शिमला के बॉडी बिल्डर रणजीत सिंह ने जीते 2 स्वर्ण पदक !

0
2406
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला के बॉडी बिल्डर रणजीत सिंह (कर्नल) का आज शिमला पहुँचने पर स्वागत किया गया। रणजीत ने दो दिन पहले शिमला में आयोजित मिस्टर शिमला जो की WFF द्वारा आयोजित की गयी थी में 2 स्वर्ण पदक एक रजत व एक कांस्य पदक जीत कर शिमला का मान बढ़ाया। वहीँ कल 14 मार्च को नाहन में आयोजित की गयी मिस्टर हिमाचल प्रतियोगिता में भी भाग लिया जिसका आयोजन “हिमाचल प्रदेश बॉडीबिल्डर फेडरेशन” ने किया था, प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के हर भाग से खिलाड़ी पहुंचे थे। 150 बॉडीबिल्डर्स से मुकाबले में रणजीत ने ओवरआल चैंपियनशिप में द्वितीय रनर-अप का ख़िताब जीता। व अपने आयुवर्ग में भी कांस्य पदक जीता।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

प्रतियोगिता को चार वर्गों में विभाजित किया गया था। बॉडी बिल्डिंग, फ़िटनेस मॉडलिंग व फैशन मॉडलिंग जिसमें खिलाड़ियों ने पुरुष व महिला वर्गों में भाग लिया। रणजीत पिछले तीन वर्षों से बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन से जुड़े हैं व युवाओं के लिए प्रतियोगिताओं और कोचिंग की वयवस्था कर रहे हैं। रणजीत ने 2019 में हमीरपुर में आयोजित राज्य स्तरीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी शॉट-पुट में स्वर्ण पदक जीता था, और फ़रवरी 2020 में 41वीं राष्ट्रिय मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप, इम्फाल मणिपुर में भी प्रदेश का नेतृत्व किया था। रणजीत सिंह ने बताया की अब उनका सारा ध्यान 28 अप्रैल 2020 से मैसूर (कर्नाटक) में होने वाली 42वीं राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारियों पर है। इस प्रतियोगिता में देश भर से 7000 से अधिक एथलीट भाग लेंगे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! चम्बा उपमंडल में एक और बाल-विवाह रुकवाया।
अगला लेखशिमला ! ग्रामीण स्तर पर जल के महत्व पर स्थानीय लोगों का जागरुक करने का आहवान – अतिरिक्त उपायुक्त !