भरमौर ! जल शक्ति विभाग व्यय करेगा 12 करोड़ की धनराशि।

0
2583
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

भरमौर उपमंडल में जल शक्ति विभाग द्वारा इस वित्तीय वर्ष में 12 करोड़ के करीब धनराशि पेयजल योजनाओं तथा मल निकासी व बाढ़ नियंत्रण और सिंचाई के कार्यों पर व्यय कर रहा है |

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इसके साथ भरमौर कस्बे के लिए जल जीवन मिशन योजना के तहत 16 करोड़ 50 लाख की कार्य योजना को स्वीकृति हेतु केंद्र सरकार को प्राक्कलन तैयार कर भेजा गया है| इस कार्य योजना के स्वीकृत होने के उपरांत भरमौर कस्बे व अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर के नल में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होगी |

यह जानकारी अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग भरमौर उप मंडल दिनेश कपूर ने अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर के साथ विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान दी | उन्होंने कहा कि बाढ़ नियंत्रण कार्यों पर एक करोड़ तीन लाख की धनराशि, पेयजल योजना व मल निकासी योजना पर 10 करोड़ , तथा माइनर इरिगेशन पर 95 लाख की धनराशि व्यय की जाएगी|

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पीपी सिंह ने बैठक के दौरान जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हड़सर मल निकासी योजना को श्री मणिमहेश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या तथा भविष्य में लोगों की बढ़ती हुई जनसंख्या को मद्देनजर रखकर कार्य योजना का प्रारूप तैयार करें और शीघ्र ही इस योजना को धरातल पर क्रियान्वित करने के लिए लिए निविदाएं आमंत्रित की जाएं |

अधिशासी अभियंता कपूर ने अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी को आश्वस्त करते हुए कहा कि अगस्त माह तक होली कस्बे की मल निकासी योजना को लोक अर्पित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है |

उठाऊ पेयजल योजना खणी- लाहल बुद्धिल नाला का कार्य प्रगति पर है और इस वित्तीय वर्ष में इस योजना से लोगों को लाभान्वित किया जाएगा | अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों की अन्य पेयजल योजनाओं के कार्यो की भी समीक्षा की और उन्हें तेज गति प्रदान करने के निर्देश जारी किए|

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखकरसोग में 14 मई से होने वाला माहूं नाग मेला स्थगित !
अगला लेखचम्बा ! होम क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने पर 11 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज।