होम #khabarHimachalSe के यूट्यूब चैनल पर आपका स्वागत है !
#khabarHimachalSe के यूट्यूब चैनल पर आपका स्वागत है !
-
भरमौर ! स्कूल में शिक्षकों की कमी के कारण हो रही बच्चों की पढ़ाई प्रभावित।
चम्बा ! ग्राम पंचायत बलोठ के स्कूलों में शिक्षकों की कमी के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। लंबे समय से पंचायत के विभिन्न स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती ना होने से लोग गांव छोड़कर पढ़ाई के लिए शहर की तरफ पलायन कर रहे हैं। ग्राम पंचायत प्रधान देवराज ने बताया कि पंचायत के उच्च पाठशाला ग्रोण्डी में बीते लंबे समय से स्कूल प्रभारी की तैनाती नहीं की गई है। स्कूल में हेडमास्टर का पद रिक्त होने से व्यवस्था सही नही हो पा रही है। वही अन्य शिक्षकों के पद भी नहीं भरे जा रहे हैं ,जिसके कारण विद्यार्थीयों की पढ़ाई लगातार प्रभावित हो रही है। उक्त क्षेत्र में पढ़ाई व्यवस्था को लेकर कई बार स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाई गई है लेकिन अभी तक यहां स्टाफ तैनात नही किया गया है । स्थानीय प्रतिनिधि भी जनता की मांग को लेकर कोई कार्यवाही नहीं कर पा रहे हैं।
जिसका जवाब जनता आने वाले समय में देगी उन्होंने बताया कि अगर यहां किसी शिक्षक के आर्डर जारी भी कर दिए जाते हैं तो वो जॉइनिंग नहीं करते हैं, जिससे आम जनता का मनोबल काफी गिर गया है। उन्होंने बताया कि जैसे उनको लगता है कि यहां लोग नहीं रहते हैं। शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई अधूरी रह रही है जिसे पूरा करने के लिए लोग शहर में जाकर किराए के कमरे में रहने को मजबूर हैं ।उन्होंने चेतावनी व चुनौती देकर कहते हुए सरकार से मांग की है कि जिले में सर्वे करवाया जाए जिससे यह बात स्पष्ट होगी कि केवल ग्रामीण क्षेत्रों में ही शिक्षकों की कमी है जबकि शहरी क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई समस्या स्टाफ के बारे में नहीं है। शहर के हर स्कूलों में चपरासी से लेकर स्कूल प्रभारी तक के पद भरे गए हैं, यहां तक की अगर शहर में कोई शिक्षक रिटायर होता है तो उसके स्थान पर पहले ही मिलीभक्ति से तैनाती के आर्डर जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में कई वर्षों तक खाली पदों को नहीं भरा जा रहा है, जो कि आने वाले समय में काफी चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि उनकी दूरदराज की पंचायत में ही शिक्षकों की कमी के कारण लोग अपने गांव से शहरों की ओर पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं ।अगर यही सब रहा तो पूरा गांव खाली होने में भी देर नहीं लगेगी । जिसके लिए सरकार की गैर जिम्मेदाराना रवैया जिम्मेवार होगा। पढ़ाई पूरी ना करने के कारण बच्चे कैसे आने वाले समय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करेंगे उनकी पंचायत में अभी से ही बेरोजगारी की समस्या सामने आ रही है। इसका मुख्य कारण पढ़ाई प्रभावित होना ही है।
#KhabarHimachalSe
email : [email protected]
News Portal : www.khabarhimachalse.com
Facebook Page : https://www.facebook.com/Khabar.Himachal.Shimla
YouTube : https://youtube.com/KhabarHimachalSe
"खबर हिमाचल से" को आपके स्नेह कि हमेशा जरूरत और क़द्दर रहेगी ! "Khabar Himachal Se" YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ! "Himachal.Tv" के साथ बने रहने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद !
#KhabarHimachalSe
#HimachalTv
#MeBhiPatrkar
#ShikharKiOrHimachal
"#Live News" -
चम्बा/चुराह ! उड़ते उड़ते कौवों के गिरने से हुई मौत की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल !
चम्बा/चुराह ! उड़ते उड़ते कौवों के गिरने से हुई मौत की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल !
#KhabarHimachalSe
email : [email protected]
News Portal : www.khabarhimachalse.com
Facebook Page : https://www.facebook.com/Khabar.Himachal.Shimla
YouTube : https://youtube.com/KhabarHimachalSe
"खबर हिमाचल से" को आपके स्नेह कि हमेशा जरूरत और क़द्दर रहेगी ! "Khabar Himachal Se" YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ! "Himachal.Tv" के साथ बने रहने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद !
#KhabarHimachalSe
#HimachalTv
#MeBhiPatrkar
#ShikharKiOrHimachal
"#Live News" -
"खबर हिमाचल से" के विशेष कार्यक्रम "कला वीथिका" में एंचली कलाकार जय राम व साथी कलाकार।
"खबर हिमाचल से" के विशेष कार्यक्रम "कला वीथिका" में एंचली कलाकार जय राम व साथी कलाकार।
#KhabarHimachalSe
email : [email protected]
News Portal : www.khabarhimachalse.com
Facebook Page : https://www.facebook.com/Khabar.Himachal.Shimla
YouTube : https://youtube.com/KhabarHimachalSe
"खबर हिमाचल से" को आपके स्नेह कि हमेशा जरूरत और क़द्दर रहेगी ! "Khabar Himachal Se" YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ! "Himachal.Tv" के साथ बने रहने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद !
#KhabarHimachalSe
#HimachalTv
#MeBhiPatrkar
#ShikharKiOrHimachal
"#Live News" -
चम्बा ! मैडिकल कॉलेज चम्बा के कोविड सैंटर में किया गया मॉकड्रिल का आयोजन !
चम्बा ! पंडित जवाहर लाल नेहरू मैडिकल कॉलेज चम्बा के कोविड सैंटर में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान अग्निश्मन विभाग के कर्मचारियों ने कोविड सैंटर में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को आग से बचाव के गुण सिखाए। इस दौरान आग से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया गया। वहीं यह भी जानकारी दी गई कि आग लगने के समय क्या क्या करना चाहिए ताकि आगजनी के दौरान बड़े नुक्सान से बचा जा सके। पंडित जवाहर लाल नेहरू मैडिकल कालेज चम्बा के कार्यकारी प्राचार्य डा.पंकज गुप्ता के अनुसार टी.बी. अस्पताल में चल रहे कोविड सैंटर मे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।
उन्होेने बताया कि कोविड सैंटर में आक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है जो काफी ज्वलनशील होता है तथा आग लगने का खतरा हमेशा बना रहता है। उन्होंने कहा कि अक्सर अस्पतालों मे आगजनी के मामले सामने आते रहते हैं इसलिए चम्बा मैडिकल कॉलेज में आगजनी पर नियंत्रण पाने के लिए यह मॉकड्रिल काफी महत्वपूर्ण थी। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों को बताया गया कि आग कितने प्रकार की होती है तथा इसे किस तरह से बुझाना है। डा. पंकज गुप्ता के अनुसार मैडिकल कॉलेज में आग बुझाने के यंत्र स्थापित किए गए हैं तथा इन्हें प्रयोग करने के बारे मे भी अग्निश्मन कर्मियों ने विस्तार से स्वास्थ्य कर्मियों को जानकारी दी।
#KhabarHimachalSe
email : [email protected]
News Portal : www.khabarhimachalse.com
Facebook Page : https://www.facebook.com/Khabar.Himachal.Shimla
YouTube : https://youtube.com/KhabarHimachalSe
"खबर हिमाचल से" को आपके स्नेह कि हमेशा जरूरत और क़द्दर रहेगी ! "Khabar Himachal Se" YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ! "Himachal.Tv" के साथ बने रहने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद !
#KhabarHimachalSe
#HimachalTv
#MeBhiPatrkar
#ShikharKiOrHimachal
"#Live News" -
चम्बा ! अग्निश्मन विभाग द्वारा चौगान में किया गया मॉकड्रिल का आयोजन !
चम्बा ! चम्बा ! अग्निश्मन विभाग द्वारा चम्बा के मुख्य चौगान में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। बताते चले कि इसी चौगान में अग्निश्मन विभाग के लोग तीन दिनों तक लगातार भिन्न भिन्न पंचायत के चुनिंदा प्रतिनिधियों को आग लगने,भूकम्प व अन्य आपदा से बचने के लिए मॉकड्रिल के माध्यम से जानकारी दे रहे है । तीन पंचायतों से आए प्रतिनिधि इस मॉकड्रिल से मिली जानकारी पाकर बेहद खुश है।
इन पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि अग्निश्मन विभाग द्वारा चम्बा में चलाई गई इस मॉकड्रिल से ग्रामीण लोगों को काफी लाभ पहुंचा है तथा उनको इस मॉकड्रिल से वह जानकारी हासिल हुई है जिसके बारे में उन्होंने सुना जरूर था पर प्रैक्टिकल करके पता चला कि अगर कोई इस तरह की आपदा आन पड़े तो उससे इस तरह से निपटा जा सकता है। इन लोगों का कहना है कि इस तरह के आयोजन अग्निश्मन विभाग द्वारा निरन्तर करते रहने चाहिए ताकि ग्रामीण लोगों को इसका फायदा मिल सके।
चम्बा के इस ऐतिहासिक चौगान में अग्निश्मन विभाग द्वारा की गई यह वो पहल है जिसको आज से पहले ग्रामीण लोगों को बुलाकर इस स्तर पर नहीं करवाया गया था। वंहा पहुंचे पंचायत प्रधान ने बताया कि अग्निशमन विभाग द्वारा चम्बा ने यह तीन दिवशीय मॉकड्रिल का आयोजन किया है जिसमे तीन पंचायत के लोगों को आमंत्रित किया गया है और उसमे हर पंचायत से 15-15 लोग आये हुए है। उन्होंने बताया कि किसी भी आपदा से निपटने के चम्बा अग्निश्मन विभाग द्वारा द्वारा जानकारी दी गई है और यह कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा। विभाग द्वारा चम्बा के मुख्य चौगान में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। बताते चले कि इसी चौगान में अग्निश्मन विभाग के लोग तीन दिनों तक लगातार भिन्न भिन्न पंचायत के चुनिंदा प्रतिनिधियों को आग लगने,भूकम्प व अन्य आपदा से बचने के लिए मॉकड्रिल के माध्यम से जानकारी दे रहे है । तीन पंचायतों से आए प्रतिनिधि इस मॉकड्रिल से मिली जानकारी पाकर बेहद खुश है।
इन पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि अग्निश्मन विभाग द्वारा चम्बा में चलाई गई इस मॉकड्रिल से ग्रामीण लोगों को काफी लाभ पहुंचा है तथा उनको इस मॉकड्रिल से वह जानकारी हासिल हुई है जिसके बारे में उन्होंने सुना जरूर था पर प्रैक्टिकल करके पता चला कि अगर कोई इस तरह की आपदा आन पड़े तो उससे इस तरह से निपटा जा सकता है। इन लोगों का कहना है कि इस तरह के आयोजन अग्निश्मन विभाग द्वारा निरन्तर करते रहने चाहिए ताकि ग्रामीण लोगों को इसका फायदा मिल सके।
चम्बा के इस ऐतिहासिक चौगान में अग्निश्मन विभाग द्वारा की गई यह वो पहल है जिसको आज से पहले ग्रामीण लोगों को बुलाकर इस स्तर पर नहीं करवाया गया था। वंहा पहुंचे पंचायत प्रधान ने बताया कि अग्निशमन विभाग द्वारा चम्बा ने यह तीन दिवशीय मॉकड्रिल का आयोजन किया है जिसमे तीन पंचायत के लोगों को आमंत्रित किया गया है और उसमे हर पंचायत से 15-15 लोग आये हुए है। उन्होंने बताया कि किसी भी आपदा से निपटने के चम्बा अग्निश्मन विभाग द्वारा द्वारा जानकारी दी गई है और यह कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा। -
आनी ! सनेथा गांव में ढांक से गिरी महिला, सड़क न होने के कारण पैदल पहुँचाया अस्पताल !
आनी !आनी उपमंडल के अंतर्गत दलाश में गंच्छवा के साथ लगते सनेथा गांव में अपने पशुओं के चारे के लिए दासी देवी घास काटने गई थी, जहां से वापिस आते समय महिला ढांक से नीचे गिर गई। ऊंचे ढांक से गिरने के कारण महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। गांव में सड़क सुविधा न होने के कारण महिला को कुछ लोगों की सहायता से प्राथमिक उपचार के लिए दलाश अस्पताल ले जाया गया है।ग्रामीणों का कहना है कि सड़क सुविधा न होने के कारण उन्हें बहुत मुसीबतों का सामना करना पड़ता है, मुख्य सड़क से ये जगह करीब 2 किलोमीटर दूर है। जहां पर सभी लोग सड़क सुविधा से वंचित है, गांव वासियों ने सरकार से सड़क सुविधा के लिए मांग की है।
#KhabarHimachalSe
email : [email protected]
News Portal : www.khabarhimachalse.com
Facebook Page : https://www.facebook.com/Khabar.Himachal.Shimla
YouTube : https://youtube.com/KhabarHimachalSe
"खबर हिमाचल से" को आपके स्नेह कि हमेशा जरूरत और क़द्दर रहेगी ! "Khabar Himachal Se" YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ! "Himachal.Tv" के साथ बने रहने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद !
#KhabarHimachalSe
#HimachalTv
#MeBhiPatrkar
#ShikharKiOrHimachal
"#Live News" -
चम्बा ! विधायक जियालाल कपूर ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेच का शुभारंभ !
