बद्दी ! पुलिस ने किया चोर गिरोह का पर्दाफाश, आधा दर्जन सदस्य गिरफ्तार !

0
3135
रेखा चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बद्दी ! जिला पुलिस बददी ने चोर गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। हैरत इस बात की है कि पकड़े गए इस चोर गिरोह के सदस्यों में एक किशोर भी शामिल है। इस चोर गिरोह के सदस्यों ने बीते दिनों औद्योगिक क्षेत्र बददी के एक कारखाने से जनवरी व फरवरी माह में रेलवे कोच के लोहे के पुर्जे, स्टेनलेस स्टील सामग्री, केबल, तांबा चुराया था। जिसकी बाजार में कीमत लगभग 6 लाख आंकी गई है। पुलिस ने इस चोर गिरोह की पूरी गैंग को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस के अनुसार छह में से पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक किशोर है। चोर गिरोह के सदस्यों ने कालका/ पिंजौर (हरियाणा) से स्क्रैप डीलिंग और संचालन करते हंै। पुलिस के अनुसार इस चोर गिरोह के सदस्य लाइव एलटी/ एचटी लाइन काटने, लाइव गवर्नमेंट ट्रांसफॉर्मर से तांबा चुराने, बंद कारखानों आदि में माहिर हैं। पुलिस गिरफ्त में आए संयोग कुमार (24) निवासी अख्तियारपुर तहसील भानपुरा, जिला बिहार, सोनू (34) निवासी करनाल हरियाणा, जय मंगल साहनी (36) निवासी मूलत बिहार यह वर्तमान में बर्धमान के पास बददी में किराये पर रहता है। इसके अलावा राम लाल (48) निवासी अक्कावाली, बददी जिला सोलन और रूपेश कुमार (18) निवासी माधोपुरा बिहार का रहने वाला है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

पुलिस ने इन पांचों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 457 और 380 के तहत केस दर्ज किया है। एसपी रोहित मालपानी ने बताया कि इन पांचों चोर गिरोह के सदस्यों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस टीम इस चोर गिरोह के सदस्यों से पूछताछ में जुट गई है। पुलिस इस चोर गिरोह से औद्योगिक क्षेत्र बददी में किस-किस जगह चोरी की बारदात को अंजाम दिया है इसकी जांच भी करेगी। पुलिस के पास बिजली तार चोरी के अनेक केस अभी भी अतसुलझे पड़े हैं। जिसकी तफ्तीश जारी है। पुलिस इस चोर गिरोह से औद्योगिक क्षेत्र में ट्रांसफर तथा बिजली की तारें चोरी होने की भी जांच में जुट गई है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखनालागढ़ में 3 किलोग्राम अफीम के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार !
अगला लेखबद्दी ! पुलिस ने कार से बरामद की शराब की खेप, चालक के खिलाफ मामला !