शिमला ! कॉर्पोरेट सेक्टर सेवानिवृत्त कर्मचारी यूनियन ने प्रदेश सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा !

0
276
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! कॉर्पोरेट सेक्टर सेवानिवृत्त कर्मचारी यूनियन ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।मंगलवार को
कॉर्पोरेट सेक्टर सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर पेंशन बहाली की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में पहुंचे कर्मचारियों ने कहा कि वह अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। अब हमारे सब्र का बांध टूट चुका है। यूनियन कई दफा मंत्रियों और मुख्यमंत्री से मिल चुकी है, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। सरकार द्वारा अनदेखी करने के कारण आज सड़कों पर उतरना पड़ रहा है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

यूनियन अध्यक्ष कमलेश ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है। अगर इस प्रदर्शन से सरकार की नींद नहीं खुली तो कर्मचारियों द्वारा आगामी विधानसभा में सरकार का घेराव किया जाएगा। फिर भी सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया तो वोट के जरिए चोट की जाएगी।
अब सीधा फार्मूला सरकार के सामने रखा जाएगा ‘नो पेंशन नो वोट’। कहा कि प्रदेश सरकार अगर वर्ष 1999 की पेंशन को बहाल नहीं करती तो केंद्रीय मंत्री और प्रधानमंत्री तक अपनी मांग रखी जाएगी। अब कर्मचारी पीछे हटने वाले नहीं ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! चमेरा पावर स्टेशन-I, खैरी द्वारा नि:शुल्क कोविड टीकाकरण अभियान !
अगला लेखचम्बा ! उज्ज्वल भारत -उज्ज्वल भविष्य थीम के तहत चुवाडी में मनाया गया बिजली महोत्सव !