चम्बा ! विधायक जियालाल कपूर ने ग्राम पंचायत लेच में मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का विधिवत रूप से शुभारंभ किया और मुख्य सड़क से संपर्क मार्ग लेच की आधारशिला भी रखी। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए जियालाल कपूर ने कहा की विधानसभा क्षेत्र के तहत जनजातीय और गैर जनजातीय क्षेत्रों में विभिन्न विकास कार्यों को सुनिश्चित किया जा रहा है । प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए उपयुक्त मात्रा में बजट उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेच के आरंभ होने से गैहरा, प्युहरा, थल्ली बलोठ, खुन्देल, ब्रेही इत्यादि ग्राम पंचायतों के सैकड़ों बाशिंदों को स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा उपलब्ध होगी ।
उन्होंने ये भी कहा कि लेच गांव को सड़क सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए लोक निर्माण विभाग को टोकन बजट के रूप में 15 लाख रुपयों की राशि उपलब्ध करवा दी गई है । रावी नदी पर प्रस्तावित पुल के निर्माण कार्यों के लिए दो करोड़ 57 लाख रुपए व्यय किए जा रहे हैं । उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को 31 मई तक पुल के कार्यों को पूरा करने के निर्देश भी जारी किए। जियालाल कपूर ने लेच गांव में जल्द सामुदायिक पुस्तकालय और पंचायत सभागार भवन बनाने का भरोसा भी दिलाया । उन्होंने पंचायत में 20 सोलर लाइट उपलब्ध करवाने की घोषणा भी की ।
सीवरेज सुविधा की उपलब्धता को लेकर स्थानीय पंचायत की मांग पर जियालाल कपूर ने कहा कि आने वाले समय में इस दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे । इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश गुलेरी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण संजीव महाजन, स्थानीय पंचायत प्रधान सुनीता भूषण सहित क्षेत्र के विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
#KhabarHimachalSe
email : [email protected]
News Portal : www.khabarhimachalse.com
Facebook Page : https://www.facebook.com/Khabar.Himachal.Shimla
YouTube : https://youtube.com/KhabarHimachalSe
"खबर हिमाचल से" को आपके स्नेह कि हमेशा जरूरत और क़द्दर रहेगी ! "Khabar Himachal Se" YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ! "Himachal.Tv" के साथ बने रहने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद !
#KhabarHimachalSe
#HimachalTv
#MeBhiPatrkar
#ShikharKiOrHimachal
"#Live News" -
लाहौल ! लाहौल घाटी के ओथंग गोंपा में धूमधाम से मनाया गया छेशू पर्व !
लाहौल ! जनजातीय जिला लाहौल घाटी के ओथंग गोंपा में सोमवार को छेशू पर्व धूमधाम से मनाया गया है! इस छैशू पर्व को ओथंग गोंपा के अलावा शाशुर गोंपा, करदंग गोंपा, और रिवालसर में भी को मनाया जाता है! ओथंग गोंपा में पहले छैशु पर्व नही मानते थे और नही मानने से गांव के लोग बच्चे,बुजुर्ग और जानवर आदि बीमार होना शुरू हो गए थे । फसलों को बीमारियां और सूखा पड़ना शुरू हो गया था और गांव के लोगों की परेशानी दिन प्रतिदिन बढ़ने लगी था! कुछ माह बाद उस गांव में एक( कुशोग ) एक लामा के रूप में आए! उन्हीने गांव बालो की समस्याओं का हल बताया की गोंपा में हर साल छेशू पर्व मनाओ ! लामा द्वारा विधि विधान द्वारा पूजा अर्चना करो ! तब से ओथंग गांव के लोग ओथंग गोंपा में छैशू पर्व मानना शुरू कर दिया है! तब से गांव की फसल और लोग सुख से रहने लगे!
#KhabarHimachalSe
email : [email protected]
News Portal : www.khabarhimachalse.com
Facebook Page : https://www.facebook.com/Khabar.Himachal.Shimla
YouTube : https://youtube.com/KhabarHimachalSe
"खबर हिमाचल से" को आपके स्नेह कि हमेशा जरूरत और क़द्दर रहेगी ! "Khabar Himachal Se" YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ! "Himachal.Tv" के साथ बने रहने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद !
#KhabarHimachalSe
#HimachalTv
#MeBhiPatrkar
#ShikharKiOrHimachal
"#Live News" -
चम्बा ! करिया-भड़िया पुल का एक हिस्सा भारी भरकम टिप्पर के गुजरने से हुआ क्षतिग्रस्त !
चम्बा ! मेहला विकास खंड की चार-पांच पंचायतों के लोगों की आवाजाही के लिए एनएचपीसी की ओर से रावी नदी पर निर्मित करिया-भड़िया पुल का एक हिस्सा भारी भरकम टिप्पर के गुजरने से क्षतिग्रस्त हो गया। टिप्पर को जेसीबी मशीनों के सहयोग से बड़ी मुश्किल से पुल से बाहर खींचा गया। पुल के क्षतिग्रस्त होने के सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इस दौरान टिप्पर मालिक को ग्रामीणों के गुस्से का सामना भी करना पड़ा।
इसी बीच एसडीएम सदर शिवम प्रताप सिंह व पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। एसडीएम सदर ने मौके पर ही टिप्पर को जब्त करने के साथ पुल को हुए नुक्सान की भरपाई मालिक से करवाने के निर्देश जारी कर दिए। इसके साथ ही सार्वजनिक संपत्ति को नुक्सान पहुंचाने को लेकर भी कार्रवाई करने के आदेश पुलिस को दिए गए।
#KhabarHimachalSe
email : [email protected]
News Portal : www.khabarhimachalse.com
Facebook Page : https://www.facebook.com/Khabar.Himachal.Shimla
YouTube : https://youtube.com/KhabarHimachalSe
"खबर हिमाचल से" को आपके स्नेह कि हमेशा जरूरत और क़द्दर रहेगी ! "Khabar Himachal Se" YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ! "Himachal.Tv" के साथ बने रहने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद !
#KhabarHimachalSe
#HimachalTv
#MeBhiPatrkar
#ShikharKiOrHimachal
"#Live News" -
विशेष कार्यक्रम "जयोतिष वीथिका" में पंडित रामेश्वर शर्मा द्वारा प्रारंभिक ज्योतिष ज्ञान !
"खबर हिमाचल से" के विशेष कार्यक्रम "जयोतिष वीथिका" में पंडित रामेश्वर शर्मा द्वारा प्रारंभिक ज्योतिष ज्ञान !
#KhabarHimachalSe
email : [email protected]
News Portal : www.khabarhimachalse.com
Facebook Page : https://www.facebook.com/Khabar.Himachal.Shimla
YouTube : https://youtube.com/KhabarHimachalSe
"खबर हिमाचल से" को आपके स्नेह कि हमेशा जरूरत और क़द्दर रहेगी ! "Khabar Himachal Se" YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ! "Himachal.Tv" के साथ बने रहने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद !
#KhabarHimachalSe
#HimachalTv
#MeBhiPatrkar
#ShikharKiOrHimachal
"#Live News" -
चम्बा ! अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चम्बा ने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन !
चम्बा ! अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चम्बा ने शनिवार को जिले के समस्त कॉलेज में चल रही समस्याओं को लेकर उपायुक्त चम्बा के माध्यम से प्रदेश मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठन के इन छात्रों का कहना है कि कॉलेज तो खुल चुके है पर इन कॉलेज में पढ़ाने वाले प्रोफेसर नहीं है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला चम्बा के संयोजक अभिलाष शर्मा ने बताया कि जिले के राजकीय महाविद्यालय लिल्ल कोठी, भरमौर, सलूणी तेलका, तीसा, व भलेई में चल रहे कॉलेज में प्रध्यापकों के खाली पड़े पदों को जल्द से भरा जाए ,वंही उन्होंने यह भी कहा कि राजकीय महाविद्यालय तेलका, भलेई, लिल्ल कोठी, व भरमौर, के भवनों के निर्माण को जल्द से शुरू करवाया जाये। वंही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला चम्बा के संयोजक अभिलाष शर्मा ने बताया कि चम्बा में कॉलेज में भी एमकॉम की परीक्षाओं को भी जल्द से शुरू किया जाये। डीसी चम्बा को ज्ञापन सौंपने के बाद एबीवीपी छात्र संगठन के संयोजक अभिलाष शर्मा ने बताया कि हमने प्रदेश सरकार को यह भी चेता दिया है कि जल्द से जल्द छात्रों की इन समस्याओं को नहीं सुधारा गया तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन भी कर सकता है और इन सब की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की ही होगी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संयोजक अभिलाष शर्मा ने बताया कि क्रोना काल के बाद काफी लम्बे समय कॉलेज खुले है पर देखने को मिल रहा है कि कॉलेज की हालत काफी खस्ता हो चुकी है। उन्होंने बताया कि राजकीय महाविद्यालय लिलकोठी की बात करे तो इस कॉलेज में एक भी प्राध्यापक नहीं है,मात्र क्लर्को के सरे ही पूरे का पूरा महाविद्यालय चल रहा है। वंही उन्होंने जनजातीय क्षेत्र भरमौर राजकीय महाविद्यालय की बात को दोहराते हुए बताया कि इस कॉलेज के बच्चे अपना खुद का कॉलेज भवन नहीं होने पर पेड़ों के नीचे पढाई करने को मजबूर है। उन्होंने यह भी बताया कि राजकीय महाविद्यालय भरमौर,तेलका,और भलेई कॉलेज तो चला दिए गए है पर उनके पास अपना कोई स्थाई कैंपस नहीं है। उन्होंने बताया कि जिले में कल रहे जितने भी कॉलेज संसथान है उनकी हालत बिलकुल चरमरा चुकी है। इसी के चलते आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला इकाई ने उपायुक्त चम्बा के माध्यम से प्रदेश मुखयमंत्री को ज्ञापन सौंपा है। और इसमें साफ तौर से लिखा गया है कि प्रदेश सरकार छात्र हित में ली गई मांगो को तुरन्त कोई करवाई नहीं करती है तो हमारा छात्र सांगठनिक उग्र आंदोलन करेगा और इन सब की जिम्मेदारी कूद प्रदेश सरकार की होगी।
इस संधर्व में हमारी मीडिया की टीम ने उपयुक्त चम्बा से बात की तो उन्होंने बताया कि कुछ छात्र मिले थे और उन्होंने हमे एक ज्ञापन दिया है। उन्होंने बताया कि जिस तरह से लिल्ल कॉलेज में जंहा पर अद्यापकों का इशू है,और भरमौर है जंहा पर कॉलेज का भवन बन रहा है,इस तरह के कुछ मुश्किलों को इन छात्रों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया है तो यह सारी बाते जिला प्रशासन सरकार तक पहुंचा देंगे। उपायुक्त चम्बा दुनीचंद राणा ने बताया कि उन्होंने कल ही खासकर जो लिल्ल कॉलेज में जो अद्यापको का इशू शिक्षा सचिव से बात की है,और उन्होंने मुझे अश्वस्थ करवाया कि जल्द से जल्द खली पड़े प्राध्यापकों के पदों को भरेंगे ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो। मीडिया ने उनसे पूछा कि जनजातीय क्षेत्र भरमौर में कॉलेज के बच्चे भवन नहीं होने पर पेड़ के नीचे पढ़ाई करने को मजबूर है तो उसका उत्तर देते हुए उपायुक्त चम्बा डीसी चम्बा ने बताया कि अगर ऐसी बात है तो जिला प्रशासन कंही न कंही साथ लगते किसी सरकारी भवन में टेम्परेरी कॉलेज की क्लासो को चलाएंगे जबतक उनका खुद का कॉलेज नहीं बन जाता है। और सरकार इसके लिए प्रयासरत रहेगी।
#KhabarHimachalSe
email : [email protected]
News Portal : www.khabarhimachalse.com
Facebook Page : https://www.facebook.com/Khabar.Himachal.Shimla
YouTube : https://youtube.com/KhabarHimachalSe
"खबर हिमाचल से" को आपके स्नेह कि हमेशा जरूरत और क़द्दर रहेगी ! "Khabar Himachal Se" YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ! "Himachal.Tv" के साथ बने रहने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद !
#KhabarHimachalSe
#HimachalTv
#MeBhiPatrkar
#ShikharKiOrHimachal
"#Live News" -
लाहौल ! मुख्य सचिव अनिल खाची ने खंगसर घाटी के स्नो फेस्टिवल में की शिरकत !
लाहौल ! जनजातीय जिला लाहौल के खंगसर घाटी के स्नो फेस्टिवल में बतौर मुख्यातिथि हिमाचल के मुख्य सचिव अनिल खाची ने शिरकत की । वहीं इस दौरान खंगसर गांव के ठाकुर की महल के 108 कमरे वाली ,महल में पूजा अर्चना भी की, ठाकुर की महल में मुख्य सचिव अनिल खाची ने पुराने कल्चर ठाकुरों की पुरानी परंपराओं और उस जमाने में युद्ध में होने वाले अस्त्र शस्त्र को गौर से देखा और कहा, कि ऐसा महल अब शायद कहीं देखने को मिलेगा। यह महल एक भूल भूल्या महल है।यहाँ कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया, कोरोना के बीच जिन्होंने घर घर जाकर बच्चों को पढ़ाया क्योंकि यहाँ ऑनलाइन पढ़ाई नही हो रही थी। वहीं स्कूल से हिंदी की अध्यापिका अनीता देवी ने घर घर जाकर प्रश्न पत्र बच्चों को दिये और मेह की अध्यापिका छेरिंग डोलमा ने बच्चों को घर घर जाकर पढ़ाने की कोशिस की और साथ में कवारिंग गावं के 16 सदस्यों को होम स्टे की सर्टिफिकेट भी वितरित किए।
#KhabarHimachalSe
email : [email protected]
News Portal : www.khabarhimachalse.com
Facebook Page : https://www.facebook.com/Khabar.Himachal.Shimla
YouTube : https://youtube.com/KhabarHimachalSe
"खबर हिमाचल से" को आपके स्नेह कि हमेशा जरूरत और क़द्दर रहेगी ! "Khabar Himachal Se" YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ! "Himachal.Tv" के साथ बने रहने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद !
#KhabarHimachalSe
#HimachalTv
#MeBhiPatrkar
#ShikharKiOrHimachal
"#Live News" -
भाव बोध,राजनीति के खट्टे मीठे अनुभव व मधुर संबंध भरी संवेदनाओं की कवितायें - शांता कुमार !
"खबर हिमाचल से" के विशेष कार्यक्रम साहित्य वीथिका में भाव बोध,राजनीति के खट्टे मीठे अनुभव व मधुर संबंध भरी संवेदनाओं की कवितायें - शांता कुमार !
#KhabarHimachalSe
email : [email protected]
News Portal : www.khabarhimachalse.com
Facebook Page : https://www.facebook.com/Khabar.Himachal.Shimla
YouTube : https://youtube.com/KhabarHimachalSe
"खबर हिमाचल से" को आपके स्नेह कि हमेशा जरूरत और क़द्दर रहेगी ! "Khabar Himachal Se" YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ! "Himachal.Tv" के साथ बने रहने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद !
