सोलन ! धूमधाम से रिलीज हुआ संजीव बस्सी का 12 पंजाबी गीत ब्लैकिया !

0
462
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सोलन , [ बद्दी ] , 23 अक्टूबर [ पंकज गोल्डी ] ! बी.बी.एन. के मशहूर गायक एवं पत्रकार संजीव बस्सी का 12 वा पंजाबी गीत ब्लैकिया धूमधाम से रिलीज हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत बरोटीवाला के उपप्रधान हितेंद्र शर्मा एवं ई.एस. आई. से सेवानिव़त उपनिदेशक देवव्रत यादव ने किया व विशेष अतिथि के रूप में मैनेजर सर्वोतम केयर श्याम चंदेल उपस्थित हुए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कला हर एक व्यक्ति में होती है परन्तु उसे बाहर कोई-2 निकालता है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

जिसका जीता जागता उदाहरण हमारे पत्रकार भाई संजीव बस्सी है जिन्होंने पिछले दो साल में 12 पंजाबी गीत स्वयं लिखे व गाए है। उनके हरेक गीत को लाखों में व्यूअर्स मिले । उन्होंने कहा कि छुपी हुई प्रतिभाओं को अवश्य बाहर लाना चाहिए। वहीं गायक संजीव बस्सी ने कहा कि यह उनका लगातार 12वां गीत है जो कि एक स्थानीय पहलवान के जीवन पर लिखा है। जो कुश्ती में हिमाचल केसरी का खिताब अपने नाम कर चुका है परन्तु सरकार की तरफ से कोई सहायता न मिलने के चलते उसे ऐसा कार्य करना पड़ा जो वो नहीं करना चाहता था।

इससे पहले कलयुग, शक वाला कीड़ा, मन समझा ले बंदेया, वाहेगुरु माफ करो, यारां द ग्रुप, तिरंगा, पैग पैग , व घर-घर तिरंगा आदि गीत मार्केट में आ चुके जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया है। वीडियो में लोकल युवाओं व बर्जूगों को मौका दिया गया है जिनमें मुख्य रूप से हंसराज भारद्वाज , रिटायर्ड उपनिदेशक देवव्रत यादव, समाजसेवी जितेंद्र राणा, मुकेश सैणी, नरेश जैक्सी, पुलिस के किरदार में दीपक, अमित बस्सी, अजय, जसविंदर ठाकुर व आदित्य चड्डा के अलावा ने अपने किरदार निभाए हैं।

वह गीत को म्यूजिक तरुण वीट रोपड, एडिटिंग अरश डी.एस.जे व लवली पीटर , बीडीओ ग्राफी मुमेंट फिल्ममेकर, मेक अप मुकेश व अंजली ने दिया। मुख्य मेल किरदार मे स्वयं राजीव बस्सी व फीमेल किरदार में मॉडल सोनाली व रिया दिखाई दी। इस मौके पर डॉक्टर लविका सूद, वन विभाग से बंटी कश्यप, हंसराज भारद्वाज, विक्रम ठाकुर, महिंद्र सैणी, मनोज कुमार, हरीश बेदी, वि कुमार, बंटी शर्मा, समेत अनेक लोग उपस्थित थे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर ! डीसी व एसपी बिलासपुर ने पंजाब के साथ लगती सीमावर्ती क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण !
अगला लेखचम्बा ! पूर्व विधायक सुरेंद्र भारद्वाज की टिकट कटने पर कांग्रेस कार्यकर्ता काफी निराश !