लाहौल ! कोकसर मे ही रोके जाएं बाहरी मालवाहक वाहन !

0
2481
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

लाहौल ! किसानों की माँग के अनुसार लाहौल स्पिति में मालवाहक वाहन भेजे जाने चाहिये यह मांग लाहौल की विभिन्न पंचायतों ने प्रशासन से उठाई है । किसानों ने सरकार व प्रशासन से अनुरोध किया है कि जनजातीय जिला लाहौल घाटी मे मटर और गोभी के लिए बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनो को कोकसर मे ही रोका जाए। कोरोना संक्रमण के खतरे से निपटने के लिए लाहौल स्पीति जिला परिषद और पंचायतों ने प्रशासन से यह मांग की है। किसानों के प्रतिनिधियों ने कहा है कि उन की ज़रूरत के अनुसार ही कोकसर से वाहनो को घाटी मे प्रवेश की इजाजत दी जाए। दरअसल इन दिनों घाटी मे मटर और गोभी की फसल तैयार है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

घाटी मे सैंकडों की तादाद से बाहरी राज्यों से मालवाहक वाहन पहुंच रहे है। मटर और गोभी के लिए गावं- गांव में इन वाहनो का जमावडा लगा हुआ है। इन वाहनो को कई बार दो से तीन घंटे तक अपनी बारी का इंतजार करना पड रहा है! इस दौरान इन वाहन चालको के स्थानीय लोगों के सम्पर्क मे आने का खतरा बना हुआ है! ऐसे रमेश रूआलवा और संघ के अध्यक्ष सतप्रकाश ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जिला में ट्रकों को आवाजाही को प्रशासन नियंत्रित करे ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखलाहौल ! छतडू में मिला बेहोश युवक, किया रेस्क्यू !
अगला लेखभरमौर ! कूंर के प्रवीण कुमार की माता शेरावालिए एलबम का विमोचन ।