#KhabarHimachalSe
#HimachalTv
#MeBhiPatrkar
#ShikharKiOrHimachal
"#Live News" -
चम्बा ! सलूणी बाजार में बढ़ रही पार्किंग की समस्या !
चम्बा ! जिला के विधानसभा क्षेत्र डलहौजी के सलूणी बाजार में पार्किंग की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। यहां वाहनो के लिए पार्किंग ना होने की वजह से अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है जिससे लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है । यहां पर बाजार होने की वजह से अक्सर लोग बेतरतीब ढंग से सड़क के किनारे पर वाहन खड़े कर देते हैं जिससे यहां हमेशा ही दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। किसी ने भी अगर बाजार में सामान खरीदने के लिए आना हो तो उसे हमेशा ही वाहन को गलत स्थान पर खड़े करना पड़ता है और अक्सर पुलिस उनके चालान काट देती है जिसकी वजह से इन्हें और भी नुकसान झेलना पड़ता है। कई बार लोगों ने प्रशासन, सरकार और पंचायत प्रतिनिधियों से यहां एक पार्किंग बनाने की गुहार लगाई थी लेकिन अभी तक यहां पर किसी भी प्रकार की पार्किंग की योजना नहीं बनाई गई। जिसकी वजह से आए दिन लोगों को यहां यह दिक्कत झेलनी पड़ रही है।
यहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि सलूणी बाजार में वाहनों को पार्किंग करने के लिए जगह ना होने की वजह से यहां अक्सर यातायात अवरुद्ध होता है । उन्होंने बताया कि जब भी बाजार से सामान खरीदना हो तो उन्हें गाड़ी खड़ी करने में दिक्कत होती है और गलती से अगर गाड़ी खड़ी कर दी तो पुलिस द्वारा उनके वाहन के चालान काट दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि कई बार उन्होंने यहां के राजनेताओं से बाजार में वाहन पार्किंग की व्यवस्था करने की गुहार लगाई लेकिन अभी तक उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया। उन्होंने एक बार फिर सरकार से आग्रह किया है कि यहां बाजार में एक पार्किंग स्थल बनाया जाए ताकि वह बिना झिझक अपनी गाड़ी वहां पर खड़ी करें और उन्हें किसी तरह की दिक्कत भी ना हो।
#KhabarHimachalSe
email : [email protected]
News Portal : www.khabarhimachalse.com
Facebook Page : https://www.facebook.com/Khabar.Himachal.Shimla
YouTube : https://youtube.com/KhabarHimachalSe
"खबर हिमाचल से" को आपके स्नेह कि हमेशा जरूरत और क़द्दर रहेगी ! "Khabar Himachal Se" YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ! "Himachal.Tv" के साथ बने रहने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद !
#KhabarHimachalSe
#HimachalTv
#MeBhiPatrkar
#ShikharKiOrHimachal
"#Live News" -
"खबर हिमाचल से" के कला वीथिका में चम्बा के लोकगायक कुशल धवल !
"खबर हिमाचल से" के कला वीथिका में चम्बा के लोकगायक कुशल धवल !
#KhabarHimachalSe
email : [email protected]
News Portal : www.khabarhimachalse.com
Facebook Page : https://www.facebook.com/Khabar.Himachal.Shimla
YouTube : https://youtube.com/KhabarHimachalSe
"खबर हिमाचल से" को आपके स्नेह कि हमेशा जरूरत और क़द्दर रहेगी ! "Khabar Himachal Se" YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ! "Himachal.Tv" के साथ बने रहने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद !
#KhabarHimachalSe
#HimachalTv
#MeBhiPatrkar
#ShikharKiOrHimachal
"#Live News" -
चम्बा ! अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री ने की एक प्रैस वार्ता !
चम्बा ! अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री ने की एक प्रैस वार्ता !
चम्बा ! अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री ने आज एक प्रैस वार्ता की और बताया कि अपने राष्ट्र में अराजकता फैलाने वालों तत्वों को बेनकाब करेगी। उन्होंने कहा कि हमारा देश हिन्दू राष्ट्र के नाम से भले ही जाना जाता है पर इसी अपने देश में हर धर्म के लोग बड़े ही सदभाव से रहते है पर कुछ एक लोग अपने ही देश की मिट्टी में जन्मे अपने ही देश की बढ़ती लोकप्रियता को धूमिल करने में जुटे हुए है और शरारती तत्वों को बेनकाब करना ही हमारा मकसद होगा।
यह अप्रोक्त शब्द इन्होंने आज चम्बा के सर्किट हाउस में एक पत्रकार वार्ता में व्यक्त किए।
इस मोके पर उन्होंने कहा कि अपने देश में इन कुरीतियों को फैलाने वाले लोगों को हमारे समाज के लोग पहचान नहीं पा रहे है। उन्होंने बताया कि जब हम लोग इनके असली चेहरों को समाज के सामने लाएंगे कि यही वह लोग है जो अपने राष्ट्र की अखंडता को तोड़ने पर लगे हुए है,लोग उनको पहचानेंगे की चंद मुट्ठी भर के यह लोग विदेशी ताकतों और उनके द्वारा दी गई फंडिंग के माध्यम तोड़ने में लगे हुए है।
उन्होंने कहा कि देखा जाये तो वह लोग भी अपने ही देश के है और ऐसा भी नहीं है कि हम उनको भी ऐसा न करने के लिए समझायेंगे वह न समझे वह ऐसा भी नहीं है वह जरूर इस बात को समझेंगे।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से अपने भारत में कोविड काल की परस्थिति के अंदर पूरी दुनिया में भारत ने वासुदेव कयूम्ब्कम की जो बात है उसको चरित्राथ किया वह एक मिसाल है
पर कुछ छवन धरी इस देश को यह कहकर तोड़ने की चेस्टा कर रहे है कि कभी लोक तंत्र खतरे में है,कभी सम्विधान खतरे में है कभी आजादी का ढोंग रचाकर केम्पसो के अंदर एक मोहल को खराब करने की कोशिश कर रहे है उनको अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सबके सामने बेनकाव करेगी।
चम्बा जिले के जनजातिये क्षेत्र पांगी घाटी से अपनी पढाई को ऊंचे स्तर तक ले जाने की मंशा लिए जीत सिंह ने कहा कि आज मुझे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री का दायत्व जो हमारे जिले को सम्मान के रूप में दिया है। पर कुछ ऐसे लोग जिनको यह सब देखकर अच्छा नहीं लगा और वही लोग अन्य लोगों को भर्मित कर रहे थे की यंहा पर किसी को कोई एक्सपोजर नहीं मिलता है।उन्होंने कहा कि चम्बा जैसे पिछड़े क्षेत्र से पढ़ाई करने वाले भोले भाले लोगों को यह शरारती तत्व बरगलाकर कुरीतियों में धकेलते है उनका काम सिर्फ यही है पर हम उनको समाज के सामने जरूर लाएंगे ।
#KhabarHimachalSe
email : [email protected]
News Portal : www.khabarhimachalse.com
Facebook Page : https://www.facebook.com/Khabar.Himachal.Shimla
YouTube : https://youtube.com/KhabarHimachalSe
"खबर हिमाचल से" को आपके स्नेह कि हमेशा जरूरत और क़द्दर रहेगी ! "Khabar Himachal Se" YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ! "Himachal.Tv" के साथ बने रहने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद !
#KhabarHimachalSe
#HimachalTv
#MeBhiPatrkar
#ShikharKiOrHimachal
"#Live News" -
चम्बा ! तीन मंजिला भवन की पहली मंजिल में भड़की आग !
चम्बा ! तीन मंजिला भवन की पहली मंजिल में भड़की आग !
#KhabarHimachalSe
email : [email protected]
News Portal : www.khabarhimachalse.com
Facebook Page : https://www.facebook.com/Khabar.Himachal.Shimla
YouTube : https://youtube.com/KhabarHimachalSe
"खबर हिमाचल से" को आपके स्नेह कि हमेशा जरूरत और क़द्दर रहेगी ! "Khabar Himachal Se" YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ! "Himachal.Tv" के साथ बने रहने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद !
#KhabarHimachalSe
#HimachalTv
#MeBhiPatrkar
#ShikharKiOrHimachal
"#Live News" -
चम्बा ! एक साल से पढ़ाई नहीं कर पाए ब्लौठ पंचायत के नौनिहाल !
चम्बा ! इंटरनेट की दुनिया में तेजी से आगे बढ़ रही सुविधा से वंचित हिमाचल प्रदेश के जिला चम्बा कि दूरदराज की पंचायत बलौठ काफी परेशान है। जिले से लेकर देश में क्या हो रहा है इस पंचायत के ग्रामीणों को कोई जानकारी नहीं मिल पाती है। यहां दूरसंचार की सुविधा ना होने का खामियाजा बच्चे से लेकर बूढ़े तक भुगत रहे हैं। पंचायत प्रतिनिधि कई बार सरकार से न्याय की गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई।
बीते 1 वर्ष से कोरोना के कारण बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। पंचायत के प्रधान देवराज ने गुहार लगाई है कि पंचायत में दूरसंचार की व्यवस्था की जाए ताकि लोगों को परेशानी ना हो। सरकार ने स्कूल बंद होने के बाद ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था तो कर दी लेकिन पंचायत के बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पाए। बच्चों को दूरदराज की पहाड़ियों पर चढ़कर सिग्नल ढूंढना पड़ता है जिससे थोड़ी बहुत पढ़ाई कर पा रहे हैं लेकिन अधिकतर बच्चों के पास मोबाइल होने के बावजूद भी सुविधा नहीं मिल पाई है।
पंचायत में कई बार तो तीसरे से चौथे दिन ही जिले में हो रही गतिविधि की जानकारी मिल पाती है वहीं अगर कोई बीमार हो जाए तो एंबुलेंस को कॉल करने के लिए भी परेशानी झेलनी पड़ती है। लोगों ने बताया कि क्षेत्र की पंचायत का संसदीय क्षेत्र मंडी होने के कारण यहाँ ध्यान नहीं दिया जाता है जिससे यहां लोग लगातार पिछड़ रहे हैं।
#KhabarHimachalSe
email : [email protected]
News Portal : www.khabarhimachalse.com
Facebook Page : https://www.facebook.com/Khabar.Himachal.Shimla
YouTube : https://youtube.com/KhabarHimachalSe
"खबर हिमाचल से" को आपके स्नेह कि हमेशा जरूरत और क़द्दर रहेगी ! "Khabar Himachal Se" YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ! "Himachal.Tv" के साथ बने रहने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद !
#KhabarHimachalSe
#HimachalTv
#MeBhiPatrkar
#ShikharKiOrHimachal
"#Live News" -
चम्बा ! बदहाली के आंसू बहा रहा विधानसभा क्षेत्र डलहौजी और चुराह को जोड़ने वाला कोटी पुल !
चम्बा ! चम्बा जिला के विधानसभा क्षेत्र डलहौजी और चुराह को जोड़ने वाला कोटी पुल अपनी बदहाली के आंसू बहा रहा है। 1994 में बना यह पुल जिस पर रोजाना सैकड़ों हल्के व भारी वाहन गुजरते हैं वहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। जब यह पुल बन रहा था उस समय भी इस पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ था जिससे काफी जानमाल का नुक्सान हुआ था। इसी पुल पर एक फिल्म की शूटिंग भी हुई है। हालांकि कई बार लोगों ने इस पुल की दुर्दशा के बारे में विभाग को भी मौखिक रूप से जानकारी दी है और विभाग द्वारा यहां पर पुल क्षतिग्रस्त हुआ है और कार्य चल रहा है भारी वाहनों का आना-जाना वर्जित है इस तरह के साइन बोर्ड तो लगा दिए लेकिन इसका स्थाई समाधान नहीं किया गया।
जिसकी वजह से इस पुल पर हमेशा ही दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। जब भी कोई वाहन इस पुल के ऊपर से गुजरता है तो यह पूरी तरह से हिलता है जिससे लोगों के दिलों की धड़कन और भी बढ़ जाती हैं। रात के समय अक्सर भारी वाहन भी काफी भारी सामान लेकर इस से गुजरते हैं इससे धीरे-धीरे यह पुल और भी क्षतिग्रस्त हो रहा है अगर समय रहते इस पुल की और ध्यान नहीं दिया गया तो 1994 में बना यह 120 मीटर का पुल कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकता है और इससे जानमाल का भी नुक्सान हो सकता है।
यहां सफर कर रहे वाहन चालको ने बताया कि कोटी पुल की हालत काफी खस्ता है जब इस पर भारी वाहन गुजरते हैं तो यह पूरी तरह से हिलता है। इस पुल का फर्श जगह-जगह से टूट चुका है। उन्होंने बताया कि उन्होंने विभाग से भी मौखिक रूप से इसके बारे में जानकारी दी लेकिन अभी तक इस समस्या का हल नहीं हो पाया। उन्होंने विभाग से एक बार फिर आग्रह किया है कि इस पुल को या तो ठीक करवाया जाए या इसके स्थान पर एक नया पुल बनाया जाए ताकि लोगों को किसी तरह का कोई खतरा ना हो।
#KhabarHimachalSe
email : [email protected]
News Portal : www.khabarhimachalse.com
Facebook Page : https://www.facebook.com/Khabar.Himachal.Shimla
YouTube : https://youtube.com/KhabarHimachalSe
"खबर हिमाचल से" को आपके स्नेह कि हमेशा जरूरत और क़द्दर रहेगी ! "Khabar Himachal Se" YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ! "Himachal.Tv" के साथ बने रहने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद !
#KhabarHimachalSe
#HimachalTv
#MeBhiPatrkar
#ShikharKiOrHimachal
"#Live News" -
चम्बा ! आंगनवाडी व मजदूर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को प्रेषित किया ज्ञापन !
