चम्बा ! चम्बा में सामने आए दो नए कोरोना पॉजिटिव मामले , तीन हुए स्वस्थ।

0
3459
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चंबा ! चम्बा में मंगलवार को कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं। वही तीन कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं जिन्हें स्वास्थ्य विभाग छुट्टी देने की तैयारी कर रहा है। चम्बा में मौजूदा समय में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 38 हो गई है। नए मामले में एक व्यक्ति लाहल में कुछ दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने से हुआ है वही दूसरे नए मामले में एक किशोर गुजरात से अपने परिवार के साथ भरमौर के छतराड़ी पहुंचा था एतिहात के तौर पर किशोर के सैंपल जांच के लिए गए थे जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने किशोर को होम क्वारंटाइन किया था। दोनों का जल्द ही कोविड-19 अस्पताल में उपचार किया जाएगा ताकि उन्हें ठीक किया जा सके। स्वास्थ्य विभाग पूरे जिला में एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान भी चला रहा है ताकि कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके बीते 4 दिनों से चंबा जिला में लगातार कोरोना के नए मामले सामने आए हैं जिससे जिला प्रशासन समेत स्वास्थ्य विभाग को कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है जिला प्रशासन द्वारा पूरे क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने समेत लगातार मास्क पहने तथा एक दूसरे से 2 गज की दूरी बनाने के निर्देश दिए जा रहे हैं, ताकि कोई व्यक्ति कोरोना की चपेट में ना आए। उधर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी ने बताया कि चम्बा में कोरोना के 2 नए मामले सामने आए हैं तो वही तीन कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ भी हुए हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसुंदरनगर में देर रात कोरोना संक्रमण के दो मामले दर्ज किए गए।
अगला लेखजिला बिलासपुर मे 14 और नए कोरोना पॉजिटिव मामले !