शिमला ! ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली को लेकर बिजली बोर्ड कर्मचारियों का प्रदर्शन !

0
1287
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला , 10 अगस्त [ विशाल सूद ] ! वीरवार को बिजली बोर्ड में ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. प्रदेश भर के बिजली दफ्तरों में यूनियन ने धरना दिया. वर्किंग डे पर लंच के वक्त किए गए प्रदर्शन में कर्मचारियों ने हिमाचल प्रदेश सरकार से ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली की मांग की है. कर्मचारियों का कहना है कि प्रदेश सरकार ने सभी कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम दे दी है, लेकिन बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को अब भी इससे दूर रखा गया है. इसके अलावा बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने बोर्ड के विघटन और स्मार्ट मीटरिंग का भी विरोध किया.

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन के महासचिव हीरा लाल वर्मा ने कहा कि कर्मचारी लगातार ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली की मांग कर रहे हैं. अब पांच महीने का वक्त बीत चुका है, लेकिन अभी उनकी पेंशन बहाल नहीं हुई है. जब प्रदेश भर के सभी कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम मिल रही है, तो उन्हें भी ओल्ड पेंशन स्कीम मिलनी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने हाल ही में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को एक साल की एक्सटेंशन देने का भी विरोध जताया. हीरा लाल वर्मा ने कहा कि कर्मचारी सामाजिक सुरक्षा को देखते हुए अपनी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं. यह उनका अधिकार है. उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शन में न केवल सरकारी कर्मचारी बल्कि रिटायर्ड पेंशनर और आउटसोर्स कर्मचारी भी शामिल हुए हैं.

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! विधायक हरीश जनार्था ने इंजीनियर की टीम के साथ किया दयानंद स्कूल का निरीक्षण !
अगला लेखचम्बा ! केबिनेट मंत्री चंद्र कुमार के खिलाफ चम्बा थाना में शिकायत दर्ज !