शिमला ! मतगणना के लिए तैनात शिमला ज़िला के कर्मचारियों की हुईं पहली रिहर्सल !

0
239
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला , 03 दिसंबर [ विशाल सूद ] ! हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को हुई वोटिंग के बाद 8 दिसम्बर को नतीजे आएंगे। शिमला जिले की आठ विधानसभा सीटों की मतगणना सही व शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए पर्याप्त बंदोबस्त किए जा रहे हैं। मतगणना को लेकर ज़िला के सभी विधान क्षेत्रों के केन्द्र में आज कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई। बर्फबारी से निपटने के लिए संबंधित विभागों को जरुरी दिशा निर्देश दिए गए हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य नेगी ने बताया कि मतगणना के लिए तैनात कर्मचारियों को ईवीएम पर ट्रेनिंग दी जा रही हैं ताकि मतगणना के दिन किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। जिला में 380 कर्मचारियों की ड्यूटी मतगणना में लगाई गई हैं। 20 प्रतिशत कर्मचारी को रिजर्व रखा गया है। सभी मतगणना केंद्रों पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा रहेगी। मौसम खराब होने की स्थिति में अगर बर्फबारी होती है तो उससे निपटने के लिए सभी विभागों को इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।सभी केंद्रों पर जनरेटर की व्यवस्था होगी ताकि बिजली न होने पर भी मतगणना में रूकावट पैदा न हो।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! इआरपी सिस्टम की लाचारी छात्रों पर भारी, खराब रिजल्ट के बाद नहीं थम रहा बवाल !
अगला लेखबिलासपुर ! आठ तारीख को चुनाव परिणाम आने वाले हैं और भाजपा मिशन रिपीट करने वाली है … जयराम ठाकुर !