सैंज ! नेशनल पार्क के अंशकालीन कर्मचारियों ने विधायक के समक्ष रखी समस्याएं !

0
5334
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सैंज घाटी के दौरे पर आए विधायक सुरेंद्र शौरी से वीरबार को ग्रेट हिमालय नेशनल पार्क के अंशकालीन कर्मचारियों का एक प्रतिनिधि मंडल मिला! जिसमे अंशकालीन कर्मचारियों ने विधायक सुरेंद्र शौरी के समक्ष अपने दुखड़े को सुनाया है जिसमे अंशकालीन कर्मचारी महेंद्र सिंह,राम देइ,लाल सिंह,मोहर सिंह,हीरा देवी,सूरत राम,मोती राम,निमत राम,तुलसी राम,मीन राम ,यान चन्द आदि ने कहा है कि ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क डीविजन शमशी के अंतर्गत जीबा नाला व सैंज रेंज में तकरीबन चालीस लोग पिछले पंद्रह सोलह वर्षो से कार्य कर रहे है परंतु आगामी भविष्य हेतु सरकार व विभाग द्वारा कोई भी पॉलसी नही बनाई गई है !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

बिभाग पूरे महीने कार्य करवा कर के भी पन्द्रह से अठारह दिन ही हाजरी लगता है !जिससे परिबार का पालन पोषण करना भी मुश्किल हो जाता है उन्होंने कहा है कि इस प्रकार की व्यवस्था से हम सभी लोग बहुत परेशान है उन्होंने विधायक सुरेन्द शौरी से आग्रह किया है कि हम सभी अंशकालीन कर्मचारियों को दैनिक वेतनभोगियों की तरह हर माह पूरे दिनों की उपस्थिति के साथ पूरे माह का मुहैया करबया जाए!व आगामी भविष्य हेतु अंशकालीन कर्मचारियों से दैनिक वेतनभोगी ओर उसके बाद नियमित कर्मचारी बनाया जाए !

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखपिछले दिनों हुई बस दुर्घटना में काल का ग्रास बने यात्रियों की आत्मा की शांति के लिए की गई प्रार्थना।
अगला लेखमेडिकल कॉलेज चंबा के वार्ड व ओपीडी को किया गया सेनेटाइज।