चम्बा जिला मुख्यालय में फंसे पांगी घाटी के लोगों को बस के माध्यम से भेजा पांगी।

0
1521
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! प्रदेश में कर्फ्यू के दौरान जिला मुख्यालय में फंसे पांगी घाटी के लोगों को बस के माध्यम से पांगी के लिए भेजा। बीते माह कर्फ्यू के दौरान घाटी के कुछ लोग जिला मुख्यालय में फंस गए थे। जो जनजातीय भवन बालू में रह रहे थे। रविवार को जिला प्रशासन ने घाटी के फंसे इन 27 लोगों को निगम की बस के माध्यम से इन्हें पांगी के लिए रवाना कर दिया गया। सभी को पहले कुल्लू तक पहुंचाया जाएगा जहां से पांगी घाटी के लिए टैक्सी के माध्यम से भेजा जाएगा। दो दिनों से बालू में फंसे लोगों को पांगी भेजने के लिए तैयारी की जा रही थी।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

रविवार को निगम की बस में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए उन्हें बस में बैठाया गया तथा पांगी के लिए रवाना किया गया। बस में चालक के साथ परिचालक को भी भेजा गया। इस मौके पर घाटी के लोगों ने जिला प्रशासन समेत भरमौर – पांगी विधायक जिया लाल कपूर समेत भाजपा जिलाध्यक्ष योग राज शर्मा का अभार जताया।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखरोहड़ू !अग्निकांड से प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना – सुरेश भारद्वाज ।
अगला लेखलॉक डाउन की स्थिति का फायदा उठा रहे नशे के कारोबारी।