चम्बा ! हिमाचल प्रदेश आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ चम्बा संबंधित भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने आंगनवाड़ी केंद्रों में बुनियादी सुविधाओं मांगों को लेकर सहायक आयुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन प्रेषित किया। प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री सरवन कुमार ने की। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजें ज्ञापन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग को प्रमुखता से उठाया है।
इसके साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को अठारह हज़ार और कार्यकर्ताओं को नौ हजार मासिक मानदेय निर्धारित करने का जिक्र भी किया है। उन्होंने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों को मिनी प्राथमिक पाठशाला में तब्दील कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को प्री प्राइमरी टीचर और सहायिका को प्री प्राइमरी असिस्टेंट टीचर घोषित करने का जिक्र भी किया है।
उन्होंने साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के लिए भी भविष्य निधि, पेंशन, ग्रेजुएटी और सरकारी कर्मचारी की तर्ज पर ईएल व सीएल अवकाश प्रदान करने की मांग की है। इस मौके पर संघ की पदाधिकारियों के अलावा काफी तादाद में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व वर्कर मौजूद रही।
#KhabarHimachalSe
email : [email protected]
News Portal : www.khabarhimachalse.com
Facebook Page : https://www.facebook.com/Khabar.Himachal.Shimla
YouTube : https://youtube.com/KhabarHimachalSe
"खबर हिमाचल से" को आपके स्नेह कि हमेशा जरूरत और क़द्दर रहेगी ! "Khabar Himachal Se" YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ! "Himachal.Tv" के साथ बने रहने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद !
#KhabarHimachalSe
#HimachalTv
#MeBhiPatrkar
#ShikharKiOrHimachal
"#Live News" -
साहित्य वीथिका में श्रमिक वर्ग, शोषितों और मध्यवर्ग के संघर्ष की कविताएँ - दीप्ति सारस्वत प्रतिमा !
"खबर हिमाचल से" के साहित्य वीथिका में श्रमिक वर्ग, शोषितों और मध्यवर्ग के संघर्ष की कविताएँ - दीप्ति सारस्वत प्रतिमा !
#KhabarHimachalSe
email : [email protected]
News Portal : www.khabarhimachalse.com
Facebook Page : https://www.facebook.com/Khabar.Himachal.Shimla
YouTube : https://youtube.com/KhabarHimachalSe
"खबर हिमाचल से" को आपके स्नेह कि हमेशा जरूरत और क़द्दर रहेगी ! "Khabar Himachal Se" YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ! "Himachal.Tv" के साथ बने रहने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद !
#KhabarHimachalSe
#HimachalTv
#MeBhiPatrkar
#ShikharKiOrHimachal
"#Live News" -
चम्बा ! चम्बा जिला में निर्मित होने वाले सभी अस्पताल भवनों को बनाया जाए भूकंप रोधी !
चम्बा ! उपायुक्त डीसी राणा ने कहा कि चम्बा जिला में निर्मित होने वाले सभी अस्पताल भवनों को पूरी तरह से भूकंप रोधी बनाने की दिशा में गंभीरता बरतते हुए कार्य किया जाना सुनिश्चित बनाया जाए। उन्होंने ये बात आज उपायुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित जिला आपदा प्रबंधन आथॉरिटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में जो अस्पताल भवन कई दशक पूर्व बने हैं उनकी क्षमता का भी आकलन किया जाए ताकि उन्हें भी भूकंप की तीव्रता के लिए रेट्रोफिटिंग तकनीक के माध्यम से पुष्ट बनाया जा सके।
उपायुक्त ने यह भी कहा कि राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन परिसर के समीप हेलीपैड निर्माण की संभावनाएं भी तलाशी जाएं ताकि आपदा की स्थिति में इस हेलीपैड का उपयोग किया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि भूकंप जैसी त्रासदी की सूरत में चौगान मैदान राहत शिविर के रूप में उपयोग हो सकता है। ऐसे में चौगान में भी हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए व्यवस्था रहनी चाहिए। इसके लिए वर्तमान में जो भी अवरोध हैं उन्हें हटाया जा सकता है। उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान समय में ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़े व्यवसायिक निर्माण हुए हैं या हो रहे हैं। इन निर्माण कार्यों में भूकंप को झेलने के लिए जो मानक तय किए गए हैं उन्हें अपनाया जा रहा है या नहीं इस पर भी निगरानी रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्र के एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया जाएगा जो समय-समय पर निर्माण कार्य की जांच करके यह सुनिश्चित बनाएगी कि निर्माण कार्य मानकों के अनुरूप किया जा रहा है।
उपायुक्त ने अग्निशमन विभाग को भी यह निर्देश दिए कि विभाग अस्पतालों के अलावा अन्य विभागीय भवनों की जांच करके तय करे कि आग लगने की घटना होने की सूरत में क्या पर्याप्त व्यवस्था मौजूद है या नहीं। उपायुक्त ने कहा कि चंबा शहर की सीवरेज व्यवस्था दशकों पुरानी है। जल शक्ति विभाग सीवरेज व्यवस्था के चरणबद्ध तरीके से पुनरुद्धार करने की योजना तैयार करे।
इस बारे उपाण्डाल दण्डा अधिकारी सीवम प्रताप सिंह ने बताया कि हमारा चम्बा जिला भूकंप के नजरिये से सम्वेदन शील है और आलमोस्ट यह जिला अर्थ जॉन के हिसाब से पांचवे नंबर में आता है। उन्होंने बताया कि इसका सीधा सीधा तातपर्य यह है की इस जिले में आने वाले भूकंप से काफी खतरा है। उन्होंने बताया कि अगर हम कुछ समय पहले की बात करे तो चम्बा जिले में चार से पांच भूकंप जिनकी तीव्रता चार से पांच डिग्री डिग्री तक रही है आ चुके है। उन्होंने यह भी बताया कि भूकंप के बचाव के लिए हमे पहले से ही उस तरह की इमारतों का निर्माण करना होगा। उन्होंने बताया कि हम हर पंचायत स्तर पर 15 ऐसे वालंटियर तैयार कर रहे है जिसके बारे में उनको सब जानकारी होगी जिसकी की ट्रेंनिग चल रही है। और ऐसे में हो वही लोग ऐसे उस हालत को संभालेंगे।
#KhabarHimachalSe
email : [email protected]
News Portal : www.khabarhimachalse.com
Facebook Page : https://www.facebook.com/Khabar.Himachal.Shimla
YouTube : https://youtube.com/KhabarHimachalSe
"खबर हिमाचल से" को आपके स्नेह कि हमेशा जरूरत और क़द्दर रहेगी ! "Khabar Himachal Se" YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ! "Himachal.Tv" के साथ बने रहने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद !
#KhabarHimachalSe
#HimachalTv
#MeBhiPatrkar
#ShikharKiOrHimachal
"#Live News" -
चम्बा ! किन्नर समुदाय से परेशान कई मुहल्ले की महिलाओं ने सौंपा अतिरिक्त जिला उपायुक्त को ज्ञापन !
चम्बा ! चम्बा में किन्नर समुदाय से परेशान कई मुहल्ले की महिलाओं ने अतिरिक्त जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। दिए गए इस ज्ञापन मे महिलाओं ने जिला प्रशासन से शिकायत कि है कि जब कभी किसी के घर में कोई खुशी का मोका होता है तो किन्नर समुदाय के लोग उनके घरों में चले आते है जोकि पुरानी मान्यता के अनुसार ठीक है पर यह किन्नर समाज के लोग उनसे भारी भरकम राशि की मांग करते है और यह लोग 21,31और 51, हज़ार रुपए तक उनसे मांगी जाती है। इन महिलाओं ने बताया कि अगर उनकी इच्छा अनुसार उनको पैसे नहीं दिए जाते है तो यह लोग अश्लील हरकते करने के साथ साथ उस परिवार को बददुआ देते है। इन लोगों ने जिला प्रशासन से इस समस्या को हल किए जाने की मांग की है।
अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में अपना ज्ञापन देती यह वह महिलाये है जोकि चम्बा में रह रहे किन्नर समुदाय समाज से बेहद खफा है। इन महिलाओं ने अपना ज्ञापन देने के बाद बताया कि किसी भी खुशी के मोके पर यह किन्नर समुदाय के लोग हमारे घरों में आते है और भरकम पैसों की मांग करते है। इस महिला ने बताया कि मेरे बेटे के घर में लड़का पैदा हुआ वह भी सजेरियन से उसमे बहुत सारा पैसा लगा। इस महिला ने बताया कि इस खबर का जैसे ही इन लोगों को पता चला वह तुरंत हमारे यंहा आये और बहुत सारे पैसे मांगने लगे। जबकि मेरे बेटे की कमाई महीने की 45 सौ रूपये है। फिर भी मेरे बेटे ने कंही से पैसे ब्याज पर उठाकर इन लोगों को दिए। इस महिला ने बताया कि अगर पैसे नहीं देते है तो यह लोग अश्लील हरकते करने के साथ साथ उस परिवार को बददुआ देते है। इसलिए हम सभी महिलाएं डीसी से मिलकर यह शिकायत करने आई थी। उन्होंने इस मसले को लेकर एसएचओ से मिलने को कहा। इस महिला ने बताया कि अगर थोड़े पैसे मांगते है तो हम लोग देने को तैयार है।
#KhabarHimachalSe
email : [email protected]
News Portal : www.khabarhimachalse.com
Facebook Page : https://www.facebook.com/Khabar.Himachal.Shimla
YouTube : https://youtube.com/KhabarHimachalSe
"खबर हिमाचल से" को आपके स्नेह कि हमेशा जरूरत और क़द्दर रहेगी ! "Khabar Himachal Se" YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ! "Himachal.Tv" के साथ बने रहने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद !
#KhabarHimachalSe
#HimachalTv
#MeBhiPatrkar
#ShikharKiOrHimachal
"#Live News" -
"खबर हिमाचल से" के कला वीथिका में जय प्रकाश शर्मा केलांग की प्रस्तुति !
"खबर हिमाचल से" के कला वीथिका में जय प्रकाश शर्मा केलांग की प्रस्तुति !
#KhabarHimachalSe
email : [email protected]
News Portal : www.khabarhimachalse.com
Facebook Page : https://www.facebook.com/Khabar.Himachal.Shimla
YouTube : https://youtube.com/KhabarHimachalSe
"खबर हिमाचल से" को आपके स्नेह कि हमेशा जरूरत और क़द्दर रहेगी ! "Khabar Himachal Se" YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ! "Himachal.Tv" के साथ बने रहने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद !
#KhabarHimachalSe
#HimachalTv
#MeBhiPatrkar
#ShikharKiOrHimachal
"#Live News" -
चम्बा ! ब्लास्टिंग में भारी भरकम चटान गिरने से चम्बा होली मार्ग हुआ अबरुद्ध !
चम्बा ! पिछले कल दोपहर को चंबा से जनजातीय क्षेत्र होली को जाने वाला मार्ग गरोला के पास ब्लास्टिंग की वजह से अवरुद्ध हो गया। जिस कारण दोनों तरफ से आने जाने वाले सभी यात्री बीच मे ही फस गए। सड़क के बीच गिरी भारी भरकम चट्टान इतनी कर बड़ी थी कि उसने सारी सड़क को अपने आगोश में ले रखा था। तस्वीरों में साफ तौर से देखा जा सकता है कि सड़क में गिरी भारी भरकम चट्टान ने सारा रास्ता रोका हुआ था जिस कारण कोई भी व्यक्ति इस पार से उस पार नहीं आ जा सकता था। हालंकि लोक निर्माण विभाग को जैसे ही इस रास्ते के बन्द होने की खबर चली विभाग के लोग तुरन्त उस जगह पहुंच गए जिस जगह से ब्लास्टिंग के बाद रास्ता बन्द हुआ था। रास्ता खुलवाने के लिए विभाग की टीम के साथ ठेकेदार के लोग भी इस बड़ी चट्टान को हटाने में लगे रहे पर पहाड़ी से गिरी चट्टान इतनी कर बड़ी थी कि टस से मस नहीं हो पा रही थी। अपने अपने काम की और जाने वाले यात्रियों को कई घंटो का इंतजार करना पड़ा उसके बाद उतना ही रास्ता खुल पाया जिससे लोगो बस अदला बदली कर के आ जा सके। रास्ता बंद होने से परेशान इन राहगीरों ने विभाग और ठेकेदार को इसका जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि विभाग को चाहिए कि रोड में ब्लास्टिंग का कोई समय निर्धारित होना चाहिए और उसकी लोगों को खबर करनी चाहिए ताकि लोग उस हिसाब से अपने किसी जरूरी काम को लेकर घर से निकल सके।
वैसे देखने वाली बात इसमें यह भी थी कि चंबा होली मार्ग वैसे भी व्यस्त रोड की गनना में इसलिए भी आता है क्योंकि जनजातीय क्षेत्र में बहुत बड़े बिजली के पावर हाउस बने तथा इस रास्ते पर अवाजाई निरन्तर चली ही रहती है और हुई एस ब्लास्टिंग के समय कोई गाड़ी या कोई व्यक्ति नहीं आ जा रहे थे अन्यथा बहुत बड़ी अनहोनी भी घटित हो सकती थी।
#KhabarHimachalSe
email : [email protected]
News Portal : www.khabarhimachalse.com
Facebook Page : https://www.facebook.com/Khabar.Himachal.Shimla
YouTube : https://youtube.com/KhabarHimachalSe
"खबर हिमाचल से" को आपके स्नेह कि हमेशा जरूरत और क़द्दर रहेगी ! "Khabar Himachal Se" YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ! "Himachal.Tv" के साथ बने रहने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद !
#KhabarHimachalSe
#HimachalTv
#MeBhiPatrkar
#ShikharKiOrHimachal
"#Live News" -
चम्बा ! 17 फ़रवरी तक चलेगा सड़क सुरक्षा अभियान !
