जयसिंहपुर ! कर्णघट स्कूल ने घर-घर जाकर किताबे व स्कूल में मिलने वाले चावलों का वितरण किया !

0
2124
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

जयसिंहपुर वैश्विक महामारी (कोविड-19) के चलते लगे लॉकडाउन के कारण अब स्कूली छात्रों को घर बैठे व्हाट्सएप के माध्यम से पढ़ाई कर पा रहे हैं, बल्कि अपने सवालों का जवाब भी व्हाट्सएप के माध्यम से स्कूल के अध्यापको पूछ रहे हैं, इसी ही एक कड़ी में आज जयसिंहपुर उपमंडल के अंतर्गत पड़ते राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कर्णघट के अध्यापकों ने आज हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड के दिशा निर्देश अनुसार कर्णघट स्कूल मे पढ़ने वाले छात्रों को घर-घर जाकर के किताबे व स्कूल में मिलने वाले छात्रों को एम.डीम राशन के तौर चावलों का वितरण किया !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

कर्णघट स्कूल के अध्यापको ने हिमाचल सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार लॉकडाउन का तय समय ओर सोशल डिस्टेंस, किताबों के वितरण करने से पहले स्कूली छात्रों व अभिभावकों के हाथों को सैनिटाइजर करवा करके ही किताबों व एम.डीम राशन वितरण किया ! कर्णघट स्कूल के अध्यापकों ने स्कूली छात्रों ओर अभिभावकों को कोविड-19वैश्विक महामारी के बारे में भी जागरूक किया ! कर्णघट स्कूल के किताबों वह एम. डीम राशन को वितरण करने के लिए यह सभी अध्यापक मुख्य रूप से उपस्थित रहे! सुनील चंद, युवराज सिंह, भीम सिंह, माइकल मेहरा !

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबद्दी ! फार्मास्युटिकल कंपनी के तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज !
अगला लेखभरमौर ! 144 का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे।