सोलन ! नेशनल स्टाइल कबड्डी का 25 जनवरी को होगा मंधाला में आगाज ! 

0
129
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सोलन , [ बद्दी ] 20 जनवरी [ पंकज गोल्डी !  दुर्गा स्पोर्ट्स क्लब मंधाला द्वारा 7वें नेशनल स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह कबड्डी प्रतियोगिता उत्तर भारत की प्रमुख प्रतियोगिता में आती है जिसमें पूरे देश की नामी टीमें भाग लेती हैं। दो दिवसीय प्रतियोगिता का आगाज 25 जनवरी को होगा तो समापन 26 जनवरी को होगा।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

क्लब के अध्यक्ष सुनील शर्मा, प्रवीण मैहता, स्वर्ण सिंह ने बताया कि इस बार के टूर्नामेंट में लडके व लडकियों के लिए कबड्डी प्रतियोगिता रखी गई है जिसमें दोनो के लिए 1-1 लाख रुपये इनाम विजेता टीमों को मिलेगा वहीं उप विजेताओं को 71 -71 हजार रुपये इनाम स्वरुप दिया जाएगा। सुनील शर्मा ने बताया कि इस बार के कबड्डी महाकुंभ में लड़कियों (ओपन) की टीमों में प्रमुख तौर पर साई हॉस्टल बिलासपुर, धर्मशाला, सीआईएसएफ, नेवी, राजस्थान पुलिस, मध्य प्रदेश, पंजाब पुलिस , हरियाणा पुलिस आदि टीमें शामिल है। वहीं लडकों के ओपन में 25 टीमें शिरकत कर रही हैं।

वहीं लडकों की 65 किलोग्राम भार में प्रमुख टीमों में साईं हॉस्टल बिलासपुर, हरियाणा,हिमाचल, महाराष्ट्र, पंजाब व दिल्ली की टीमें शिरकत करेंगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ पंचायत प्रधान मंधाला लता ठाकुर करेंगी। वहीं समापन समारोह की अध्यक्षता मुख्य संसदीय सचिव व दून के विधायक रामकुमार चौधरी करेंगे। दुर्गा स्पोर्ट्स क्लब की टीमें हर जगह जाकर टीमों को आमंत्रित कर रही है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसोलन ! पेयजल समस्या पर रुचि के निदेशक ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से की बैठक !
अगला लेखशिमला ! बागवानों के हितों को ध्यान में रखते नवोन्मेषी कदम उठा रही है प्रदेश सरकारः बागवानी मंत्री !