चम्बा ! 17 फ़रवरी तक चलने वाले सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत पुलिस जहां लोगों को सड़क सुरक्षा के नियम बता रही है तो वहीं उन मनचलों को सबक सिखाने के लिए अब जगह जगह पर सपिडो मीटर लगाकर नाके बंदी में जुट गई है जोकि पुलिस को ठेंगा दिखाकर फुर्र से उड़ जाते है। पुलिस का मानना है कि सड़क पर तेज गति से वाहन को चलाने से सड़क दुर्घटनाओं मे होने वाली मौत के ग्राफ को बढ़ता देखकर ऐतिहातन यह कदम उठाए जा रहे है।
पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि दुर्घटना में अक्सर वहीं लोग इसका शिकार बनते है जिनको की हिमाचल प्रदेश की इन पहाड़ी इलाकों की सड़कों का ज्ञान नहीं होता है और अक्सर बाहर से आने वाले टूरिस्ट जोकि ओवर स्पीड गाड़ी को चलाते है, और मामूली सी छोटी गलती के चलते यह लोग दुर्घटनाओं का शिकार बनते है और अपने साथ अपने परिवार को खो देते है। इसलिए हम उन सभी लोगों को पहाड़ी सड़को बारे में अवगत भी करवा रहे है और साथ ही जागरूक भी कर रहे है।
चम्बा पठानकोट राष्ट्रीय मार्ग बोकरी मोड़ के पास तैनात यह उपमंडल डल्हौजी की पुलिस जोकि स्पीडो मीटर से हर उस गाड़ी को रोक रही है जो कानून का उलंघन कर तेज रफ्तार से अपनी गाड़ियों को चलाते पाए जा रहे है। जिला चम्बा की यह पुलिस उन वाहन चालकों के चलान करने के साथ उनको सड़क सुरक्षा के बारे में भी अवगत करवा रही है।
गाड़ियों की जाँच कर रहे इन पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाहरी राज्यों से आने वाले टूरिस्टों को इस बात का ज्ञान नहीं होता है की पहाड़ी इलाकों में कैसे गाड़ी को चलाये और हम उनको इस बारे जागरूक करते है कि नियमो के अनुसार ही अपनी गाड़ियों को चलाये और ओवर स्पीड गाड़ी को न चलाये बाकि उनको हमारी पुलिस जिस जगह की कोई जानकारी चाहिए हो हम उनको बताते है वंही उनको असिस्ट भी करते है।#KhabarHimachalSe
email : [email protected]
News Portal : www.khabarhimachalse.com
Facebook Page : https://www.facebook.com/Khabar.Himachal.Shimla
YouTube : https://youtube.com/KhabarHimachalSe
"खबर हिमाचल से" को आपके स्नेह कि हमेशा जरूरत और क़द्दर रहेगी ! "Khabar Himachal Se" YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ! "Himachal.Tv" के साथ बने रहने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद !
#KhabarHimachalSe
#HimachalTv
#MeBhiPatrkar
#ShikharKiOrHimachal
"#Live News" -
चम्बा ! नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों की हुई पहली बैठक !
चम्बा ! विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजियार को विकास का मॉडल बनाने के लिए वन्य प्राणी विभाग द्वारा इस पंचायत से विभिन्न माध्यमों से जुटाई जाने वाली धनराशि का 25% भाग को देने का प्रस्ताव पारित किया है। नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों की हुइ इस पहली बैठक में पंचायत सरपंच देसराज शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि खजियार पंचायत जिसको कि मिन्नी स्विजरलैंड के नाम से जाना जाता है और इस मनमोहक पर्यटक स्थल खजियार की सुंदरता देखने हर वर्ष लाखो सैलानी इस जगह पर आते है। उन्होने कहा कि इस पर्यटक स्थल खजियार को आत्मनिर्भर बनाने अपनी इस पंचायत में नई नई योजनाओं के माध्यम से विकसित किया जायेगा।
अपनी पंचायत की पहली बैठक पर सम्बोधन करते हुए खजियार पंचायत के प्रधान ने अपने सभी पंचायत पदाद्धिकारियो का धन्यवाद किया। वंही कहा कि हमने अपनी पंचायत के विकास की दृष्टि से लगभग 30 लाख के कार्यो के प्रस्तावों पर पंचायत मोहर लगा दी है और जल्द ही इन कार्यो को शुरू करने जा रहे है। उन्होने कहा कि हमारी पंचायत की यह प्राथमिकता रहेगी कि जो हमारे पिछड़े वार्ड है जोकि काम की दृष्टि से अछूते रहे है उनके कार्य हमारी पंचायत पहली दृष्टि से करवाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस पंचायत के दायरे में आने वाली जितनी भी दुकाने है सरकार व जिला प्रशासन से अनुरोध करेंगे कि उनके ऊपर और भी दुकाने बनाई जाए ताकि उन जरूरत मंद लोगों को वह दुकाने आवंटित कर दी जाए जोकि सही में इसके हकदार होंगे यह भी आज की इस बैठक में इस प्रस्ताव को डाल दिया गया है।
खजियार के नए सरपंच देस राज शर्मा ने अन्य जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दौर में जिला प्रशासन द्वारा इसी पंचायत में एक आर्ट गैलरी का निर्माण करवाया था और आज की इस बैठक में यह प्रस्ताव भी डाल दिया गया है कि इस आर्ट गैलरी के आगे का सारा संचारण पंचयात खुद करेगी। तथा उन पुरानी धरोहर व संस्कृति से जुडी चीजों का यही निर्माण सवंय सहायता समूह के माध्यम से करवाया जाये और इसी आर्ट गैलरी में बेचा भी जायेगा ताकि यहाँ के लोगों को इसका फायदा मिले। उन्होंने कहा कि हमारी पंचायत में पांच वार्ड आते है और इनमे बहुत सारी अनियमिताएं है जिनको कि एक साल के भीतर दरुस्त किया जायेगा।
अपनी पंचायत को विकास की दृष्टि से और आगे ले जाने की जिज्ञासा लिए नव नियुक्त प्रधान देस राज ने प्रदेश मुख्यमंत्री से गुजारिस करते हुए कहा कि हमारी खज़ियार पंचायत में सरकार ने टूरिजियम का गठन किया है जिसके अध्यक्ष अरण्यपाल,तो वंही मेंबर सेक्रेट्री वन मंडल अधिकारी है। उन्होंने कहा कि इन पर्यटक स्थल की जीतनी सालाना आय एकत्रित होती है उस आय का 25 % भाग हमारी पंचायत को मिले ताकि हम अपनी पंचायत की पांचो वार्डो में एक साथ विकास करवा सके।#KhabarHimachalSe
email : [email protected]
News Portal : www.khabarhimachalse.com
Facebook Page : https://www.facebook.com/Khabar.Himachal.Shimla
YouTube : https://youtube.com/KhabarHimachalSe
"खबर हिमाचल से" को आपके स्नेह कि हमेशा जरूरत और क़द्दर रहेगी ! "Khabar Himachal Se" YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ! "Himachal.Tv" के साथ बने रहने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद !
#KhabarHimachalSe
#HimachalTv
#MeBhiPatrkar
#ShikharKiOrHimachal
"#Live News" -
चम्बा ! उपायुक्त चम्बा डीसी राणा से मिला बेरोजगार नर्सरी अध्यापिका संघ चम्बा का प्रतिनिधिमंडल !
चम्बा ! हिमाचल प्रदेश बेरोजगार नर्सरी अध्यापिका संघ चम्बा का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को संघ की अध्यक्ष किरण की अगुवाई में उपायुक्त चम्बा डीसी राणा से मिला। उपायुक्त के माध्यम से संघ ने अपनी मांगों को लेकर एक मांग पत्र मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर को भेजा। मांग पत्र के जरिए संघ ने प्रदेश की बेरोजगार नर्सरी अध्यापकों को नर्सरी स्कूलों में रोजगार देने की मांग रखी।
किरण ने बताया कि प्रदेश में सैकड़ों महिलाएं नर्सरी टीचर की ट्रेनिंग करके काफी समय से घर में बेकार बैठी हैं। सरकार की और से उन्हें अभी तक स्कूलों में रोजगार नहीं दिया गया है। इसको लेकर इन महिलाओं में काफी रोष है उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है की नर्सरी टीचर की ट्रेनिंग कर चुकी महिलाओं को नर्सरी स्कूलों में नर्सरी अध्यापिकाओं के रूप में रोजगार दिया जाए ताकि वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें।
#KhabarHimachalSe
email : [email protected]
News Portal : www.khabarhimachalse.com
Facebook Page : https://www.facebook.com/Khabar.Himachal.Shimla
YouTube : https://youtube.com/KhabarHimachalSe
"खबर हिमाचल से" को आपके स्नेह कि हमेशा जरूरत और क़द्दर रहेगी ! "Khabar Himachal Se" YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ! "Himachal.Tv" के साथ बने रहने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद !
#KhabarHimachalSe
#HimachalTv
#MeBhiPatrkar
#ShikharKiOrHimachal
"#Live News" -
चम्बा ! कार्यालय में बाबू बने फीटर, सर्दियों में पानी की किल्लत शुरू !
चम्बा ! ग्राम पंचायत साच के थलोटा गांव में जल शक्ति विभाग की लापरवाही से पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है। गांव के कई घरों में बीते 1 सप्ताह से पानी नहीं आ रहा है। ग्रामीण इस बारे में कई बार जल शक्ति विभाग को शिकायत दे चुके हैं लेकिन विभाग के कर्मचारी अधिकारी से लेकर फील्ड स्टाफ के सदस्य आनाकानी कर रहे हैं। लोगों का आरोप है कि यहां जिन लोगों ने निजी लाइन बिछाई है वहां तो पानी नियमित आ रहा है लेकिन जल शक्ति विभाग की पाइप लाइन से पानी की आपूर्ति ठप है । जिसके कारण लोगों को सर्दियों में ही पेयजल किल्लत झेलनी पड़ रही है।
लोगों का कहना है कि इस बारे में जब फील्ड स्टाफ समेत अन्य अधिकारियों से भी बात की लेकिन कई फील्ड कर्मचारियों को कार्यालय में तैनात कर दिया गया है। जिससे धरातल पर कोई कार्य नहीं हो पा रहा है कई कर्मचारी क्षेत्र में ड्यूटी ना होने का हवाला दे रहे हैं तो कई फील्ड कर्मचारियों को कार्यालय में तैनात किया गया है। जिसके कारण पेयजल आपूर्ति ठप है लोगों ने मांगी है कि जल्द ही गांव में पानी की सप्लाई को सुचारू किया जाए।
#KhabarHimachalSe
email : [email protected]
News Portal : www.khabarhimachalse.com
Facebook Page : https://www.facebook.com/Khabar.Himachal.Shimla
YouTube : https://youtube.com/KhabarHimachalSe
"खबर हिमाचल से" को आपके स्नेह कि हमेशा जरूरत और क़द्दर रहेगी ! "Khabar Himachal Se" YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ! "Himachal.Tv" के साथ बने रहने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद !
#KhabarHimachalSe
#HimachalTv
#MeBhiPatrkar
#ShikharKiOrHimachal
"#Live News" -
चम्बा ! नवजात शिशु का शव मिलने से पूरे इलाके में फैली सनसनी।
चम्बा ! चम्बा की ग्राम पंचायत भनौता के पास सल्ली गांव मे एक पानी के चश्मे के समीप झाड़ियों मे एक नवजात शिशु का शव मिलने से पूरे इलाके मे सनसनी फैल गई है। नवजात शिशु का शव देखने के पश्चात् साथ के खेतों मे काम कर रही महिलाओं ने इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी। वहीं ग्राम प्रधान ने भी मौके पर पंहुच कर घटना का जायजा लेकर इसकी सूचना पुलिस को दी । पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर इसका पोस्टमार्टम करवाकर व चिकित्सकों द्वारा डीएनए प्रोफाइल बनवा कर शव को ग्रामीणों व प्रधान की मौजूदगी मे शव को दफना दिया।
वहीं घटना कि पुष्टि करते हुए चम्बा थाना के प्रभारी इंसपेक्टर सकीनी कपूर ने बताया कि भनौता पंचायत मे नवजात शिशु के शव मिलने का मामला आया है व जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस दल ने मौके पर जाकर शव को कब्जे मे लिया बाद मे पोस्टमार्टम व डीएनए प्रोफाइल बनवाकर सैक्शन 318 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उन्होने बताया कि आगामी कार्रवाई के लिए वे दोबारा से पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का दौरा करने जा रहे हैं।
#KhabarHimachalSe
email : [email protected]
News Portal : www.khabarhimachalse.com
Facebook Page : https://www.facebook.com/Khabar.Himachal.Shimla
YouTube : https://youtube.com/KhabarHimachalSe
"खबर हिमाचल से" को आपके स्नेह कि हमेशा जरूरत और क़द्दर रहेगी ! "Khabar Himachal Se" YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ! "Himachal.Tv" के साथ बने रहने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद !
#KhabarHimachalSe
#HimachalTv
#MeBhiPatrkar
#ShikharKiOrHimachal
"#Live News" -
चम्बा ! 12 माह स्थाई रोजगार की मांग को लेकर स्थानीय विधायक से मिला होमगार्ड वलफेयर संघ !
चम्बा ! 12 माह स्थाई रोजगार की मांग को लेकर होमगार्ड वलफेयर संघः आज अपने स्थानीय विधायक से मिला। इस बीच संघ ने अपने दिए गए मांग पत्र में स्थाई रोजगार के साथ हर वः सुविधा होमगार्ड जवानों को भी मिले जो अन्य विभाग के लोगों को मिलती है। संघ के अध्यक्ष ने आगामी आने वाले बजट में अपने विधायक से यह मांग इस बजट शेषन में रखने को कहा है।
आज महिला होमगार्ड अपना मांग पत्र लेकर स्थानीय विधायक से मिले। इन महिला होमगार्ड जवान का कहना है कि उनको भी अन्य विभाग की तरह बिना रुके कार्य करते हुए 12, महीनों तक स्थाई रोजगार मिलना चाहिए। वहीं रिटायरमेंट के बाद पेंशन के साथ अगर हमारा कोई जवान बीमार पड़ जाता है उसके लिए चकित्सा का पैसा जोकि हम लोगों से ही काटा जाता है वह उसको नहीं मिलता है वह पैसा उसको मिलना चाहिए।
साथ ही पेंशन की बात को भी आगामी बजट में उठाने की बात कही है। इन महिला होमगार्ड एशोषेशन ने मांग रखते हुए कहा कि आने वाले बजट शेशन में हमारी बात को रखा जाए।
#KhabarHimachalSe
email : [email protected]
News Portal : www.khabarhimachalse.com
Facebook Page : https://www.facebook.com/Khabar.Himachal.Shimla
YouTube : https://youtube.com/KhabarHimachalSe
"खबर हिमाचल से" को आपके स्नेह कि हमेशा जरूरत और क़द्दर रहेगी ! "Khabar Himachal Se" YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ! "Himachal.Tv" के साथ बने रहने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद !
