शिमला ! कुफरी फागु नारकण्डा सड़क बहाल ,चौपाल रोहडू में शाम तक सड़कों से हटाई जाएगी बर्फ़- डीसी !

0
1284
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! राजधानी शिमला में बीते दिन हुई बर्फबारी के बाद सोमवार को भी सुबह ऊपरी शिमला के लिए यातायात ठप रहा और दोपहर बाद कुफरी फागु और नारकंडा के लिए वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाई हालांकि सड़कों पर फिसलन होने से वाहनों को चलाने में अभी भी मुश्किल  पेश आ रही है वही चौपाल और रोहडू के कई क्षेत्रों में यातायात अभी भी ठप्प है।  जिला प्रशासन द्वारा देर शाम तक इन क्षेत्रों में यातायात बहाल करने का दावा किया जा रहा है शिमला उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि बीते 2 दिन से बर्फ़बारी के चलते शिमला की अधिकतर सड़कें बंद हो गई थी। सड़को को खोलने के लिए मशीनरी लगाई गई है और  शहर में बीते कल ही सड़कों को वाहनों के लिए खोल दिया गया था और आज कुफरी और फागू को नारकंडा में भी यातायात बहाल हो गया है चौपाल सहित अन्य क्षेत्रों में देर शाम तक सड़कों को बहाल कर दिया जाएगा।  सड़कों से बर्फ हटाने के लिए जेसीबी लगाई गई है उन्होंने कहा कि जिला के ऊपरी क्षेत्रों में बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप हो गए थे उनकी मरम्मत का कार्य भी किया जा रहा है साथ ही जो  जल परियोजना प्रभावित हुई है उनको भी दुरुस्त किया जा रहा है उन्होंने कहा कि शहर में काफी धुंध पढ़ रही है ऐसे में पर्यटकों को वाहन चलाते हुए एहतियात बरतने की जरूरत है। साथ ही फिलहाल ऊपरी क्षेत्रो में सफर करने से बचना चाहिए।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखमंडी शराब मामला, सीएम बोले दोषियों पर होगी सख्त कार्यवाही – मुख्यमंत्री !
अगला लेखचम्बा ! जिला में 29 कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने !

शिमला ! लोकायुक्त ने राज्यपाल को वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की !

हिमाचल प्रदेश के लोकायुक्त न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) चन्द्र भूषण बरोवालिया ने आज राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को वर्ष 2023 की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत...