लाहौल ! जनजातीय जिला लाहौल घाटी के केलांग में अधिकारियों व कर्मचारियों ने ली मतदान की शपथ !

0
355
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

लाहौल , 11 नवम्बर [ रंजीत लाहौली ] ! उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला लाहौल स्पीति सुमित खिमटा ने लाहौल स्पीति विधानसभा क्षेत्र में मतदान की प्रतिशतता बढ़ाने और मतदान प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने तथा आम मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य को लेकर निर्वाचन विभाग की ओर से मतदाता जागरूकता एवं प्रचार प्रसार वाहन को केलांग मुख्यालय से झंडी दिखाकर रवाना किया।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उपायुक्त सुमित खिमटा ने बताया कि यह वाहन लाहौल के विभिन्न मतदान केंद्रों तक निर्वाचन विभाग की गतिविधियां को उजागर करने के उद्देश्य को लेकर संदेश को प्रचारित व प्रसारित करेगा।

इस से पूर्व उपायुक्त सुमित खिमटा ने अधिकारियों व कर्मचारियों को लोकतंत्र की उच्च परंपराओं को अक्षुण्ण बनाए रखने, स्वतंत्र एवं निर्भय होकर तथा किसी भी तरह के प्रलोभन में आए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलवाई।

इस मौके पर निर्वाचन अधिकारी प्रिया नागटा सहायक आयुक्त उपायुक्त डॉ रोहित शर्मा, तहसीलदार निर्वाचन महेंद्र ठाकुर व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

 

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेख!! राशिफल 11 नवंबर 2022 शुक्रवार !!
अगला लेखचम्बा ! जिले में स्थापित किए गए 628 पोलिंग स्टेशन !