रोहड़ू !अग्निकांड से प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना – सुरेश भारद्वाज ।

0
3405
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिक्षा विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज रोहड़ू मंडल की चिढ गांव तहसील के डुगयाणी चिलाडा गांव में हुए भीषण अग्निकांड में 80 वर्षीय वृद्ध की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया अग्निकांड से प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने स्थानीय प्रशासन को प्रभावित परिवारों को तुरंत सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों को तुरंत सहायता राशि के रूप में ₹5000 प्रति परिवार तथा मृतक के परिवार वालों को ₹10000 की राशि प्रदान की गई।

उन्होंने बताया कि इस अग्निकांड में बहुत से परिवार प्रभावित हुए हैं जिसमें 8 मकान पूरी तरह जलकर राख हो गए उन्होंने अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी को नुकसान का आकलन करे के लिए आदेश दिए उन्होंने कहा कि आकलन का विवरण जल्द सरकार किया जाए ताकि प्रभावितों को अधिक से अधिक सहायता प्रदान की जा सके। उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन की ओर से प्रभावितों को राशन कंबल तरपाल वह बर्तन आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है उन्होंने स्थानीय लोगों और दमकल विभाग द्वारा आग पर काबू पाने के लिए किए गए प्रयासों और उनकी सराहना की

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखडयूटी पर डटे जवानों को चाय नाश्ता देकर तर कर रही लघु उद्योग भारती !
अगला लेखचम्बा जिला मुख्यालय में फंसे पांगी घाटी के लोगों को बस के माध्यम से भेजा पांगी।