सुंदरनगर ! कृषि विज्ञान केन्द्र सुंदरनगर में किया गया किसान मेले का आयोजन !

0
288
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सुंदरनगर ! स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव पर किसान भागीदारी -प्राथमिकता हमारी अभियान के अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र सुंदरनगर में उतर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र पटियाला (संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार)के सौजन्य से किसान मेला आयोजित किया गया।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इस अवसर पर प्रदेश की विख्यात संस्था माण्डव्य कला मंच, मंडी के लोक कलाकारों ने लोक संस्कृति पर आधारित रंगारंग कार्यक्रमों से किसानों का भरपूर मनोरंजन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की लड़ी में लोक गीतों के अतिरिक्त मंडी जनपद का प्रधान लोक नृत्य लुड्डी ने समा बांध कर खूब वाह -वाही लूटी।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंचीय संचालन संस्कृतिकर्मी कुलदीप गुलेरिया ने किया।लोक कलाकार दुर्गा, रजनी , राजेश,हरिचरण, काजल, संगीता, प्रिया, आयुष,पंकज, रचना और ललिता कुमारी ने अपनी कला का जादू बिखेरा।

लोक बादक बीरी सिंह-ढोलक, बांसुरी -भीष्म, हारमोनियम-पवन और नगाड़ा पर राजू ने अपने जौहर दिखाए।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! एचआरटीसी बस से अचानक उठने लगा धुंआ !
अगला लेखलाहौल ! आत्मा परियोजना केलांग के सहयोग से किया गया किसान मेले का आयोजन !