#KhabarHimachalSe
#HimachalTv
#MeBhiPatrkar
#ShikharKiOrHimachal
"#Live News" -
चम्बा ! मकान में आग लगने से जिंदा जला एक व्यक्ति !
चम्बा ! उप तहसील भलेई के तहत भजोतरा पंचायत में एक व्यक्ति जिंदा जल गया मृतक की पहचान मस्तराम के तौर पर की गई है बताया जा रहा है कि सोमवार देर शाम के बाद मृतक मस्तराम अपने परिवार के साथ घर में था इस दौरान अचानक मकान में आग लग गई आग की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा आग बुझाने में जुट गए इस दौरान मस्तराम मकान से बाहर आ गया लेकिन बाद में जरूरी सामान को बाहर निकालने के चक्कर में खुद आग की चपेट में आ गया।
इससे पहले कि लोग आग को बुझा पाते आग ने पूरे मकान को मस्तराम सहित अपनी चपेट में ले लिया जिससे मस्तराम का पूरा शरीर जल गया मकान पूरी तरह से जलने के बाद ही अग्नि शांत हुई! पंचायत उप प्रधान कमलेश कुमार ने बताया कि आग लगने की जानकारी मिलते ही पुलिस व स्थानीय प्रशासन को सूचना दे दी गई थी ताकि समय रहते हैं जानकारी जुटाई जा सके।
पुलिस ने मौके पर आकर जले हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चम्बा पहुंचाया जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया एसपी चंबा एस अरुल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है
#KhabarHimachalSe
email : [email protected]
News Portal : www.khabarhimachalse.com
Facebook Page : https://www.facebook.com/Khabar.Himachal.Shimla
YouTube : https://youtube.com/KhabarHimachalSe
"खबर हिमाचल से" को आपके स्नेह कि हमेशा जरूरत और क़द्दर रहेगी ! "Khabar Himachal Se" YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ! "Himachal.Tv" के साथ बने रहने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद !
#KhabarHimachalSe
#HimachalTv
#MeBhiPatrkar
#ShikharKiOrHimachal
"#Live News" -
चम्बा ! अपनी माँ से बिछड़ा एक छोटा कक्कड़ का बच्चा !
चम्बा ! सर्दियों का मौसम शुरू होते ही पहाड़ी इलाकों से भारी बर्फबारी होने के बाद जंगली जानवर निचले इलाकों का रुख कर देते हैं जिसके चलते कई बार यह जानवर भटक भी जाते हैं यही कारण है कि इन जानवरों के बच्चे अक्सर रास्ता भूल जाते हैं और आजकल डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के मंजीर बीट भी यही देखने को मिला है यहां एक 1 साल का कक्कड़ का बच्चा जंगल से भटक गया और सड़क पर दौड़ने लगा जिसके चलते कुछ जंगली जानवर उसके पीछे उसे काटने के लिए दौड़े लेकिन उनके हाथ बच्चा नहीं आया और लोगों ने इसे पकड़ कर वन विभाग के हवाले कर दिया है वन विभाग ने इस बच्चे को मेडिकल जांच के लिए पशु अस्पताल में चेक करवाया उसके बाद इसे अपनी निगरानी में रखा हुआ है।
हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस बच्चे को वन विभाग चिड़ियाघर भेजेगा या दोबारा से जंगल में छोड़ देगा यह वन विभाग पर निर्भर करेगा हालांकि मंजीर बीट के गार्ड के पास निगरानी में रखा हुआ है, और बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है अक्सर देखा जाता है कि जब पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी होती है तो उसके बाद जंगली जानवर निचले इलाकों का रुख करते हैं उन्हीं में से यह बच्चा भी भटक गया होगा और उसे वन विभाग अपने संरक्षण में रखे हुए है।
वहीं दूसरी और फॉरेस्ट गार्ड गौरव कुमार का कहना है कि एक कक्कड़ का बच्चा जंगल से भटक गया है जिसके पीछे कुछ जानवर दौड़े हुए थे लेकिन कुछ लोगों ने इसे बचाया है और यह वन विभाग की निगरानी में है अभी तक इसे हमने अपने पास रखा हुआ है जैसे आगामी आदेश होंगे उसके बाद इसे कहां रखना है वन विभाग तय करेगा ।
#KhabarHimachalSe
email : [email protected]
News Portal : www.khabarhimachalse.com
Facebook Page : https://www.facebook.com/Khabar.Himachal.Shimla
YouTube : https://youtube.com/KhabarHimachalSe
"खबर हिमाचल से" को आपके स्नेह कि हमेशा जरूरत और क़द्दर रहेगी ! "Khabar Himachal Se" YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ! "Himachal.Tv" के साथ बने रहने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद !
#KhabarHimachalSe
#HimachalTv
#MeBhiPatrkar
#ShikharKiOrHimachal
"#Live News" -
लाहौल ! स्नों फेस्टिवल के दौरान चांदी के परम्परागत आभूषणों की चमक फिर लोटी।
लाहौल ! जनजातीय जिला लाहौल घाटी के पट्टन घाटी में स्नों फेस्टिवल के दौरान चांदी के आभूषणो में सुस्सजित महिलाएं देखने को मिली। ,परंपरागत आभूषण लुप्त होने की कगार में हैं लेकिन जनजातीय जिला लाहौल घाटी में स्नो फेस्टिवल के दौरान लोगों में फिर चांदी के परम्परागत आभूषणों में चमक फिर लौट आई है। लाहौल घाटी में मनाए जाने वाले विभिन्न त्योहारों में भी विभिन्न संस्कृति व धार्मिकों अनुष्ठानों में महिलाएं इन आभूषणों को पहनना लग पड़ी हैं। अब हर तीसरा आदमी इन आभूषणों को बनवाने पर खर्च कर रहा है। फैशन के दौरान भी महिलाएं इन आभूषणों पर बाड़ी मूलन, चंद्र हार को तरजीह दे रहे हैं। इसमें पोशल ओर परेग लगवाने के लिए लाखो रुपए खर्च कर रहे हैं। लाहौल घाटी में चल रहे स्नो फेस्टिवल में महिलाओं को परम्परागत आभूषणों में सुसज्जित देख हर किसी को अपना मुरीद बना रही है। इन गहनों की बनावट व चमक ऐसी होती है कि हर कोई इसकी और आकर्षित होता हैं।
#KhabarHimachalSe
email : [email protected]
News Portal : www.khabarhimachalse.com
Facebook Page : https://www.facebook.com/Khabar.Himachal.Shimla
YouTube : https://youtube.com/KhabarHimachalSe
"खबर हिमाचल से" को आपके स्नेह कि हमेशा जरूरत और क़द्दर रहेगी ! "Khabar Himachal Se" YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ! "Himachal.Tv" के साथ बने रहने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद !
#KhabarHimachalSe
#HimachalTv
#MeBhiPatrkar
#ShikharKiOrHimachal
"#Live News" -
चम्बा ! दो शिकारियों ने अवैध तरीके से किया जंगली जानवर का शिकार !
चम्बा ! चम्बा मुख्यालय से करीब 18 किलोमीटर दूर तहसील पुखरी के साथ लगते भूमणी गांव में कुछ शिकारियों ने रात 11,बजे एक जंगली पिज को मोत के घाट उतार दिया । वन विभाग को जैसे ही इस बात की सूचना मिली तुरन्त मौके पर पहुंच गए । पर लोग तब तक उस जंगली जानवर के टुकड़े करके बांट चुके थे,पर कुछ बचा हुआ मांस वन विभाग के हत्थे चढ़ा जिसको विभाग ने जब्त कर लिया। मारने वालो मे से एक व्यक्ति तो विभाग की गिरफ्त से भाग गया जबकि एक व्यक्ति को विभाग के लोग अपने साथ ले आए है साथ ही वह बंदूक जिससे उस जंगली जानवर को इन लोगों ने मारा था वह भी विभाग ने जब्त कर ली है। डीएफओ चम्बा ने जानकारी देते हुए बताया कि वन विभाग एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। तथा दोनों को अब विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह तस्वीरें भूमणी के उस गांव की है जहां पर पिछली रात को इन लोगों ने बेजुबान जानवर जिसको की देसी भाषा में पिज कहते है उसे अवैध तौर से मार डाला। रेंज ऑफिसर मसरूण्ड ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि हमे पिछले कल डीएफओ चम्बा ने सुचना दी की पुखरी के साथ लगते भूमणी गांव में किन्ही अवैध शिकारियों ने एक पिज को मर दिया है। उन्होंने बताया कि मोके पर पहुंचने पर देखा तो यह लोग उसके टुकड़े टुकड़े करके आपस में बांट चुके थे पर थोड़ा सा मांस बचा हुआ जिसे कब्जे में लेने के साथ वह बन्दुक भी अपने कब्जे में ले ली जिससे इन लोगों ने इसका शिकार किया था। उन्होंने बताया कि सारी रिपोर्ट हमने बनाकर अपने जिले के वन मंडल अधिकारी को दे दी है ताकि बाकी की करवाई को अमल में लाया जा सके।
वैसे तो प्रदेश सरकार ने जंगली जानवरो के शिकार करने पर कड़ा प्रतिवंध लगा रखा है,पर फिर भी लोग किसी न किसी तरीके से अवैध शिकार करते हुए पकडे ही जाते है। इस बारे हमारी मिडिया की टीम ने जिले के वन मंडल अधिकारी से उनके कार्यालय में बात की। उन्होंने बताया कि यह घटना पिछले कल देर रात की है उन्होंने कहा कि बिना वक्त गवाए उन्होंने अपने मसरूण्ड बीट के रेंज ओफिसर को इसकी सुचना दी। उसके बाद उन्हें रिपोर्ट मिली की इस अवैध शिकार करने में दो व्यक्ति शामिल थे। टीम ने वहाँ से हथियार के साथ मीट को भी बरामद किया। उन्होंने बताया कि हमारे विभाग ने इन दोनों को गिरफ्तार करते हुए वाईड लाइफ एक्ट की धारा 9,50,51,और 54 के तहत करवाई करेंगे। पूछने पर जिले के वन मंडल अधिकारी ने बताया कि यह जो धारा 9 है यह हंटिंग से सम्बंधित है यदि कोई किसी जंगली जानवर होता है उसके तहत यह धारा को लगाया जाता है। धारा 50,में बताया गया है कि आपने इसके ऊपर कैसे करवाई करनी है। और धारा 51,में इस क्राइम के ऊपर कोण से पेनेल्टी लगेगी। जबकि धारा 54 में यह अगर सदियूल एक और दो का नहीं है तो इस केस को जिला लेवल तक के अधिकारी इसको कम्पाउंड भी कर सकते है।
#KhabarHimachalSe
email : [email protected]
News Portal : www.khabarhimachalse.com
Facebook Page : https://www.facebook.com/Khabar.Himachal.Shimla
YouTube : https://youtube.com/KhabarHimachalSe
"खबर हिमाचल से" को आपके स्नेह कि हमेशा जरूरत और क़द्दर रहेगी ! "Khabar Himachal Se" YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ! "Himachal.Tv" के साथ बने रहने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद !
#KhabarHimachalSe
#HimachalTv
#MeBhiPatrkar
#ShikharKiOrHimachal
"#Live News" -
सरलता और सहजता ही अभिव्यक्ति की उर्जा - राजीव कुमार त्रिगर्ती, धर्मशाला( हि.प्र) !
सरलता और सहजता ही अभिव्यक्ति की उर्जा - राजीव कुमार त्रिगर्ती, धर्मशाला( हि.प्र) ! टिप्पणी : सुदर्शन वशिष्ठ !
#KhabarHimachalSe
email : [email protected]
News Portal : www.khabarhimachalse.com
Facebook Page : https://www.facebook.com/Khabar.Himachal.Shimla
YouTube : https://youtube.com/KhabarHimachalSe
"खबर हिमाचल से" को आपके स्नेह कि हमेशा जरूरत और क़द्दर रहेगी ! "Khabar Himachal Se" YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ! "Himachal.Tv" के साथ बने रहने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद !
#KhabarHimachalSe
#HimachalTv
#MeBhiPatrkar
#ShikharKiOrHimachal
"#Live News" -
"खबर हिमाचल से" की कला वीथिका श्रृंखला में हिमाचली लोक गायक के एस प्रेमी ।
"खबर हिमाचल से" की कला वीथिका श्रृंखला में हिमाचली लोक गायक के एस प्रेमी ।
#KhabarHimachalSe
email : [email protected]
News Portal : www.khabarhimachalse.com
Facebook Page : https://www.facebook.com/Khabar.Himachal.Shimla
YouTube : https://youtube.com/KhabarHimachalSe
"खबर हिमाचल से" को आपके स्नेह कि हमेशा जरूरत और क़द्दर रहेगी ! "Khabar Himachal Se" YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ! "Himachal.Tv" के साथ बने रहने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद !
#KhabarHimachalSe
#HimachalTv
#MeBhiPatrkar
#ShikharKiOrHimachal
"#Live News" -
चम्बा ! आग लगने से दो दुकानें जलकर हुई राख।
#KhabarHimachalSe
email : [email protected]
News Portal : www.khabarhimachalse.com
Facebook Page : https://www.facebook.com/Khabar.Himachal.Shimla
YouTube : https://youtube.com/KhabarHimachalSe
"खबर हिमाचल से" को आपके स्नेह कि हमेशा जरूरत और क़द्दर रहेगी ! "Khabar Himachal Se" YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ! "Himachal.Tv" के साथ बने रहने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद !
