करसोग में 14 मई से होने वाला माहूं नाग मेला स्थगित !

0
2349
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

करसोग । कोरोना वायरस से बचाव को लेकर एहतियाती कदम उठाते हुए करसोग में 14 मई से आयोजित होने जा रहे मांहूनाग मेले को स्थगित कर दिया है। प्रदेश सरकार की कोरोना वायरस को लेकर जारी एडवायजरी के मद्देनजर यह कदम उठाया है। महूनाग मंदिर कमेटी के प्रधान संत राम ने बताया कि प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस की स्थिति में सुधार होने तक सावधानी बरतने और मेले एवं त्योहारों इत्यादि के आयोजन को स्थगित करने को कहा है और एडवाइजरी भी जारी की गई है। जन स्वास्थ्य, बचाव और सुरक्षा के दृष्टिगत एहतियात बरती जा रही है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

लोगों को भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों में न जाने की सलाह दी जा रही है। इसी कारण मेले को स्थगित किया है। क्योंकि सुंदर नगर का राज्य स्तरीय मेला भी मंडी जिला के प्रशासन ने भी मार्च महीने से शुरू होने जा रहे नलवाड़ मेला को भी स्थगित कर दिया था। अप्रैल महीने में आयोजित होने वाले करसोग नलवाड़ मेले को पहले भी रद्द किया जा चुका है। और करसोग में अन्य होने बाले अन्य मेलों पर भी संशय बना हुआ है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला । इनकम टैक्स भरने वालो को एक साल तक सस्ते राशन पर सब्सिडी नही मिलेगी !
अगला लेखभरमौर ! जल शक्ति विभाग व्यय करेगा 12 करोड़ की धनराशि।