चम्बा ! आर्युविज्ञान महाविद्यालय में अध्यापक दिवस के उपलक्ष्य पर किया गया पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन !

0
165
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा , 05 सितम्बर ! पण्डित जवाहरलाल नेहरू आर्युविज्ञान महाविद्यालय व अस्प्ताल चम्बा के सभागार में अध्यापक दिवस के उपलब्ध पर एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर पण्डित जवाहरलाल नेहरू आर्युविज्ञान महाविद्यालय व अस्प्ताल चम्बा के कार्यकारी प्राचार्य डॉ पंकज गुप्ता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में एमबीबीएस प्रशिक्षु बेच 2020 के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत में ऑर्गनाइजर सेकेट्री डॉ प्रदीप सिंह ने मुख्यतिथि डॉ पंकज गुप्ता को पुष्प गुच्छे देकर उनका स्वागत किया।

इस मौके पर पण्डित जवाहरलाल नेहरू आर्युविज्ञान महाविद्यालय व अस्प्ताल चम्बा के कार्यकारी प्राचार्य ने अपने सम्बोधन में अध्यापक दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी और कहा कि गुरु का जो स्थान होता है वो माता पिता और भगवान से भी ऊपर होता है।

गुरु के बिना शिष्य और शिष्य के बिना गुरु अधूरा होता है। एक गुरु की सही तरीके से राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाता है।

इस मौके पर प्रथम प्रोफ सर्वश्रेष्ठ अध्यापक का खिताब डॉ डेजी, दूसरा डॉ अदिति, तीसरा डॉ हरिंदर और चौथा डॉ सुनील दिया गया।

इस मौके पर डॉ विनोद, डॉ दिलबाग सिंह, डॉ राज कुमार सूर्या, डॉ अंकुश, डॉ आदित्य, एमएस डॉ देवेंद्र, डॉ रंजन कत्याल, डॉ सुरेंद्र पाल, डॉ श्रीधर रॉव, डॉ जावेद मुल्ला, डॉ पूजा, डॉ सलोनी सूद, डॉ रजनी थापर, डॉ रितु रावत, डॉ आशीष, डॉ सरोज नेगी, डॉ सुमिता, डॉ नीरज शर्मा, डॉ अरुण नेगी, डॉ मनोज रावत, डॉ मनेंद्र राणा, डॉ मनीष,डॉ रजनीत कौर, डॉ रणदीप मान, वेदिका सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! एक टिप्पर और बोलेरों गाड़ी में हुई जोरदार टक्कर !
अगला लेखशिमला ! केजरीवाल और मनीष ससोदिया ने आबकारी नीति से लूटी दिल्ली- गणेश दत्त !