#KhabarHimachalSe
#HimachalTv
#MeBhiPatrkar
#ShikharKiOrHimachal
"#Live News" -
चम्बा ! केंद्र सरकार की अनदेखी के बाद प्रदेश सरकार पर टिकी प्रदेशवासियों की नज़रें ।
चम्बा ! चम्बा केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित बजट में हिमाचल प्रदेश के नाम का कहीं जिक्र ही नहीं किया गया है। इससे ये लगता है कि केंद्र सरकार को हिमाचल व हिमाचलवासियों की कोई फिक्र ही नहीं । ब्लाक कांग्रेस कमेटी चम्बा के अध्यक्ष करतार सिंह ठाकुर ने ये ब्यान जारी करते हुए कहा कि केंद्र सरकार इस बार पेपरलैस बजट प्रस्ताव प्रस्तुत जो उसके भी कई मायने हैं। क्योंकि डिजीटल बजट मे प्रदर्शित झूठी ब्यानबाजी को कभी भी डिलीट या अल्टर किया जा सकता है। उन्होने कहा कि जब से केंद्र मे एनडीए सरकार है तब से हिमाचलवासियों को सिर्फ़ निराशा के अलावा कुछ नहीं मिला है।
लेकिन अगर प्रदेश सरकार चाहे तो अपने प्रस्तावित होने वाले बजट मे भी कुछ कर सकती है।
लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा केंद्र से मिलने वाली ग्रांट इन एड के पैसे से अपनी नकली ब्रांडिंग की जा रही है और केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के बडे-बडे होर्डिंग्स लगाकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। उन्होने कहा कि इस बार भी केंद्र सरकार से मिलने वाली आर्थिक सहायता मे भारी कटौती की गई है , जिसपर हिमाचल सरकार चुपी साधे हुए है। हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों व पैंशनरों को निर्धारित समय पर वेतन व पैंशन का भुगतान नहीं हो रहा । भाजपा सरकार के कार्यकाल मे कोई नहीं बसें विभिन्न डिपूओं को नहीं मिली हैं। वहीं बिजली संशोधन बिल व बिजली बोर्ड के निजीकरण करने के लिए भी सरकार ने अपने कदम बढा़ दिए है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार नए उद्योग तो क्या स्थापित करेगी , बल्कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय से स्थापित बोर्ड व निगम उससे संभाले नहीं जा रहे , जो प्रदेश सरकार के उदासीन रवैये को इंगित करती है। वहीं मंहगाई पर तो नियंत्रण पाने मे प्रदेश सरकार विफल साबित हुई है। बाजार के दामों व डिपूओं मे मिलने वाले राशन की कीमत अब बिलकुल समान ही हो गयी है। पैट्रोल डीजल व घरेलु गैस की कीमतों मे भी सरकार बढौत्तरी करके आम लोगों की मुश्किलें बढा़ रही है जो कि आने वाले समय मे बहुत हानिकारक सिद्ध हो सकता है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार को अपने बजट मे प्रदेश के विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों ,यहाँ के आम लोगों की आवश्यकताओं व आर्थिक विषमताओं कों ध्यान मे रखकर ही मसौदा तैयार करना चाहिए ताकि प्रदेशवासी साधारण परिस्थियों मे अपना जीवन यापन कर सकें।
#KhabarHimachalSe
email : [email protected]
News Portal : www.khabarhimachalse.com
Facebook Page : https://www.facebook.com/Khabar.Himachal.Shimla
YouTube : https://youtube.com/KhabarHimachalSe
"खबर हिमाचल से" को आपके स्नेह कि हमेशा जरूरत और क़द्दर रहेगी ! "Khabar Himachal Se" YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ! "Himachal.Tv" के साथ बने रहने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद !
#KhabarHimachalSe
#HimachalTv
#MeBhiPatrkar
#ShikharKiOrHimachal
"#Live News" -
सलूणी ! बेजुबान हिरण की जान बचाकर इंसानियत की मिसाल पेश की।
चम्बा ! आज सलूणी उपमंडल में एक बड़ा ही दर्दनाक हादसा देखने को मिला। एक हिरण जिसको की दूसरी प्रजाति में करोल के नाम से जाना जाता है। वह हिरण नदी मे शिकारियों के चंगुल में फंस गया, जिसको की शिकारी लोग पत्थर मार कर बाहर निकालने की कोशिश में लगे हुए थे । ऐसे में वन विभाग को इसकी सूचना मिली ,और वन विभाग की टीम ने तुरन्त मौके पर पहुंच कर उस बेजुबान हिरण की जान बचाकर इंसानियत की मिसाल पेश की है। अब वन विभाग के लोग उन लोगों की तलाश में जुट गए है ,जिन्होंने इस विलुप्त हो रही प्रजाति को अपने स्वार्थ के चलते मारने की कोशिश कर रहे थे। बताते चलें कि आज बुधवार को दोपहर बाद एक हिरण जिसकी दूसरी प्रजाति कोरल के नाम से जाना जाता है, जिसका सियूल की तरफ से आने का अंदाजा लगायागया जो सलूणी पंचायत के बनी गांव के सामने स्यूल नदी में फंस गया था। वन विभाग को इसकी सुचना मिली की किन्ही लोगों ने इस दुर्लभ वन प्राणी को नदी में घेर रखा है। वन विभाग के लोग जैसे ही उस घटना स्थल पर गए तो पता चला कि जिन लोगो ने शिकार करने की मंशा से इस दुर्लभ जीव को घेर कर रखा हुआ था वह लोग वन विभाग की टीम को आता देखकर भाग गए थे। वन विभाग की टीम ने इस दुर्लभ प्राणी का रेस्कयू करके बाहर निकालकर जंगल की तरफ भेज दिया।
#KhabarHimachalSe
email : [email protected]
News Portal : www.khabarhimachalse.com
Facebook Page : https://www.facebook.com/Khabar.Himachal.Shimla
YouTube : https://youtube.com/KhabarHimachalSe
"खबर हिमाचल से" को आपके स्नेह कि हमेशा जरूरत और क़द्दर रहेगी ! "Khabar Himachal Se" YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ! "Himachal.Tv" के साथ बने रहने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद !
#KhabarHimachalSe
#HimachalTv
#MeBhiPatrkar
#ShikharKiOrHimachal
"#Live News" -
चम्बा ! लंबे समय के इंतजार के बाद स्कूलों में दिखी बच्चों की रौनक !
चम्बा ! आखिर लंबे समय के इंतजार के बाद स्कूलों में बच्चों की रौनक एक बार फिर देखने को मिली। आज सुबह ही अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल छोड़कर काफी उत्सुक दिख रहे थे। स्कूलों में पूरी तरह से शिक्षकों द्वारा सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखा जा रहा था। स्कूल के मुख्य गेट पर थर्मल स्कैनिंग की जा रही थी ताकि किसी भी प्रकार की कोई ढिलाई न बरती जाए। चम्बा के डीएवी स्कूल में भी आज सुबह बच्चे स्कूल पहुंचे जहां पर सबसे पहले उनकी थर्मल स्कैनिंग की गई उसके बाद बच्चों को कक्षाओं में सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए बिठाया गया। जो बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पाए उनके लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा ऑनलाइन क्लासों का भी इंतजाम किया गया है साथ ही बच्चों को क्लास रूम में भी वीडियो के माध्यम से पढ़ाने की कोशिश की जा रही है विद्यालय प्रबंधन के पूरी कोशिश रहेगी कि बच्चों की परीक्षाओं तक बच्चों को पूरी तरह से तैयार किया जाए।
करीब दस माह से छात्रों के बिना सूने पड़े स्कूलों में एक बार फिर नए नियमों के साथ पढ़ाई शुरू हो गई। हालांकि सुबह की प्रार्थना सभाओं से लेकर खेल गतिविधियों का आयोजन नहीं होगा। सोमवार से ग्रीष्मकालीन स्कूलों में पांचवीं, आठवीं व नौवीं से लेकर जमा दो तक के छात्रों की पढ़ाई होगी।
हालांकि मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल के सभी सरकारी स्कूल बंद रहेंगे।
इसके अलावा तमाम गर्मियों के स्कूलों में कोविड की जारी गाइडलाइन को देखते हुए आज से कक्षाएं शुरू हो गई। रविवार को शिक्षा विभाग की ओर से जारी नए आदेशों में कहा गया है कि स्कूल प्रिंसीपल अपने लेवल पर कोई भी फैसला ले सकते हैं। इसके अलावा अगर किसी स्कूल में शिक्षक कोरोना पॉजिटिव आ जाते है, तो ऐसे में स्कूल प्रबंधन ही यह बड़ा फैसला ले सकते है कि स्कूलों को बंद रखना है, या नहीं। उसी के आधार पर बोर्ड व नॉन बोर्ड के छात्रों को स्कूलों में बुलाना होगा।
शिक्षा विभाग छात्रों की संख्या की रिपोर्ट सभी स्कूलों से मांगेगा। अहम यह है कि आज से ही आईटीआई, इंजीनियरिंग कॉलेज, पोलीटेक्नीक कालेजों के अलावा दूसरे शिक्षण संस्थान भी खुल गए हैं। इसके साथ ही 15 फरवरी से विंटर क्लोजिंग स्कूलों में भी शिक्षक व छात्रों को आना होगा।
विंटर क्लोजिंग स्कूलों में 12 फरवरी तक अवकाश रहेगा, वहीं 13 व 14 फरवरी को सरकारी अवकाश है। सरकार ने फैसला लिया है कि स्कूल, कालेज खुलने के बाद सरकारी व प्राइवेट स्कूल प्रबंधन को कोविड की गाइडलाइन का पालन खुद करवाना होगा। हालांकि सरकार ने पहले चरण में पाचवीं और आठवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों की कक्षाएं शुरू करने की घोषणा अभी की है। इसके साथ ही कालेजों की अगर बात करें, तो प्रदेश में आठ फरवरी के बाद कालेज भी खुल जाएंगे। मौजूदा समय में प्रदेश के सरकारी कालेजों में छह फरवरी तक अवकाश है, इसके साथ सात जनवरी को संडे है। यही वजह है कि सरकार ने आठ फरवरी से कालेज खोलने की घोषणा की है। इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने निर्देश दिए है कि पूरी सेनेटाइजेशन का भी छात्रों को ध्यान रखना होगा। पूरानी कोविड की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए, छात्रों को मास्क, थर्मल स्कैनिंग के साथ छात्रों व शिक्षकों को एंट्री दी जा रही है। फिलहाल लंबे समय के अंतराल बाद अब हिमाचल प्रदेश के स्कूल व कालेजों को खोलने की शुरुआत हो गई है। बताया जा रहा है कि स्कूलों में छात्रों की हाजिरी को अनिवार्य नहीं किया जाएंगा। अगर अभिभावक व छात्र अभी तक संक्रमण को लेकर डर रहे है, तो उनका आना अनिवार्य नहीं होगा।
जहां बच्चे स्कूल खुलने को लेकर काफी उत्सुक थे वही अभिभावक भी इस बात से संतुष्ट थे कि उनके बच्चे अब करोना के इस काल के बाद स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि सरकार द्वारा स्कूलों को खोला गया है और वहां पर पूरी तरह से कोविड-19 के नियमों का पालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब स्कूल में बच्चों के लिए जो बसें लगाई गई हैं वह भी जल्दी शुरू हो ताकि बच्चों को इसकी सुविधा मिल पाए। वही बच्चे भी इस बात को लेकर काफी खुश दिखे क्योंकि बच्चों की परीक्षाएं अब बहुत नजदीक है और उन्हें भी चिंता है कि जल्द से जल्द वह अपने सलेबस को भी कवर कर पाए।
वही डीएवी स्कूल के प्रिंसिपल अशोक गुलेरिया ने बताया कि आज से स्कूल खुल चुके हैं और हर प्रकार के कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए बच्चों को स्कूल के अंदर एंटर करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूल में कक्षाओं में सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। खाने के वक्त भी बच्चों को 2 शिफ्टों में भेजा जाएगा ताकि किसी भी तरह के संक्रमण करने का कोई खतरा ना रहे। जो बच्चे स्कूल नहीं आए हैं उनके लिए ऑनलाइन क्लास का भी पूरा इंतजाम किया गया है और मैं उम्मीद कर रहे हैं कि सब बढ़िया तरीके से चलता रहे।
#KhabarHimachalSe
email : [email protected]
News Portal : www.khabarhimachalse.com
Facebook Page : https://www.facebook.com/Khabar.Himachal.Shimla
YouTube : https://youtube.com/KhabarHimachalSe
"खबर हिमाचल से" को आपके स्नेह कि हमेशा जरूरत और क़द्दर रहेगी ! "Khabar Himachal Se" YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ! "Himachal.Tv" के साथ बने रहने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद !
#KhabarHimachalSe
#HimachalTv
#MeBhiPatrkar
#ShikharKiOrHimachal
"#Live News" -
चम्बा ! शक्ति सूर्या का "तुलसो गीत"यू ट्यूब चैनल पर लांच।
चम्बा ! चम्बा जिला के चमीनू से सम्बंध रखने बाले युवा गायक शक्ति सूर्या का तूलसो गीत आज यू ट्यूब पर लांच किया गया। इस गीत का विमोचन सोमवार को सुप्रसिद्ध हिमाचली लोक गायक के एस प्रेमी द्वारा किया गया।युवा गायक शक्ति सूर्या ने बताया कि उनका ये दूसरा गीत है, और इससे पहले भी दिल परदेशी गीत गा चुके हैं,शक्ति सूर्या का बचपन से ही गाने का शौक था स्कूल में भी उन्हें कार्यक्रम करने का मौका मिलता रहा है और स्कूल के द्वारा कई बार एकल गायन के लिए चम्बा से बाहर भी गए हैं।
इस तुलसो गीत का संगीत अंकित और आशीष ने दिया है और इसे रिकॉर्ड किया है पंकज भारद्वाज ने,वहीं निर्देशक की भूमिका संदीप आर एस ने अदा की है वहीं इस गीत में नायिका की भूमिका मधुबाला ने अदा की है।इस गीत को करँगड नाग दियोली में फिल्माया गया है। युवा गायक शक्ति सूर्या ने सभी से उम्मीद जताई है कि इस गीत को अपना आशीर्वाद व प्यार दें।
#KhabarHimachalSe
email : [email protected]
News Portal : www.khabarhimachalse.com
Facebook Page : https://www.facebook.com/Khabar.Himachal.Shimla
YouTube : https://youtube.com/KhabarHimachalSe
"खबर हिमाचल से" को आपके स्नेह कि हमेशा जरूरत और क़द्दर रहेगी ! "Khabar Himachal Se" YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ! "Himachal.Tv" के साथ बने रहने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद !
#KhabarHimachalSe
#HimachalTv
#MeBhiPatrkar
#ShikharKiOrHimachal
"#Live News" -
चम्बा ! नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार !
