पिछले दिनों हुई बस दुर्घटना में काल का ग्रास बने यात्रियों की आत्मा की शांति के लिए की गई प्रार्थना।

0
3588
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! चंबा वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव सुरेश कश्मीरी व उपाध्यक्ष ओमप्रकाश ने चंबा में होली के दिन बस दुर्घटना में काल का ग्रास बने यात्रियों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है तथा शोक जताया है। इसके अतिरिक्त अन्य घायलों के स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की। वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश व महासचिव सुरेश कश्मीरी ने कहा कि चंबा से पठानकोट के लिए घोषित एकमात्र राष्ट्रीय उच्च मार्ग की हालत काफी दयनीय है। इसे राष्ट्रीय उच्च मार्ग का दर्जा मिले कई वर्ष बीत चुके हैं लेकिन बावजूद इसके इसमें सुधार नहीं हो पाया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

पर्याप्त स्टाफ न होने के कारण लोगों को दिक्कतें पेश आ रही हैं। मार्ग पर आज भी क्रैश बैरियर और पैराफिट की दरकार है। जिसके कारण आए दिन वाहन सड़क से नीचे लुढ़क रहे हैं। यदि समय रहते इस को लेकर उचित कदम न उठाया गया तो भविष्य में और भी हादसे पेश आएंगे। वहीं जिला चंबा की सड़कों पर दौड़ रही निगम की बसों की हालत भी काफी खस्ता है। कई वर्षों से बसें सड़कों पर दौड़ रही हैं जिससे वह अब बीच रास्ते ही खराब होने लगी है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! निजी बसों में भी किया जा रहा सैनिटाइजर का इस्तेमाल।
अगला लेखसैंज ! नेशनल पार्क के अंशकालीन कर्मचारियों ने विधायक के समक्ष रखी समस्याएं !