चुराह ! अगले तीन-चार दिनों में साच पास हो जाएगा पूरी तरह बहाल- विधानसभा उपाध्यक्ष।

0
3135
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चंबा ! विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने आज लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की टीम के साथ समुद्र तल से 14500 फुट की ऊंचाई पर स्थित साच पास को बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर किए जा रहे कार्य का जायजा लिया।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने बताया कि अगले तीन-चार दिनों में चंबा -किलाड़ सड़क वाया साच पास वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हो जाएगी। विधानसभा उपाध्यक्ष ने लोक निर्माण विभाग की टीम के कार्य कौशल की भी सराहना की और कहा कि लोक निर्माण विभाग ने रिकॉर्ड समय में साच पास को बहाल करने में सफलता प्राप्त की है।

विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि चंबा- किलाड़ सड़क मार्ग के खुलने से जनजातीय पांगी घाटी के लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी और अब उन्हें जिला मुख्यालय आने के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। इस मौके पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण जीत सिंह ठाकुर और दीपक महाजन भी मौजूद रहे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला । स्वास्थ्य विभाग लेन देन ऑडियो घोटाले में आरोपी पृथ्वी सिंह को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा।
अगला लेखकिहार ! स्युल नदी में बरामद महिला के शव का पोस्टमार्टम कर किया परिजनों के सपुर्द।