परवाणु बैरियर से दो दिन में लौटाए 150 वाहन, अधिकतर लोगों के पास नहीं थी कोविड-19 रिपोर्ट !

0
3111
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

परवाणु ! कोरोना संकट के बीच परवाणु बैरियर पर पिछले 2 दिनों में सैंकड़ों गाडिय़ां पहुंची है। हालांकि इन गाडिय़ों में से करीब 2 दिनों में 150 गाडिय़ों को प्रदेश सरकार की गाइडलाइन को पूरा नहीं कर पाने के चलते परवाणु बैरियर से ही वापस लौटना पड़ा है। मौजूदा समय में परमाणु बैरियर की बात की जाए यहां पर रोजाना सैंकड़ों की संख्या में वाहन आ रहे हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इन सभी वाहनों की अच्छी तरह से जांच के बाद ही प्रदेश में एंट्री दी जा रही है। जिन वाहनों के पास प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देश अधूरे हैं उन्हें वहीं से ही वापस भेजा जा रहा है। बताया जा रहा है कि वापस भेजे गए 150 वाहनों में से अधिकतर वाहनों में बैठे लोगों के पास कोविड-19 की रिपोर्ट नहीं थी।

बता दें कि प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन के बाद प्रदेश में टूरिस्टों के लिए द्वार खुलते ही प्रदेश में पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई है। यहां पर प्रदेश सरकार द्वारा आदेश जारी करते ही दूसरे राज्यों से पर्यटक प्रदेश की ओर रुख करने लगे हैं।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! बुधवार को भेजे सभी कोरोना सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव !
अगला लेखनालागढ़ तहसील नंबरदार यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार को सौंपा मांग पत्र !