सुन्नी ! प्रतिभाओं को निखारने में प्रोत्साहन का विशेष महत्व – योगेश्वरी वर्मा !

0
6360
छात्रा स्वाति चौहान 638/700
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सुन्नी ! गांव के छोटे छोटे क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थियों में आपार प्रतिभाएं छुपी होती है जिनको निखारने की जरुरत होती है ! सही दिशा मिल जाये तो बिद्यार्थी वो सब कर लेते है जो हमने कभी सोचा नहीं होता है ! इन प्रतिभाओं को निखारने में प्रोत्साहन का विशेष महत्व रहता है ! राघव पब्लिक स्कूल घैणी की प्रधानाचार्या का हमेशा प्रयास रहता है क़ि राघव पुब्लिक स्कूल में सभी छात्रों को प्रोत्साहित कर उनमे छुपी प्रतिभाओं को विद्यार्थियों के सामने लाया जा सके ! दसवीं कक्षा के परिणाम में राघव पब्लिक स्कूल की एक छात्रा स्वाति चौहान ने 638/700 अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है ! प्रधानाचार्या योगेश्वरी वर्मा ने बताया की स्कूल के कई अन्य छात्र भी फर्स्ट पोजीशन से पास हुए है उन्होंने अभिभावकों और विद्यार्थियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए वधाई दी और उम्मीद जताई की राघव पुब्लिक स्कूल के प्रतिभाशाली विद्यार्थी भविष्य में और अधिक मेहनत, लगन और प्रयास कर अपने स्कूल का ही नहीं बल्कि प्रदेश का नाम रोशन करेंगे !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखलाहौल! सीमा सडक सगंठन ने बढाई मजदूरों की दिहाडी ।
अगला लेखचम्बा । कूंर के युवक की रिर्पोट कोरोना संक्रमित ।