चम्बा ! 7.07 ग्राम चिट्टे के साथ तीन व्यक्ति गिरफ्तार !

0
435
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! जिला चम्बा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान एसएनसीसी फील्ड यूनिट के पुलिस दल ने परेल मे नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट कार नंबर पीबी 28 डी-0082 जो पठानकोट से चम्बा की ओर आ रही थी, मे सवार गुलाब सिंह पुत्र राज सिंह निवासी मोहल्ला बाबे जीवन सिंह दा गुरुद्वारा तहसील खंडपुर साहिब जिला तरंतारन (पंजाब) उम्र 24 वर्ष , राजेन्द्र सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी मोहल्ला खेला तहसील खंडपुर जिला तरंतारन, पंजाब उम्र 35 वर्ष और गुरप्रीत सिंह पुत्र चिंडा निवासी मोहल्ला तोहड़ा तहसील खंदपुर जिला तरंतारन, पंजाब उम्र 20 वर्ष के कब्जे से कुल 7.07 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। जिस पर उपरोक्त सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना सदर चम्बा मे मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 21, 25, 29 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया । आरोपीयों को मौका से गिरफ्तार कर लिया गया है व आगामी अन्वेषन जारी है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

वहीं पुलिस चौकी सिहुंता के पुलिस दल ने सिहुंता बाजार में नाकबंदी व गश्त के दौरान अंकुश शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा गांव मलहरा डाकघर सिहुंता जिला चम्बा के कब्जे से कुल 0.91 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया । जिस पर आरोपी उपरोक्त के खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी मे मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 21 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! 5 और 6 अक्टूबर को चलाया जाएगा कोरोना टीकाकरण और स्वच्छता जागरूकता अभियान – अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी !
अगला लेख!! राशिफल 05 अक्टूबर 2021 मंगलवार !!