शिमला ! सीएम के निर्देशों पर 5 हिमाचली छात्र मणिपुर से सुरक्षित निकले !

0
1008
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला , 08 मई [ विशाल सूद ] ! मणिपुर के एक हिंसाग्रस्त क्षेत्र में हिमाचल के 5 छात्र बीते दो दिन से फंसे हुए थे और बीती शाम को छात्रो ने सीधे मुख्यमंत्री को फोन कर वहां से रेस्क्यू करने के लिए मदद मांगी। इस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत पांच बच्चों को इम्फाल ईस्ट से रेस्क्यू करवाया, जिनमें एक लड़की भी शामिल है। इनमें से तीन बच्चे एनआईटी के, जबकि दो नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मणिपुर के विद्यार्थी हैं। रेस्क्यू किए गए बच्चों में से तीन सिमरन, सुजल कौंडल, अश्वनी कुमार मंडी, नवांग छेरिंग कुल्लू और केशव सिंह हमीरपुर जिला का रहने वाला है। ये सभी छात्र आज शाम दिल्ली पहुचेंगे।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि मणिपुर के कुछ क्षेत्रों में हिंसा हो रही है और उन क्षेत्रों में हिमाचल के छात्र भी फंस गए थे छात्रो ने मुख्यमंत्री से संपर्क किया और मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सारी रात खुद रेस्क्यू मिशन की निगरानी की। बच्चों को मणिपुर से बाहर निकालने में सबसे बड़ी दिक्कत इम्फाल से फ्लाइट न मिलने की थी, क्योंकि सभी फ्लाइट फुल चल रही थीं। मुख्यमंत्री के आदेश पर अधिकारियों ने इंडिगो से विशेष फ्लाइट चलाने का अनुरोध किया, जिसे एयरलाइंस ने मान लिया। इंडिगो अधिकारियों का जवाब आया कि सुबह 8.20 बजे इम्फाल से विशेष फ्लाइट उड़ान भरेगी। लेकिन, मुश्किल यहां भी खत्म नहीं हुई, फ्लाइट पर सवार होने के लिए बच्चों को सुरक्षित एयरपोर्ट पर पहुंचाना भी अपने आप में किसी चुनौती से कम नहीं था, क्योंकि यह क्षेत्र हिंसाग्रस्त था।

इसके बाद मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देश पर अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस और सेना से संपर्क कर बच्चों को सुरक्षित एयरपोर्ट पर पहुंचाने के लिए मदद मांगी। सेना ने सुबह तड़के सवा पांच बजे बच्चों को इम्फाल एयरपोर्ट पर पहुंचाया। सुबह 10.10 बजे यह बच्चे इम्फाल से निकलकर कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंच गए। आज शाम तक यह बच्चे सुरक्षित दिल्ली पहुंच जाएंगे। दिल्ली में ये बच्चे हिमाचल सदन में व्यक्तिगत तौर पर मुख्यमंत्री से मिलकर उनका धन्यवाद करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर अन्य किसी हिमाचली को भी मणिपुर से बाहर निकलने के लिए मदद की आवश्यकता है तो वह फोन नंबर 89883-41921, 0177-2929688, 0177-2629439 पर कॉल कर सकते हैं। राज्य सरकार उन्हें हर संभव मदद प्रदान करने का प्रयास करेगी।

 

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! राज्य विद्युत तकनीकी कर्मचारी संघ ने मनाया 24 वां स्थापना दिवस !
अगला लेखधर्मशाला ! गुप्त सूचना के आधार पर जिला कांगड़ा में किया गया देह व्यापार का पर्दाफाश !