धर्मशाला ! इफ्को ने सीएसआर के सहयोग से जिला प्रशासन को दिये 100 कंबल !

0
945
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

धर्मशाला ! उपायुक्त कार्यालय के बाहर आज सोमवार को इफ्को ने सीएसआर द्वारा जिला कांगड़ा प्रशासन को 100 कंबल भेंट किए गए ताकि किसी भी आपदा के दौरान इन कंबलों का उपयोग जरूरमंद लोगों के लिए किया जा सके वही डीसी कांगड़ा डॉ निपुण जिंदल ने भी इफ्को और सीएसआर का आभार जताया जिला कांगड़ा में पिछले वर्ष 12 जून 2021 को जिला कांगड़ा में बहती विभिन्न खड्डों में तेज बारिश होने के कारण अचानक तेज बहाव आ गया था जिस कारण खड्डों में बहने वाले पानी ने गांव की रुख कर लिया था जिससे लोगों के घर, सामान, पालतू जानवर व अन्य जरूरी सामान इस तेज बहाव में बह गए थे और लोग विवश होकर रात गुजारने के लिए खुले आसमान के नीचे आ गए थे उस समय भी लोगों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई थी इस कठिन समय मे भी जिला प्रशासन कांगड़ा द्वारा लोगों को उचित मदद मुहैया करवाई गई थी।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

जिला कांगड़ा के उपायुक्त डॉ निपुण जिंदल ने बताया कि ऐसे ही किसी आपदा के दौरान लोगों को उचित मदद समय पर दी जा सके इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है डीसी कांगड़ा डॉ निपुण जिंदल ने कहा कि इफ्को ने सीएसआर की मदद से 100 कम्बल जिला प्रसाशन भेंट किये है उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा ऐसी मदद के अनुसार आपदा के दौरान और स्लम एरिया के लोगो को मदद की जाती हैं उपायुक्त ने कहा किसी आपदा के समय जरूरतमंद लोगों की इन कंबलों के माध्यम से मदद की जा सकती है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखनूरपुर सिविल अस्पताल में सोमवार को डॉक्टर्स की पेन डाउन स्ट्राइक पांचवा दिन भी जारी !
अगला लेखहमीरपुर ! हिजाब की आड़ में देश को अस्थिर करने की साजिश को सफल नहीं होने देगा बजरंग दल !