चम्बा ! सदर पुलिस थाना की टीम ने नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने के आरोपी को दो वर्ष के बाद सुनियोजित तरीके से पालमपुर के मांरडा से दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम में सदर थाना के सब इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार के अलावा मुख्य आरक्षी बलविंदर और आरक्षी अभिषेक शामिल रहे।
जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिला के यशपाल ने सरोल गांव में आधार कार्ड केंद्र की आड़ में नौकरी देने की बात कहकर करीब सौ लोगों से 30 लाख रुपए ऐंठने के बाद वहां से फरार हो गया था। आरोपी के ठगी का शिकार होने वाले लोगों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ सदर थाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस की जांच में अब तक 23 लोग आरोपी द्वारा ठगी करने की बात कह चुके हैं। पुलिस तभी से आरोपी की तलाश कर रही थी मगर आरोपी अपने ठिकाने बदलकर पुलिस को गचा देने का प्रयास कर रहा था। मगर पुलिस ने सुनियोजित तरीके से जाल बिछा कर आरोपी को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया है।
#KhabarHimachalSe
email : [email protected]
News Portal : www.khabarhimachalse.com
Facebook Page : https://www.facebook.com/Khabar.Himachal.Shimla
YouTube : https://youtube.com/KhabarHimachalSe
"खबर हिमाचल से" को आपके स्नेह कि हमेशा जरूरत और क़द्दर रहेगी ! "Khabar Himachal Se" YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ! "Himachal.Tv" के साथ बने रहने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद !
#KhabarHimachalSe
#HimachalTv
#MeBhiPatrkar
#ShikharKiOrHimachal
"#Live News" -
जन चेतनाओं को उद्वेलित करती कवितायें: संध्या नवोदिता, इलाहाबाद। टिप्पणी:शशि कुमार सिंह, पोर्ट ब्लेयर
जन चेतनाओं को उद्वेलित करती कवितायें: संध्या नवोदिता, इलाहाबाद। टिप्पणी: शशि कुमार सिंह, पोर्ट ब्लेयर।
#KhabarHimachalSe
email : [email protected]
News Portal : www.khabarhimachalse.com
Facebook Page : https://www.facebook.com/Khabar.Himachal.Shimla
YouTube : https://youtube.com/KhabarHimachalSe
"खबर हिमाचल से" को आपके स्नेह कि हमेशा जरूरत और क़द्दर रहेगी ! "Khabar Himachal Se" YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ! "Himachal.Tv" के साथ बने रहने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद !
#KhabarHimachalSe
#HimachalTv
#MeBhiPatrkar
#ShikharKiOrHimachal
"#Live News" -
चम्बा !अध्यापक संघ ने चुनावों के दौरान ड्यूटी का कम खर्च दिए जाने पर किया रोष व्यक्त।
चम्बा ! हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने चुनावों के दौरान ड्यूटी का कम खर्च दिए जाने पर रोष व्यक्त किया है। संघ के अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा की अगुवाई में शिक्षकों ने शनिवार को उपायुक्त चम्बा डीसी राणा को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर उन्होंने बताया कि हाल ही में पंचायती चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करवाए हैं। जिसमें कई शिक्षकों ने इमानदारी से दूरदराज के क्षेत्रों में कार्य किया है। उन्होंने बताया कि दूरदराज क्षेत्रों में सेवाएं देने के बाद उन्हें महज 1800 रुपए से 2100 रुपये तक ही खर्चा दिया गया है जो कि काफी कम है। मांग करते हुए कहा कि चुनावों के दौरान ड्यूटी करने की एवज में एकमुश्त राशि न दिए जाने के साथ अन्य बिल तथा खर्चा भी दिया जाए। क्योंकि दूर दराज के क्षेत्रों में आने जाने समेत अन्य खर्चा काफी अधिक हो गया है।
#KhabarHimachalSe
email : [email protected]
News Portal : www.khabarhimachalse.com
Facebook Page : https://www.facebook.com/Khabar.Himachal.Shimla
YouTube : https://youtube.com/KhabarHimachalSe
"खबर हिमाचल से" को आपके स्नेह कि हमेशा जरूरत और क़द्दर रहेगी ! "Khabar Himachal Se" YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ! "Himachal.Tv" के साथ बने रहने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद !
#KhabarHimachalSe
#HimachalTv
#MeBhiPatrkar
#ShikharKiOrHimachal
"#Live News" -
“पहाड़ी रिमिक्स: डाक्टर मनुभांभी चौहान, रोहतक”
“पहाड़ी रिमिक्स: डाक्टर मनुभांभी चौहान, रोहतक”
#KhabarHimachalSe
email : [email protected]
News Portal : www.khabarhimachalse.com
Facebook Page : https://www.facebook.com/Khabar.Himachal.Shimla
YouTube : https://youtube.com/KhabarHimachalSe
"खबर हिमाचल से" को आपके स्नेह कि हमेशा जरूरत और क़द्दर रहेगी ! "Khabar Himachal Se" YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ! "Himachal.Tv" के साथ बने रहने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद !
#KhabarHimachalSe
#HimachalTv
#MeBhiPatrkar
#ShikharKiOrHimachal
"#Live News" -
चम्बा ! सड़कों के किनारे बनी नालियां बनी जी का जंजाल !
चम्बा ! पूरे प्रदेश में नगर परिषद व पंचायत चुनाव समाप्त हो चुके हैं। अब सभी प्रधान और पार्षद शपथ लेकर अपना कार्य संभाल चुके हैं। पिछले कार्यकाल में रहे सभी पंचायत प्रतिनिधियों व पार्षदों के द्वारा किए गए कार्यों का अब अवलोकन किया जा रहा है। जिन जिन कार्यों की वजह से स्थानीय लोगों ने अपने पार्षदों का तख्ता पलटा अब उन लोगों को इंतजार है कि नए चुने पार्षद उन कार्यों को कितनी प्राथमिकता देते हैं।
चम्बा जिला के सुल्तानपुर की बात करें तो पिछले कई सालों से वहां पर सड़क के किनारे बनी नालियों की समस्या वहां के लोगों के लिए जी का जंजाल बनी हुई है। सड़कों के किनारे पर बनी नालियों में इतनी गंदगी है कि वहां हमेशा ही बीमारी का खतरा बना रहता है। बरसात में वहां मक्खी और मच्छर की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
कई बार लोगों ने अपने पूर्व पार्षद से कार्य को करवाने की गुहार लगाई लेकिन उनकी समस्या को किसी ने नहीं सुना यही वजह है कि उन्होंने इस बार अपने क्षेत्र में एक युवा महिला पार्षद को चुनकर सामने लाया है और उन्हें अब यह उम्मीद है कि समस्याओं का समाधान करने में वह युवा पार्षद कामयाब होंगी। इसी को लेकर खबर हिमाचल से के साथ वहां की युवा पार्षद ने अपने वार्ड का दौरा किया और उनकी समस्याओं को जाना और इनका जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया।
यहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके वार्ड में नालियों की बहुत समस्या थी जिसकी वजह से वहां का दुकान में ग्राहक आते तो उन्हें भी काफी का दुर्गंध का सामना करना पड़ता था। उन्होंने बताया कि इस बार उन्होंने एक युवा पार्षद को मौका दिया है और उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द ही उनकी समस्याओं का हल करवाने में कामयाब होंगी।
#KhabarHimachalSe
email : [email protected]
News Portal : www.khabarhimachalse.com
Facebook Page : https://www.facebook.com/Khabar.Himachal.Shimla
YouTube : https://youtube.com/KhabarHimachalSe
"खबर हिमाचल से" को आपके स्नेह कि हमेशा जरूरत और क़द्दर रहेगी ! "Khabar Himachal Se" YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ! "Himachal.Tv" के साथ बने रहने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद !
#KhabarHimachalSe
#HimachalTv
#MeBhiPatrkar
#ShikharKiOrHimachal
"#Live News" -
चम्बा ! बचत भवन में संपन्न हुआ जिला परिषद चम्बा के नवनिर्वाचित 18 सदस्यों का शपथ समारोह !
चम्बा ! जिला परिषद चम्बा के नवनिर्वाचित 18 सदस्यों का शपथ समारोह बचत भवन में संपन्न हुआ। उपायुक्त डीसी राणा ने नवनिर्वाचित सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह में अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल व जिला पंचायत अधिकारी महेश कुमार भी मौजूद रहे। उपायुक्त ने नवनिर्वाचित सदस्यों को ग्रामीण विकास में सक्रिय योगदान का आह्वान किया उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का चुनाव पहली फरवरी को होगा। शपथ समारोह में चंबा जिला के 18 वार्डों से निर्वाचित तमाम सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।
#KhabarHimachalSe
email : [email protected]
News Portal : www.khabarhimachalse.com
Facebook Page : https://www.facebook.com/Khabar.Himachal.Shimla
YouTube : https://youtube.com/KhabarHimachalSe
"खबर हिमाचल से" को आपके स्नेह कि हमेशा जरूरत और क़द्दर रहेगी ! "Khabar Himachal Se" YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ! "Himachal.Tv" के साथ बने रहने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद !
#KhabarHimachalSe
#HimachalTv
#MeBhiPatrkar
#ShikharKiOrHimachal
"#Live News" -
चम्बा ! एसएफआई ईकाई चम्बा ने किसान आंदोलन के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया।
चम्बा ! बुधवार को एसएफआई इकाई चम्बा ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर भारत सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में काफी लंबे समय से चले हुए किसान आंदोलन के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर धरने का संचालन करते हुए इकाई सचिव शाहबाज ने बताया कि किसान आंदोलन तो साफ तौर से छात्रों से भी जुड़ा है। क्योंकि अधिकतर छात्र किसान परिवार से सम्बंध रखते है। सरकार द्वारा लाए गए तीनो कृषि कानून किसानों के लिए आत्महत्या के समान है। सरकार लगातार सरकारी क्षेत्र को खत्म करती जा रही है। इसी कड़ी में कृषि को भी निजी हाथों में सौंपने की पूरी तैयारी है। जिसके कारण देशभर के किसान काफी लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे है। पहले सभी अपने अपने राज्य में प्रदर्शन कर रहे थे जब कोई परिणाम नही निकला तो किसानों ने दिल्ली की सीमा पर डेरा जमा लिया है। गणतंत्र पर किसानों ने किसान ट्रेक्टर मार्च निकाला जिसमे लाखो की संख्या में किसानों ने भाग लिया। कुछ उपद्रवियों ने उतेजित होकर लाल किले में अपना आंदोलन का झंडा फहरा दिया। और अधिकतर किसान ट्रेक्टर मार्च के लिए निश्चित रास्ते से अपनी जगह वापस लौट आए। लेकिन सरकार आंदोलन को बदनाम कर रही है कि लाल किले से किसानों ने तिरंगा हटा दिया और खालीस्तान का झंडा लगा दिया। जबकि ऐसा कुछ हुआ ही नही है। किसानों ने तिरंगे के साथ कोई छेड़छाड़ नही की है बल्कि उसके नीचे अपने अपने झंडे फहराया है। कोई नया झंडा नही फहराया गया जो झंडे फहराए गए वो आंदोलन के पहले दिन से ही किसानों के पास थे। किसानों की समस्या का समाधान करने की बजाए सरकार और किसान विरोधी लोग किसानों को ही कटघरे में खड़ा कर रहे है।
#KhabarHimachalSe
email : [email protected]
News Portal : www.khabarhimachalse.com
Facebook Page : https://www.facebook.com/Khabar.Himachal.Shimla
YouTube : https://youtube.com/KhabarHimachalSe
"खबर हिमाचल से" को आपके स्नेह कि हमेशा जरूरत और क़द्दर रहेगी ! "Khabar Himachal Se" YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ! "Himachal.Tv" के साथ बने रहने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद !
#KhabarHimachalSe
#HimachalTv
#MeBhiPatrkar
#ShikharKiOrHimachal
"#Live News" -
चम्बा ! चमेरा-II एवं III पावर स्टेशन ने मनाया 72वां गणतंत्र दिवस !
चम्बा ! एनएचपीसी, चमेरा-II एवं III पावर स्टेशन ने देश का 72वां गणतंत्र दिवस, कोरोना प्रोटोकॉल के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सादगी से मनाया। इस अवसर पर श्री एस. के. संधु, महाप्रबंधक (प्रभारी) चमेरा-II एवं III पावर स्टेशन ने झंडारोहण कर आयोजन की शुरुआत की। तदोपरांत पावर स्टेशन में तैनात केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानो द्वारा परेड का प्रदर्शन किया गया और सलामी दी गयी। राष्ट्रगान के उपरांत श्री एस. के. संधु, महाप्रबंधक (प्रभारी), चमेरा-II एवं III पावर स्टेशन ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को देश के 72वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
महाप्रबंधक (प्रभारी) महोदय ने अपने सम्बोधन में सभी से देश की संप्रभुता को चिरस्थाई रखने के लिये अपने दायित्वों कर्तव्यों का ज़िम्मेदारी से निर्वाह करने की अपील की जिससे राष्ट्रीय एकता व अखंडता को कायम रखा जा सके। उन्होने आगे बताया कि चमेरा-II और III पावर स्टेशन स्थानीय विकास के लिए सदैव प्रतिबद्ध है इसके लिए सीएसआर के तहत किए गए एवं किए जा रहे कार्यों द्वारा लगातार चम्बा को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होने आगे कहा कि पावर स्टेशन देश के ऊर्जा उत्पादन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए कोरोना काल में लॉकडाउन जैसी कठिन परिस्थिति में भी निरंतर काम करता रहा है और आगे भी करता रहेगा।
इस अवसर पर चमेरा-II एवं III पावर स्टेशन के कार्मिकों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्हे महाप्रबंधक प्रभारी महोदय द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में श्री अनिल कुमार, महाप्रबंधक (विद्युत), श्री के. वैदीश्वरन, महाप्रबंधक (ई व सी), श्री डी. के. गौतम, उप महाप्रबंधक (मा.सं.) तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, महिलाएं और बच्चे सामाजिक दूरी के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए उपस्थित रहे।
#KhabarHimachalSe
email : [email protected]
News Portal : www.khabarhimachalse.com
Facebook Page : https://www.facebook.com/Khabar.Himachal.Shimla
YouTube : https://youtube.com/KhabarHimachalSe
"खबर हिमाचल से" को आपके स्नेह कि हमेशा जरूरत और क़द्दर रहेगी ! "Khabar Himachal Se" YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ! "Himachal.Tv" के साथ बने रहने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद !
#KhabarHimachalSe
#HimachalTv
#MeBhiPatrkar
#ShikharKiOrHimachal
"#Live News"