शिमला । तकनीकी गड़बड़ी के कारण परीक्षा फॉर्म भर पाने में छात्र असमर्थ, अभाविप ने अंतिम तिथि बढ़ाने की करी मांग !

0
1815
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने विभिन्न छात्र मांगों को लेकर परीक्षा नियंत्रक जे एस नेगी को ज्ञापन सौंपा । ज्ञात हो कि यूजी व पीजी के परीक्षा फॉर्म भरते समय छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर तकनीकी कारणों से अपना परीक्षा फॉर्म भरने में असमर्थ थे व अनेकों छात्रों की ऑनलाइन फीस जमा नहीं हो पा रही थी। इकाई अध्य्क्ष विशाल सकलानी ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन की बड़ी बड़ी बातें हर बार की तरह सिर्फ बातों तक ही सीमित रह गयी हैं और विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर यूजी व पीजी के हजारों छात्र अपना परीक्षा फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं और हर बार की तरह इस समस्या की जड़ एक ही है , विश्वविद्यालय का ईआरपी सिस्टम ,जो विश्वविद्यालय ने करोड़ों रुपये में एक कंपनी को ठेके पर दिया है ,लेकिन अभी तक यह सिस्टम अनेकों समस्याओं की जड़ बना हुआ है और इसमें सुधार जरूरी है। हजारों छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने में आ रही समस्याओं को लेकर अभाविप ने परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि यूजी व पीजी के परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तारीख को छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए बढ़ाया जाए ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखहिमाचल । बजट 2021 में हिमाचल में रेल विस्तार के लिए 720 करोड़ – अनुराग ठाकुर !
अगला लेखशिमला । निर्भया फंड के तहत 9.36 करोड़ रुपये हिमाचल को मिले – कमल सोई !