आनी ! गाँव और मंदिर में होने वाले त्यौहार और धार्मिक अनुष्ठान फ़िलहाल स्थगित !

0
1842
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

आनी ! वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से पूरे भारत में लॉकडाउन है, इस स्थिति के मद्देनजर और सरकार के आदेशों का पालन करते हुए उपमंडल आनी के ग्राम पंचायत खणी में स्थित ठाकुर मुरलीधर मंदिर के कारदार रामानंद शर्मा ने जलोडी और जलोडी क्षेत्र से सटे आसपास के क्षेत्रों के लोगों से अपील की है कि इस बार गांव बटाला के प्रमुख त्योहार और अन्य धार्मिक अनुष्ठान जिससे कि लोगों की भीड़भाड़ होने की आशंका बनती है, स्थगित कर दिए गए हैं !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

अब बटाला में ये धार्मिक आयोजन और त्योहार स्थिति सामान्य होने के बाद ही होंगें तब तक इन आयोजनों और त्योहारों पर प्रतिबंध रहेगा, साथ ही उन्होनें क्षेत्र के लोगों से ये भी अपील की, कि यदि श्रद्धालुओं ने इन दिनों बटाला में भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करने का मन बनाया है तो वे फ़िलहाल स्थिति सामान्य होने तक अपना मन बदल दें और इस भीषण महामारी को रोकने में प्रशासन, पुलिस प्रशासन का साथ दें,अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर ! एक्टिव केस फाइडिंग अभियान के तहत शतप्रतिशत कार्य पूर्ण – राजेश्वर गोयल !
अगला लेखआनी ! गांव में किया सेनिटाइजर का छिड़काव और बांटे मास्क !