चम्बा ! पांगी घाटी से चम्बा सात मरीजों सहित पहुंचे कुल 17 लोग।

0
2502
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! पांगी घाटी से सात मरीजों सहित कुल 17 लोग चंबा पहुंचे। लोग  कर्फ्यू के बाद घाटी में फंस गए थे जिन्हें चंबा पहुंचाया गया। वहीं पांगी के किलाड़ अस्पताल से भी रेफर किए गए मरीजों को चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। इस दौरान एक गर्भवती महिला समेत कुल सात मरीजों को हवाई उड़ान के जरिए चंबा पहुंचाया गया।
पांगी से चंबा के लिए लंबे समय के बाद हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने से पांगी के लोगों ने राहत की सांस ली है। बीते दिनों पांगी घाटी में भारी बर्फबारी के कारण चंबा के लिए सभी रास्ते बंद हो गए हैं। इसके कारण यहां केवल हवाई उड़ान से ही आवाजाही संभव है।
हवाई उड़ान से पिछले काफी समय से पांगी जाने के लिए तरस रहे घाटी के लोगों को चंद मिनटों में पांगी पहुंचकर काफी राहत मिली है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखकरसोग ! खाई में गिरने से बुजुर्ग की मौत।
अगला लेखचंबा जिला में 11 हजार से अधिक कामगारों व लाभार्थियों को मिला काम।