हिमाचल सरकार ने जनजातीय जिले किन्नौर में अलर्ट जारी किया है !

0
2697
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

रिकॉन्गपिओ ! उत्तराखण्ड में के चमौली जिले में जलप्रलय के बाद अब हिमाचल सरकार ने जनजातीय जिले किन्नौर में अलर्ट जारी किया है ! सरकार के अलर्ट के बाद किन्नौर प्रशासन ने भी सतलुज बेसिन पर बने हाईड्रो पावर प्रोजेक्ट्स और निर्माणाधीन परियोजनाओं के प्रबंधन को सतर्क रहने के लिए कहा है ! साथ ही नदी-नालों के जल स्तर पर नजर रखने के आदेश दिए गए हैं !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

गौरतलब है कि किन्नौर में सतजुल नदी में वर्ष 2000 और 2005 में भयंकर जलप्रलय आया था ! साल 2000 में हुई सतलुज त्रासदी में 56 लोगों की जान गई थी ! वहीं, सतलुज नदी पर बने डेढ़ दर्जन पुल बह गए थे ! इसी प्रकार साल 2005 की त्रासदी में भी किन्नौर जिले में करोडों की निजी और सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचा था ! अभी मौजूदा समय में सतलुज नदी पर नाथपा झाखडी की एक बिजली परियोजना चल रही है ! करच्छम-वागतू नामक इस परियोजना में एक हजार मेगावाट बिजली उत्पादन होता है ! 750 मेगावाट की शौगटोंग-करच्छम परियोजना निमार्णधीन है ! इसी प्रकार और भी कई छोटी परियोजनाएं निर्माणधीन है !

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! कार्यालय में बाबू बने फीटर, सर्दियों में पानी की किल्लत शुरू !
अगला लेखशिमला !बजट सत्र के आयोजन को लेकर विधान सभा सचिवालय सजग, तैयारियां जोरों पर ‍- विपिन परमार !