सोलन ! इक्फाई विश्वविद्यालय बरोटीवाला ने नए सत्र की विवरणिका लांच ! 

विभिन्न कोर्सों की कुलपति ने दी जानकारी

0
304
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सोलन ,17 मार्च [ पंकज गोल्डी ] आईसीएफएआई (इक्फाई) विश्वविद्यालय कालूझिंडा बद्दी में नए सत्र 2023 के लिए प्रॉस्पेक्टस का अनावरण किया गया। इसमें कुलपति कुलपति प्रो.(डॉ.) केशव शर्मा एवं रजिस्ट्रार एम.के सोनी एवं आई जी आई डी बददी के जोनल मैनेजर जगजीत सिंह भामरा(हिमाचल,हरयाणा,पंजाब एवं जम्मू कश्मीर ), क्लस्टर हेड नरेश कुमार ब्रांच हेड प्रियंका व स्टाफ ने नए सत्र के लिए प्रॉस्पेक्टस का अनावरण किया गया ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इस विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य व अध्यापक आदि मौजूद रहे। आए हुए अतिथियों को आई जी आई डी विभाग द्वारा सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान कुलपति ने 2023 सत्र में बी फार्मेसी, बी.एस.सी मेडिकल, बी.सी.ए, एम स .सी. बॉटनी,फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री आदि नए कोर्स के बारे में सूचना दी। आईसीएफआई (इक्फाई) आईजीआईडी विभाग हेड ने संक्षेप मे इक्फ़ाई शिक्षण संस्थान समूह की जानकारी दी ।

इक्फाई विवि विद्यार्थियों के लिए विभिन्न तरह की स्कॉलरशिपों के बारे मे अवगत किया। इस मौके पर ब्रांच मैनेजर प्रियंका , प्रदीप भुंबला, अभिषेक पंवार, इंद्रपाल,अभिजोत सिंह, सुरभि,अमन कौर,दिनेश,हितेश चौधरी, दीक्षित,दलजीत अभिषेक कुमार,पुष्पेंद्र, सौरव भोगल आदि उपस्थित रहे।

 

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसोलन ! सुमित सिंगला को त्याग मूर्ति माता रमाबाई अंबेडकर की 125 वीं जन्म जयंती सम्मान से नवाजा गया ! 
अगला लेखसोलन ! दो दिवसीय वेंडर डेवलपमेंट कार्यक्रम आयोजित !