लाहौल ! सिस्सु वाटरफॉल बना लाखों पर्यटकों के आर्कषण का मुख्य केंद्र !

0
210
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

लाहौल ! जनजातीय जिला लाहौल घाटी का सिस्सु वाटरफॉल लाखों पर्यटकों के आर्कषण का मुख्य केंद्र बन गया है। जिस वजह से हजारों, लाखों सैलानी अब लाहौल घाटी में पहुँच रहे हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

लाहौल घाटी पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि ज्यादा पर्यटकों के लाहौल घाटी में पहुँचने से सिस्सु मे खाने के लिए एक घंटे पहले ऑडर देना पड़ता है। कम से कम एक घंटे पहले ही खाने के लिए टोकन लेना पड़ता है।

सिस्सु में झील, वाटरफॉल और लाहौल घाटी के आराध्य देवता राजा घेपन पीक हजारों सैलानियों का पंसदीदा प्वाइंट बना हुआ है और पर्यटकों का कहना है कि सच में लाहौल घाटी स्वर्ग से भी सुंदर है।

उन्होंने कहा कि लाहौल देवी देवताओं का भूमि है और जब अटल टनल रोहतांग से लाहौल घाटी में कदम रखेंते है तो मन शांत हो जाता है। मन को एक सुकून सा मिलता है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखकुल्लू ! ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों की स्वच्छता का किया मूल्यांकन !
अगला लेखचम्बा ! संयुक्त उद्यम कंपनी (जेवीसी) के गठन का पता लगाने” हेतु दामोदर वैली कॉरपोरेशन के साथ समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर !