शिमला/सिरमौर ! देर रात एक व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई !

0
9822
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला/सिरमौर ! पिछले कल जहां हिमाचल के लिये राहत की खबर आई थी वहीं देर रात एक व्यक्ति की कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। बीते दिन जहां एक पॉजीटिव पाए गए व्यक्ति की रिपोर्ट नैगेटिव आई थी, वहीं अब जिला सिरमौर में एक ओर पॉजीटिव रिपोर्ट आई है। पावंटा साहिब के तारूवाला स्कूल क्वॉरंटाइन सेंटर से एक और जमाती पॉजिटिव पाया गया है। अहम बात यह है कि यही जमाती 7 अप्रैल की रिपोर्ट में नेगेटिव पाया गया था। बीती आधी रात को रिपोर्ट मिलने के बाद प्रशासन ने 57 वर्षीय संक्रमित को काठा अस्पताल बद्दी शिफ्ट कर दिया है। बीती रात ही एक सुखद खबर यह आई थी कि सिरमौर से मिला संक्रमित रिकवर हो गया है। इसी बीच नया मामला आने से सिरमौर को कोरोना मुक्त नहीं कहा जा सकता।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

हालांकि प्रशासन ने 34 जमातियों सहित 38 के सैंपल जांच के लिए भेजे थे। 36 की रिपोर्ट रात 8 बजे तक स्पष्ट हो गई थी, लेकिन 2 नमूनों की रिपोर्ट अटक गई थी। रिपोर्ट में देरी की वजह से भी आशंका जताई जा रही थी। प्रदेश में बीती रात एक साथ 7 मामले रिकवर हुए हैं। प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 16 हो गया था जो अब सिरमौर के नए नए मामले के बाद 17 हो गया है। डीसी डॉ आरके परूथी ने बताया कि तारूवाला स्कूल से पॉजीटिव आए व्यक्ति को शिफ्ट कर दिया है। उन्होंने बताया कि संक्रमित नालागढ़ का रहने वाला है और इसकी कांटेक्ट व ट्रेवल हिस्ट्री पहले ही उपलब्ध है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला । 23 अप्रेल 2020 के फल और सब्जियों के दाम ।
अगला लेखकरसोग ! लॉक डाउन के दौरान फायर ब्रिगेड कर्मियों की शहर को सेनिटाइज करने में अहम भूमिका !