मंडी ! सड़क सुरक्षा अभियान से हिमाचल में हादसों में आई 10 प्रतिशत कमी – पठानिया !

0
1161
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

मंडी ! परिवहन विभाग के आयुक्त के. जे . एम. पठानिया ने कहा कि सरकार के दिशा निर्देशानुसार प्रदेशभर में चलाए गए सड़क सुरक्षा अभियान से लोगों में यातयात नियमों को लेकर जागरूकता बढ़ी है और सड़क दुर्घटनाओं में 10 प्रतिशत की कमी आई है । कै. पठानिया ने यह जानकारी मंगलवार को मंडी में जिले की समस्त निजी वाहन ऑपरेटर यूनियनों के प्रतिनिधियों के लिए सड़क सुरक्षा पर आयोजित एक दिवसीय जागरूकता शिविर की अध्यक्षता करते हुए दी । उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरे प्रदेश में सड़क सुरक्षा अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इस अभियान के तहत पूरे प्रदेश में लगातार जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसके अलावा मुख्यमन्त्री के निर्देशानुसार पिछले दिनों परिवहन विभाग ने स्वास्थ्य, शिक्षा तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकरएक विशेष टीम गठित की है। ये टीम सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता लाने के लिए काम कर रही है। सोेशल मीडिया व ऑडियो विडियो जिंगल के माध्यम से भी आम लोगों को जागरूक करने पर फोकस किया गया है। इसके परिणाम स्वरूप सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने कहा कि वर्तमान में हिमाचल में 60 हजार किलोमीटर से अधिक वाहन योग्य सड़कें हैं, जिन पर हर साल तीन हजार से अधिक सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। इनमें 1200 से अधिक व्यक्ति अपनी जान गवां देते हैं और 500 से अधिक व्यक्ति अपाहिज हो जाते हैं । यह जागरूकता अभियान इस स्थिति को बदलने के लिए ही समर्पित है। कै. पठानिया ने कहा कि सभी स्कूल प्रधानाचार्यों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रार्थनासभा के दौरान बच्चों को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारी दें। इसके अलावा शिक्षण संस्थानों में समय समय पर भाषण व चित्रकला जैसी प्रतियोगिताओं के जरिए भी सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जा रहा है ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! एक युवती से बरामद किया गया 2.93 ग्राम चिट्टा।
अगला लेखचम्बा ! एक बार फिर बुलंद हुई विपक्ष की आवाज़।
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]