चम्बा ! प्रथम जुलाई से खुलेंगे जिला के सभी धार्मिक संस्थान, पॉलिटेक्निकल कॉलेज और आईटीआई…. उपायुक्त !

0
648
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! उपायुक्त चम्बा डीसी राणा ने बताया कि 1 जुलाई से कोविड-19 की जारी बंदिशों में कमी की गई है जिसके तहत जिला में सभी धार्मिक संस्थान और पॉलिटेक्निकल कॉलेज व आईटीआई कोविड- 19 के तहत जारी प्रोटोकॉल के मुताबिक खुलेगे | उन्होंने बताया कि धार्मिक संस्थानों में धार्मिक पूजा अर्चना,अनुष्ठान व जगराता इत्यादि की पाबंदी रहेगी | उन्होंने यह भी कहा कि धार्मिक संस्थानों में अनावश्यक तौर पर स्थानों को ना छुएं | उपायुक्त ने बताया कि इंटर स्टेट बस सेवाएं 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलें गी |

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं की अनु पालना भी लोग सुनिश्चित बनाएं | उन्होंने कहा कि चूंकि संक्रमण से खतरा टला नहीं है लिहाजा लोग एहतियात बरतें | उपायुक्त ने लोगों से कोरोना सेंपलिंग व टीकाकरण के लिए के लिए स्वैच्छिक तौर पर आगे आने के लिए भी आह्वान किया |

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर ! जल जनित रोगों से बचने के लिए पानी उबाल कर पीएं !
अगला लेखबिलासपुर ! जिला में अब तक 221944 लोगों को लगाया जा चुका टीकाकरण !