चम्बा ! 91 सैम्पल में से 89 सैम्पल आए नेगटिव, एक की जांच जारी , एक रहा अमान्य ।

0
1878
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! जिला चंबा के लिए मंगलवार का दिन कोरोना महामारी के लिहाज से राहत भरा रहा। जिले के विभिन्न स्थानों से कोरोना जांच के लिए भेजे गए सैंपलों की रिपोर्ट मंगलवार शाम को स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंच गई। रिपोर्ट में 89 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं। एक अमान्य रहा, जबकि एक अन्य सैंपल की जांच की जा रही है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने जिला चंंबा के विभिन्न स्थानों से 91 सैंपल लिए थे। इनमें से नौ सैंपल मेडिकल कॉलेज स्थित ट्रूनैट मशीन पर जांचे गए, जिनमें से आठ की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई। वहीं एक की रिपोर्ट अमान्य रही।

वहीं, 82 सैंपलों की जांच पीसीआर लैब में की गई। इनमें सभी नेगेटिव पाए गए। ये सभी नए सैंपल थे। एक फॉलोअप सैंपल की जांंच चल रही है। मंगलवार को कोई भी नया पॉजिटिव केस सामने न आने के चलते जिले के सक्रिय मामलों की  सँख्या दस रह गई है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! भाजपा सरकार महिलाओं को दे रही अधिमान – रश्मिधर सूद !
अगला लेखबिलासपुर ! ग्रीन ट्रिब्यूनल से सम्बन्धि जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की एक बैठक आयोजित !