नालागढ़ ! फोरलेन निर्माण कार्य के संबंध में बैठक का आयोजन !

0
1707
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

नालागढ़ ! बद्दी से नालागढ़ तक बनने जा रही फोरलेन सड़क के निर्माण कार्य के संबंध में एसडीम नालागढ़ की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राष्ट्रीय महामार्ग, वन विभाग तथा अन्य विभागों के अधिकारी गण उपस्थित थे। बैठक में बद्दी से नालागढ़ तक के फोरलेन सड़क निर्माण कार्य के संबंधित विभिन्न पहलुओं बारे विस्तृत चर्चा की गई। इस विषय में अधिक जानकारी देते हुए एसडीम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि बद्दी से नालागढ़ फोरलेन सड़क के निर्माण कार्य के लिए भू अधिग्रहण की अधिकतम प्रक्रिया पूरी कर ली गई है तथा सड़क किनारे पर अधिकृत भूमि की सीमा निर्धारित कर दी गई है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इसके अतिरिक्त सड़क निर्माण क्षेत्र में आने वाले निर्मित ढांचे को चिन्हित करने के पश्चात लगभग 50% निर्मित स्ट्रक्चर का मूल्यांकन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि कुल 28 हेक्टर में से लगभग 26 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण कर 18 हेक्टेयर भूमि की पेमेंट की जा चुकी हैं तथा 8 हेक्टेयर की पेमेंट प्रक्रिया अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि मार्च 2021 में सड़क निर्माण से संबंधित टेंडर प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया जाएगा। बैठक में नोडल अधिकारी सुभाष सकलानी, इंजीनियर दिनेश पुनिया, एसीएफ वन विभाग मनीष रेंज ऑफिसर बद्दी तथा परवानू भी मौजूद थे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसोलन ! बेटी है अनमोल योजना के तहत लगभग 26 करोड़ रुपए प्रदान !
अगला लेखबद्दी ! 28 फरवरी को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दून विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर !