शिमला ! विधानसभा में हुई धक्का-मुक्की पर अब सियासत गरमाने लगी !

0
2352
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! विधानसभा में हुई धक्का-मुक्की पर अब सियासत गरमाने लगी है । इस पूरे मामले का विरोध अब सड़कों पर उतरने लगे है । एनएसयूआई ने रविवार को राजधानी शिमला में भाजपा के मंत्री और नेताओं का विरोध किया और चौड़ा मैदान स्थित अंबेडकर चौक पर धरना प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के उपाध्यक्ष वीनू मेहता ने कहा कि जिस तरीके का व्यवहार विधानसभा में विपक्ष के नेताओं के साथ किया गया है वह बहुत निंदनीय है। उन्होंने कहा कि विरोध करना विपक्ष का एक संवैधानिक अधिकार है और ऐसे में कांग्रेस के 5 विधायकों को विधानसभा बजट सत्र से निलंबित करना भाजपा की मानसिकता को दर्शाता है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने कहा की विधानसभा के दौरान कांग्रेस ने नहीं बल्कि विधानसभा उपाध्यक्ष और मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कांग्रेस के नेताओं के साथ दुर्व्यवहार किया था। ऐसे में उन पर केस बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं पर झूठे केस बनाए गए हैं, ऐसे में जल्द से जल्द इन सभी झूठे केसों को वापस लिया गया तो आने वाले दिनों में एनएसयूआई उग्र प्रदर्शन करते हुए भाजपा नेताओं का घेराव करेगी।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! दिव्यांग बच्चों के लिए किया गया खेल कूद प्रतियोगिता और थेरपी कैंप का आयोजन !
अगला लेखशिमला ! कोरोना संक्रमण काल में कलाकारों के लिए वर्चुअल तकनीक कारगर साबित हुई।