भरमौर ! हेल्थ चेकअप के लिए आयोजित किए जा रहे स्वास्थ्य शिविर।

0
2829
फाइल चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में लोगों को लॉक डाउन व कर्फ्यू के दौरान आ रही स्वास्थ्य संबंधी मुश्किलों को मध्य नजर रखते हुए इन्हें दूर करने के लिए भरमौर प्रशासन द्वारा कर्फ्यू मे ढील के दौरान प्रात 11:00 बजे से 2:00 बजे तक हेल्थ चेकअप के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, स्वास्थ्य विभाग भरमौर द्वारा कर्फ्यू में ढील के दौरान स्वास्थ्य शिविर से लोगों की स्वास्थ्य की जांच हेतु 3 अप्रैल से 10 अप्रैल तक स्वास्थ्य शिविर शुरू किए जा रहे हैं, यह जानकारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पीपी सिंह ने भरमौर उपमंडल में कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण के उपायों के रोकथाम हेतु गठित उपमंडल स्तरीय समन्वय समिति की अध्यक्षता करने के उपरांत दी |

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने बताया कि भरमौर उपमंडल में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक व हेल्थ वर्कर लोगों को कर्फ्यू के दौरान विभिन्न रोगों के निदान व स्वास्थ्य जांच करेंगे | यह शिविर 3 अप्रैल को कुगती व हड़सर के स्वास्थ्य केंद्रों में, 4 अप्रैल को चोबिया व हटेड मे, 5 अप्रैल को शिर्डी वन विश्राम गृह व बड़ग्राम 6 अप्रैल को खणी, गरिमा, लाहल 7 अप्रैल को तुंदाह व ओैरा 8 को कुरेई और 9 अप्रैल को उलांसा तथा 10 अप्रैल को डल्ली व दियोल उप स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित किए जाएंगे |अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर ने खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर को निर्देश देते हुए कहा कि इस दौरान आयोजित किए जाने वाले स्वास्थ्य शिविरों में सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य जरूरी दिशा निर्देशों का भी पालन सुनिश्चित बनाया जाए|

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने थाना प्रभारी भरमौर को निर्देश देते हुए कहा कि बिना कर्फ्यू पास के कोई भी वाहन भरमौर उपमंडल की सीमा में प्रवेश ना करें भरमौर में केवल कर्फ्यू पास के प्राधिकृत वाहन ही प्रवेश करेंगे, अनाधिकृत तौर पर प्रवेश करने वाले वाहन चालाक व उसमें बैठे हुई सवारियों पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी इसकी कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित बनाने के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर ने कड़े निर्देश जारी किए हैं | इस दौरान समन्वय समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे |

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! संकट की इस घड़ी में कांग्रेस को नहीं करनी चाहिए राजनीतिक बयानबाजी – त्रिलोक जम्वाल !
अगला लेखसोलन । औद्योगिक क्षेत्रों के लिए समितियां गठित ।
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]