बद्दी ! आखिरकार बद्दी चिकित्सालय के भवन का निर्माण कार्य हुआ शुरू !

- विधायक ने भूमि पूजन करने के बाद किया शुभारंभ.... - 10 करोड़ 64 लाख की लागत से बनेगा स्वास्थ्य भवन....

0
1794
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बद्दी ! आखिरकार बद्दी चिकित्सालय के भवन का निर्माण कार्य दस सालों के लंबे इंतजार के बाद चालू हो गया है। दून के विधायक परमजीत सिंह प मी ने भूमि पूजन करने के बाद विधिवत रूप से निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इससे पहले वर्ष 2010 में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव बिंदल व 2016 में ठाकुर कौल सिंह ने निर्माण कार्य के लिए नींव का पत्थर रखा था।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

बुधवार सुबह साढ़े 9 बजे दून के विधायक परमजीत सिंह प मी ने भूमि पूजन कराया और उसके बाद गैंती चला कर उसका विधिवत रूप से निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। तीन मंजिला इस भवन पर दस करोड़ 64 लाख रुपये खर्चा आएगा। सरकार ने इसकी पहली दो करोड़ रुपये की किश्त जारी कर दी है। विधायक परमजीत सिंह प मी ने कहा कि उन्होंने 80 लाख रुपये अपने प्रयासों से स्वीकृति कराये है। उन्होंने कहा कि बद्दी चिकित्सालय का दर्जा तो बढाया गया लेकिन अभीतक भवन नहीं बढ़ सका । चिकित्सालय के लिए भवन उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता में था। इस भवन का निर्माण कार्य डेढ साल के भीतर तैयार हो जाएगा।

चिकित्सालय के एसएमओ डा. अनिल आरोड़ा ने बताया कि यहां पर आपरेशन थियेटर, मेटेनिटी वार्ड, ओपीडी, एमसीएच, अमरजेंसी वार्ड तैयार किये जाएंगे। पचास बैड के इस चिकित्सालय सभी आधुनिक सुविधा उपलब्ध होंगी। इस मौके पर जल प्रबंधक बोर्ड के उपाध्यक्ष दर्शन सिंह सैणी, पूर्व विधायक विनोद चंदेल, हंस राज चंदेल, कृष्ण कुमार कौशल, मान सिंह मेहता, बलविंद्र ठाकुर, तरसेम चौधरी, रूलदू रा्म, डा.श्रीकांत, हरनेक ठाकुर, बेअंत सिंह, तरक्की लाल कौशल, टेक चंद कौशल, मनोज कौशल, संजीव कौशल,भगत राम ठाकुर, दिनेश कौशल, मदन गोपाल , डॉ अंकुर गुलयानी (स्किन एमडी), डॉ अभिनव पूरी( एमडी मेडिसिन), पवन चौधरी समेत गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखपांगी ! साचपास मार्ग को लोक निर्माण विभाग द्वारा किया गया बहाल।
अगला लेखबद्दी ! सरसा नदी में उद्योगों द्वारा कैमिकल युक्त जहरीला पानी छोड़ने से लाखों मछलियों की मौत !