सोलन ! सुमित सिंगला को त्याग मूर्ति माता रमाबाई अंबेडकर की 125 वीं जन्म जयंती सम्मान से नवाजा गया ! 

फाउंडेशन को हर संभव सहयोग दिया जाएगा ; सुमित सिंगला

0
276
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सोलन ,17 मार्च [ पंकज गोल्डी  ] ! शून्य से शिखर फाउंडेशन मुंबई द्वारा त्यागमूर्ति माता रमाबाई अंबेडकर की 125वीं जन्म जयंती उनकी याद में शुरू किए गए सम्मान से क्यूरेटेक ग्रुप के एम डी सुमित सिंगला को सम्मानित किया गया।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इस अवसर पर काउंसिल जनरल ऑफ अफगानिस्तान इन इंडिया एच ई जकिया वर्डक, काउंसिल जनरल ऑफ माली इन इंडिया एच ई विकास मित्रसेन, पद्मश्री डॉक्टर अशोक गुप्ता, पद्मश्री कल्पना सरोज, पोस्ट मास्टर जनरल स्वाति पांडे ,प्रेसिडेंट रिजवी एजुकेशन सोसायटी फाउंडेशन डॉक्टर अख्तर हसन रिजवी, डायरेक्टर एजुकेशन सोसाइटी एडवोकेट रूबीना अख्तर हसन रिजवी, सुदेश भोसले, अनूप जलोटा, मुकेश बत्रा, मेगा फसल कर, स्वांम प्रभदेवी, पाटील, सी ई ओ ब्राइट मीडिया योगेश लखानी,कारगिल हीरो नायक दीपचंद,रोटरी क्लब मुंबई के सदस्य अजीत मन्याल,मीडिया जर्नलिस्ट वशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर क्यूरेटेक ग्रुप के एमडी सुमित सिंगला ने बताया कि शून्य से शिखर फाउंडेशन मुंबई त्यागमूर्ति माता राम बाई जी अंबेडकर की 125 वी जन्म जयंती पर शहरी व ग्रामीण बस्तियों में रहने वाली महिलाओं व बच्चों को बाबा साहब अम्बेडकर के पोते द्वारा चलाई यह संस्था सम्मानित करती है । उन्होंने कहा कि महिलाएं हमेशा पुरुष की सफलता व तरक्की हेतु रीढ़ के रूप में मानी जाती हैं ।

माता रामबाई संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के किए कार्यों में सहयोगी रहीं हैं। उन्होंने कहा कि आओ हम समाज में उस हीरो की शुरू हुई की गई फाउंडेशन के माध्यम से गरीबों की मदद कर उनकी जन्म जयंती मनाएं। उन्होंने कहा कि हम इस इवेंट का हिस्सा बन फाउंडेशन के फाउंडर सदस्य डायरेक्टर चंद्रकला सिंह जोकि बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर रहे हैं और जिन्हें नोबेल पीस प्राइज से भी सम्मानित किया जा चुका है यही नहीं वह अंतरराष्ट्रीय ह्यूमन राइट कमीशन के एंबेसडर भी रहे हैं के सपनों को गरीबों की मदद कर साकार करें।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसोलन ! केमिकल के गोदाम में लगी आग पर काबू पाने में वर्धमान व टीवीएस की फायर ब्रिगेड गाड़ियों का अहम रोल ! 
अगला लेखसोलन ! इक्फाई विश्वविद्यालय बरोटीवाला ने नए सत्र की विवरणिका लांच !