शिमला । शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश से 16 शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से नवाजा जाएगा।

0
2652
सोशल मीडिया - चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला । इस बार शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश से 16 शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से नवाजा जाएगा। शिक्षा सचिव ने सूची जारी कर दी है , पांच सितम्बर को पीटरहॉफ शिमला में यह सम्मान दिया जाएगा । शिक्षा सचिव की ओर से जिन शिक्षकों को चयनित किया गया है, उनके नामों की सूची जारी कर दी गई है। इन्हें पांच सितंबर को पीटरहॉफ में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में राज्यपाल और मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित किया जाएगा। सूची में 13 शिक्षकों के नाम उनके आवेदनों के आधार पर कमेटी की ओर से तय नियमों के तहत फाइनल किए गए हैं, जबकि तीन नाम ऐसे भी हैं, जिनका सरकार की ओर से चयन किया गया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

अवार्ड पाने वाले अध्यापकों में नरेंद्र कुमार सूद प्रिंसीपल गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पोर्टमोर शिमला शामिल, दयानंद शर्मा लेक्चरर हिंदी गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गाड़ा कुफरी शिमला, राकेश कुमार वालिया लेक्चरर प्रोजेक्ट गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगली जिला कांगड़ा, हेम कुमार शर्मा डीपीई जौनजी स्कूल जिला सोलन, दयानंद ठाकुर डीपीई स्कूल खरगा जिला कुल्लू, सुनीता कुमारी टीजीटी आर्ट्स स्कूल कथेर जिला सोलन, देवदत्त शर्मा सी एंड वी सुल्तानपुर जिला सोलन, तिलक राज शर्मा सी एंड वी लंबलू जिला हमीरपुर, नर्मदा सूद पीईटी ओछघाट जिला सोलन, नरेश ठाकुर जेबीटी राजकीय प्राथमिक पाठशाला हरिपुरधार सिरमौर, विनोद कुमार जेबीटी जीसीपीएस बरोह जिला बिलासपुर, प्रोमिला देवी जेबीटी प्राथमिक पाठशाला झागरिणी जिला हमीरपुर और अंजना शर्मा प्राथमिक पाठशाला गेहड़वी जिला बिलासपुर शामिल हैं।

सरकार की ओर से चुने गए तीन शक्षकों में उत्तम सिंह हैड मास्टर धरोटधार बगसैड मंडी, देकित डोलकर प्रिंसीपल काजा व नरेंद्र कपिला लेक्चरर स्कूल धुंदन जिला सोलन शामिल हैं।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखनई शिक्षा नीति व हिमाचल प्रदेश में इसके विस्तार की संभावनाएं – देवेंद्र धर !
अगला लेखशिमला । प्रदेश विश्वविद्यालय ने पीजी डिप्लोमा कोर्स की डेटशीट जारी की ।

शिमला ! बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर लगाए आदर्श आचार संहिता...

शिमला , 19 मार्च ! बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी के द्वारा महिलाओं को हर महीने दिए जाने वाले 15 सौ रुपए की गारंटी...