शिमला ! लोकसभा चुनाव न लड़ने के प्रतिभा सिंह के नरम पड़े तेवर, बोली हाई कमान के पाले में गेंद,जल्द होगी प्रत्याशियों की घोषणा !

0
675
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला , 28 मार्च [ विशाल सूद ] ! चंडीगढ़ में हुई कांग्रेस कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक के बाद शिमला लौटी प्रतिभा सिंह के चुनाव न लड़ने के तल्ख तेवर नरम होते नजर आ रहे हैं। प्रतिभा सिंह ने कहा है कि उन्होंने हाई कमान के समक्ष अपना पक्ष रखा है अब गेंद हाई कमान के पाले में हैं। प्रतिभा ने कहा है कि कांग्रेस चुनाव में मजबूत प्रत्याशी उतारेगी और जीत हासिल करेगी। प्रतिभा ने बीजेपी के द्वारा मंडी से टिकट देने पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता भी हैरान है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

प्रतिभा सिंह ने कहा कि कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक में लोकसभा चुनाव के साथ उपचुनाव में टिक को लेकर चर्चा हुई है। हाई कमान आगे का फैसला लेगा। उनके सामने चुनाव लडने को लेकर कुछ समस्याएं थी इस बात को हाई कमान के सामने रखा गया है। मुख्यमंत्री ने भी आश्वासन दिया है कि हम मिल कर हर क्षेत्रों का दौरा करेंगे लोगों की समस्या को दूर करने का काम किया है।

आपदा में लोगों को राहत के साथ ही ओपीएस, महिलाओं को 1500, दूध के दाम बढ़ाने का काम किया है। इन सभी चीजों को लेकर कांग्रेस चुनाव के मैदान में जायेगी। सरकार ने वायदा किया है कि मिलजुल कर चुनाव लडा जाएगा। उन्होंने कहा कि 6 अप्रैल को दिल्ली में हाई कमान के साथ बैठक होगी जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। वन्ही कंगना के मंडी से चुनाव मैदान में उतारने को लेकर प्रतिभा ने कहा कि इससे सभी को हैरानी है। बीजेपी के कार्यकर्ता इससे हैरान हैं। कांग्रेस सशक्त उम्मीदवार को मैदान में उतरेगी। कांग्रेस एक हफ्ते में टिकटों की घोषणा कर लेगी। ऐसे लोगों को ही टिकट दिया जाएगा जो सक्रिय हो लोगों में पहचान हो। प्रतिभा ने कहा कि अब सरकार को मजबूत करने का प्रयास करेगी।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर ! लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने बढ़ाई सक्रियता, अनुसूचित जाति मोर्चा की मंडल स्तरीय बैठक की आयोजित !
अगला लेखशिमला ! कालका–शिमला फोरलेन से प्रभावित पंचायतो के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से की कार्य में अनियमितताएं बरतने की शिकायत !