मंडी ! महान सेनानायक ही नहीं कुशल प्रशासक भी थे जनरल ज़ोरावर सिंह !

0
264
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

मंडी , 13 अप्रैल ! सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के अमृत महोत्सव सभागार में इतिहास विभाग द्वारा जनरल जोरावर सिंह की 237वीं जयंती पर जयंती समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

कार्यक्रम में आचार्य देव दत्त शर्मा कुलपति सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी मुख्यतिथि के रूप में रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य अनुपमा सिंह प्रति कुलपति एवं अधिष्ठाता अकादमिक मामले ने की।रूपेश्वरी शर्मा वरिष्ठ साहित्यकार बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम के शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर व जनरल जोरावर सिंह के चित्र के सम्मुख माल्यार्पण कर किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा इतिहास विभाग द्वारा प्रकाशित वार्षिक प्रतिवेदन ‘देव प्रभा’ का विमोचन किया गया। मुख्य अतिथि आचार्य देव दत्त शर्मा ने इस अवसर पर इतिहास विभाग द्वारा किये कार्यक्रमों की प्रसंशा की व समस्त टीम को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर उन्होंने जनरल ज़ोरावर सिंह को नमन करते हुए कहा कि भारतीय इतिहास में जनरल जोरावर सिंह को एक दूरदर्शी सेनानायक,महान योद्धा,कुशल प्रशासक व महान दूरदृष्टा के रूप में जाना जाता है। जनरल जोरावर सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से हमें प्ररेणा लेनी चाहिए।

 

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखधर्मशाला ! विधायक सुधीर शर्मा के आवासीय परिसर में आधा घंटा उड़ा संदिग्ध ड्रोन !
अगला लेखमंडी ! हिमाचल दिवस मंडी में आयोजन की तैयारियों को लेकर प्रशासन की तेज कवायद !