शिमला ! एसजेपीएनएल नगर निगम के संबंधित अधिकारियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक ली !

0
1140
फाइल चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज एसजेपीएनएल नगर निगम के संबंधित अधिकारियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक ली और शिमला शहर में जल प्रबंधन को लेकर जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं। इस संबंध में डेली रिपोर्ट मंत्री को दी जाएगी।
प्रयास किए जा रहे हैं कि शिमला को आने वाली पानी की स्कीम में अतिरिक्त पानी की व्यवस्था की जाए। इसके लिए एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं।
शिमला शहर में पानी के डिस्ट्रीब्यूशन की डेली रिपोर्ट मंत्री कार्यालय को भेजी जाएगी। भारद्वाज ने कहा कि प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि टेंकर की व्यापक व्यवस्था की जाए और जहां भी आवश्यकता हो पानी पहुंचाया जाए।
भारद्वाज ने कहा कि स्त्रोत में गर्मी के कारण पानी कम हो गया है । गुम्मा में पानी की कमी को पूरा करने के लिए अतिरिक्त पानी की व्यवस्था की जा रही है। भारद्वाज ने कहा कि वितरण में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला शहर में विकराल रूप लेती पेयजल समस्या पर गम्भीर चिंता व्यक्त करती है – नागरिक सभा !
अगला लेखशिमला ! भाजपा की तानाशाही नीतियों व जांच एजेंसियों के दुरुपयोग करने की कड़ी आलोचना की – प्रतिभा सिंह !