धर्मशाला ! शिक्षा बोर्ड राज्य भर में आठ विषयों का टेट करवाएगा !

0
2307
प्रतीक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

धर्मशाला ! प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा 26 जुलाई से लेकर 10 अगस्त तक राज्य भर में आठ विषयों का टेट करवाया जाएगा। इसके लिए प्रदेश भर से लगभग 49 हज़ार उम्मीदवार भाग लेंगे। आठ विषयों में जेबीटी, टीजीटी आर्ट्स, मेडिकल, नॉन मेडिकल, भाषा अध्यापक, पंजाबी, उर्दू व शास्त्री की टेट परीक्षा शामिल है। इसमें बोर्ड के पास कुल 52 हज़ार 859 आवेदन प्रपत्र पहुंचे थे, जिसमें से 48 हजार 713 की फीस सहित सभी जानकारी सही पाए जाने पर स्वीकार किए गए हैं। 4146 आवेदन बिना शुल्क के पाए गए हैं, जिनके प्रत्र रद्द करके बोर्ड की वेबसाइट में अपलोड कर दिए गए हैं। उम्मीदवार वेबसाइट में जाकर अपना नाम व पता देखकर अपनी फीस जमा करवाने की डिटेल सहित बोर्ड की ई-मेल आईडी एचपीबीओएसईटीईटीऐटदरेट जीमेल डॉट कॉम में मेल कर सकते हैं। उधर, बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इसके बाद किसी भी प्रकार से कोई अपडेट नहीं किया जाएगा। वहीं छात्र किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर बोर्ड के दूरभाष नंबर 01892-242192 पर संपर्क कर सकते हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर 21 जुलाई 2020 के फल और सब्जियों के दाम ।
अगला लेखकरसोग ! गहरी खाई में लुढ़का गैस सिलेंडर से भरा ट्रक !