शिमला ! सिंघा ने लगाए सरकार पर उनका सर्विलांस करने के आरोप, बोले जहां भी जाता हूं पुलिस पहले ही पहुंच जाती है !

0
861
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! ठियोग विधान सभा की समस्याओं को लेकर प्रतिनिधिमंडल के साथ पीडब्ल्यूडी ईएनसी कार्यालय पहुंचे विधायक राकेश सिंघा ने सरकार पर सर्विलांस करने के आरोप लगाएं और विधान सभा सचिव से भी पूछा है कि क्या उनको सर्विलांस पर रखा गया है। विधायक ने इसे दुर्भाग्य पूर्ण घटना करार दिया है और विधायक के लोकतांत्रिक अधिकार हनन करार दिया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

राकेश सिंघा ने कहा कि विधायक होने के नाते वे अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर ईएनसी से मिलने पहुंचे थे लेकिन उससे पहले ही पुलिस उनके कार्यालय में डेरा डाले हुईं थी।क्या सरकार उनकी निगरानी कर रही है अगर कर रही है तो इसके लिए हाई कोर्ट से अनुमति ली गईं है सिंघा ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं।
वहीं बीते रोज समर फेस्टीवल में अव्यवस्था के आलम पर जिला प्रशासन को दोषी ठहराया है और लापरवाही की घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ़ जॉच की सरकार से मांग की है और भविष्य के इस तरह की घटनाएं न हो इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ़ कारवाई की मांग की है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर ! 11 जून 2022 को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित !
अगला लेखचौपाल ! खेल खुद प्रतियोगिता के समापन समारोह में शिरकत की – सुरेश भारद्वाज।