सुंदरनगर ! हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कल्याण मंच की बैठक का आयोजन !

0
5049
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सुंदरनगर ! हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कल्याण मंच की बैठक सुरेंद्र सूद प्रभारी मंडी मंडल क्षेत्र की अध्यक्षता में सुंदरनगर में संपन्न हुई। महत्वपूर्ण बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के भत्तों का भुगतान समय पर ना मिलने पर सभी कर्मचारियों ने गहरी चिंता व्यक्त की। जिसमें प्रमुख रूप से लीव एनकैशमेंट का भुगतान दिसंबर 2016 से और ग्रेच्युटी 2017 तक के बाद का भुगतान अभी तक निगम द्वारा नहीं किया गया है। इसके साथ ही मेडिकल बिलों का भुगतान 1 जुलाई 2018 से नहीं हुआ है। डीए का एरियर 1 जुलाई 2015 से 27 प्रतिशत आज तक लंबित पड़ा है। महंगाई भत्ता 13 प्रतिशत लंबित है। जोकि सरकारी कर्मचारियों को मिल चुका है। लेकिन पेंशनर के एरियर का भुतान अभी तक नहीं हुआ है। जिन सेवानिवृत्त कर्मचारियों 2018 को पेंशन लग चुकी है। उनके पेंशन के एरियर का भुगतान आज तक नहीं हो पाया है। ज्यादातर कर्मचारियों का 4-9-14 और 8-16-24 का भुगतान पिछले पांच सालों से लंबित पड़ा है। कई सेवानिवृत्त कर्मचारियों का रिवाइज पेंशन का एरियर भुगतान भी नहीं हुआ है। इसके साथ जीएलआईसी का भुगतान भी कई कर्मचारियों का रह गया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

सेवानिवृत्त कर्मचारियों की निगम से देय भत्तों के भुगतान की राशि 203 करोड़ के करीब बनती है। उसका भुगतान भी शीघ्र अतिशीघ्र किया जाए। बैठक में सुरेंद्र सूद, अशोक परमार कर्म सिंह ठाकुर, अजीत कुमार, रोशन लाल, ईश्वर दास, प्रताप सिंह, महेंद्र कुमार, नंदलाल, मंगत राम, नरेश कुमार, मुनी लाल, तारा चंद, ओम प्रकाश, सुरेंद्र कुमार समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखलगातार हो रही बारिश-बर्फबारी के बाद खिली धूप से चंबा में लोगों ने ली राहत की सांस।
अगला लेखबिलासपुर ! पात्र दम्पति परिवार नियोजन शिविरों का उठाएं लाभ- डाॅ0 प्रकाश दरोच !