सोलन । औद्योगिक क्षेत्रों के लिए समितियां गठित ।

0
4704
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सोलन ! जिला सोलन दण्डाधिकारी सोलन के.सी. चमन ने कोरोना वायरस के खतरे के दृष्टिगत जिला के बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ सहित अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर जारी आदेशों की अनुपालना के लिए दो समितियां गठित की हैं।
इस सम्बन्ध में आज आदेश जारी कर दिए गए हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

यह समितियां कफ्र्यू से छूट प्राप्त सभी उद्योगों का निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी। इस रिपोर्ट में निरीक्षण की गई औद्योगिक इकाई की विस्तृत जानकारी, उत्पाद की प्रकृति, तैयार किए जा रहे उत्पादों की प्रकृति, औद्योगिक परिसर की सैनिटाईजेशन स्थिति, कार्यरत कामगारों की कुल संख्या, परिसर में आने के समय कामगारों की थर्मल स्कैनिंग की जानकारी, सोशल डिस्टेन्सिग सहित प्रबन्धन द्वारा अपनाए गए ऐसे सभी एहतियाती उपायों की जानकारी होगी जो कामगारों एवं कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक हैं।

यदि किसी उद्योग प्रबन्धन द्वारा उक्त के सम्बन्ध में जारी आदेशों की अवहेलना पाई गई तो उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाही अमल में लाई जाएगी।

आदेशों के अनुसार बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ औद्योगिक क्षेत्र में निरीक्षण के लिए गठित समिति में उप निदेशक उद्योग बद्दी संजय कंवर अध्यक्ष, दवा नियन्त्रक बद्दी मनीष कुमार (मोबाईल नम्बर 94180-81270), कमल सिंह श्रम निरीक्षक बद्दी (मोबाईल नम्बर 94180-03683) तथा अमित ठाकुर श्रम निरीक्षक नालागढ़ (मोबाईल नम्बर 70185-14424) सदस्य होंगे।

जिला के अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में निरीक्षण के लिए गठित समिति में जिला उद्योग केन्द्र सोलन के प्रबन्धक नितिन गुप्ता अध्यक्ष (मोबाईल नम्बर 99681-97887), दवा नियन्त्रक सोलन पंकज (मोबाईल नम्बर 88949-16055) तथा खेमराज शर्मा श्रम निरीक्षक सोलन (मोबाईल नम्बर 98160-08296) सदस्य होंगे।
समितियिां अपने अधिकार क्षेत्र में अधिक से अधिक उद्योगों का निरीक्षण सुनिश्चित कर दैनिक आधार पर रिपोर्ट सांय 06.00 बजे तक जिला दण्डाधिकारी को प्रेषित करेंगी।
यह आदेश प्रथम अप्रैल, 2020 से प्रभावी हो गए हैं।

 

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखभरमौर ! हेल्थ चेकअप के लिए आयोजित किए जा रहे स्वास्थ्य शिविर।
अगला लेखशिमला । आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी सिस्टम को किया जाए सुदृढ़ – मुख्यमंत्री ।